चाणक्य आईएएस अकादमी के बीपीएससी में सफल अभ्यर्थियों का सम्मान-समारोह का हुआ आयोजन, शीर्ष रैंक से की सफलता हासिल
गया। शहर के बिसार तालाब के समीप स्थित चाणक्य आईएएस अकादमी में बीपीएससी परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का सम्मान-समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सम्मान-समारोह कार्यक्रम में 64वीं, 65वीं और 66वीं बीपीएससी परीक्षा में चाणक्य आईएएस अकादमी के अभ्यर्थियों ने शीर्ष रैंक से सफलता हासिल किया है।
जिसको लेकर संस्था ने सफल अभ्यर्थियों को प्रशस्ति पत्र और माला पहनाकर स्वागत किया। सफलता हासिल करने वाले में अनीशा राणा, कामिनी कौशल, मधु कुमारी, पंकज कुमार, आनंद कुमार है जिन्होंने बीपीएससी परीक्षा में कड़ी मेहनत के बदौलत उत्कृष्ट रैंक हासिल कर संस्था के साथ अपने परिवार का नाम रोशन किया। चाणक्य आईएएस अकादमी के रीजनल हेड डॉक्टर कृष्णा सिंह ने सफलता हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को सम्मानित करते हुए कहा कि सिविल सेवा परीक्षा अभ्यर्थियों से काफी कड़ी मेहनत और लगन मांगती है.
अगर आप धैर्य पूर्वक अपने मार्ग पर चलते रहे तो निश्चित ही आपके जीत तय है। इस मौके पर सफलता हासिल करने वाले अभ्यर्थियों ने चाणक्य आईएएस अकादमी के छात्र-छात्राओं को सफल होने के कई तरह के टिप्स बताएं और किस तरह से बीपीएससी और यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते है, इसकी भी जानकारी साझा दी। मौके पर सम्मान-समारोह समारोह कार्यक्रम में ऋषभ सिन्हा, राजीव प्रकाश समेत कई लोग संस्था के छात्र एवं छात्राओं उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार
Aug 13 2023, 18:21