लाइफ लाइन डेंटल केयर एंड इम्प्लांट सेंटर के द्वारा निःशुल्क डेंटल चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन, सैकड़ों लोगों का किया गया जांच
गया : जिले के आमस प्रखंड में आज रविवार को लाइफ लाइन डेंटल केयर एंड इम्प्लांट सेंटर के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के कोरमथू गांव में स्थित उर्दू प्राइमरी स्कूल में निःशुल्क डेंटल चेक अप कैम्प का आयोजन किया गया। जिसके सैकड़ों लोगों ने अपना जांच कराया।
इलाज कर रहे डॉ. शाकेब खान अफरीदी एवं डॉ. रफ़त सुल्ताना ने बताया कि लगभग एक सौ रोगियों के दाँत की जाँच करने के बाद सभी लोगों को मुफ्त दवाएं दी गईं और एक्स रे भी किया गया।
डॉ. शाकेब खान अफरीदी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में दाँत को लेकर अभी भी पूरी जानकारी नहीं है। इसी कारण कैम्प का आयोजन किया गया ताकि लोगों को दाँत की बीमारी एवं इलाज के प्रति जागरूक किया जा सके।
कैम्प में उपस्थित कोरमथू, श्याम नगर नीमा, बैदा, नदियावां, बेलबीघा, रमुआचक, अलहुआचक, मोहनडीह,लछना और सुपाई आदि गाँव के फिराज अहमद, सुरेश यादव, अरविन्द पासवान, आशु दास और शाहिदा खातून आदि ने ख़ुशी प्रकट करते हुए बताया कि कैम्प में दाँतों से संबंधित कई रोगों की जानकारी, जाँच, मुफ्त दवा, एक्स रे और उससे बचाव के तरीके भी बताए गए।
इस अवसर पर पूर्व मुखिया खुर्शीद अहमद, मो बदरुद्दीन, मुंशी नईमुद्दीन, मोख्तार अहमद, जब्बार अहमद, फ़ैयाज़ अहमद और मो ग्यास आदि उपस्थित थे।
इन सभी ने संस्था द्वारा कैम्प के आयोजन कर लोगों की मुफ्त जांच और दवा वितरण पर ख़ुशी व्यक्त किया।
गया से धनंजय कुमार
Aug 13 2023, 20:23