/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png StreetBuzz ई विधावाहिनी पर हाजिरी नहीं बनाने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई : डीसी dhanbad
ई विधावाहिनी पर हाजिरी नहीं बनाने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई : डीसी

धनबाद : डीसी वरुण रंजन नेव गुरुवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि शिक्षा अधिकारी ई विद्या वाहिनी पर छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। ई वाहिनी पोर्टल पर हाजिरी नहीं बनाने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

समय-समय पर जिला से विद्यालयों में औचक निरीक्षण के लिए टीम जाएगी। जांच करेगी कि शिक्षक विद्यालय में मौजूद हैं या नहीं। जांच के क्रम में बिना छुट्टी लिए अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। जिले में 137 स्कूलों का विलय हुआ है। विलय के बाद खाली 137 भवनों में 56 भवन प्रयोग के लायक है। डीसी ने प्रयोग लायक भवन में भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्र शिफ्ट करने की बात कही।

छात्रों का जाति प्रमाण पत्र बनाने में नहीं बरतें कोताही

डीसी ने छात्रों के जाति प्रमाण पत्र के लिए प्रखंड वार स्कूलों में नामांकित बच्चों, जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्राप्त आवेदन व निष्पादन की जानकारी प्राप्त की। समीक्षा के दौरान डीसी ने कहा कि वैसे प्रखंड जहां ज्यादा संख्या में आवेदन लंबित हैं, उनका जल्द निष्पादन किया जाए। शत प्रतिशत विद्यार्थियों की सूची पोर्टल पर इंट्री का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। अगस्त माह तक सभी योग्य विद्यार्थियों की सूची को ऑनलाइन इंट्री करने का लक्ष्य निर्धारित कर छात्रवृत्ति से आच्छादित करने का निर्देश दिया।

सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराएं

उन्होंने जिले के सभी स्कूलों में टैप वाटर कनेक्शन, शौचालय, बिजली, विद्यालय किट की उपलब्धता की स्थिति की जानकारी लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को जल्द सभी व्यवस्था मुहैया कराने का सख्त निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, डीईओ भूतनाथ रजवार समेत विभिन्न बीईईओ मौजूद थे।

इन योजनाओं की समीक्षा

डीसी ने बैंक खाता खोलने की स्थिति, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, ई विद्या वाहिनी में शिक्षक छात्र की उपस्थिति, भवन निर्माण एवं मरम्मत, सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन, उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन, किचन गार्डन, पोषण वाटिका, विद्यालयों का विलय समेत अभी तक हुई प्रगति आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। प्रखंड वार विभिन्न स्कूलों की स्थिति, छात्रों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, जिला अंतर्गत विभिन्न मॉडल स्कूल की स्थिति, छात्रों के जाति प्रमाण पत्र बनाने, छात्रवृत्ति समेत अन्य योजनाओं की जानकारी ली।

डीएसई ने भी बीईईओ संग की समीक्षा बैठक

डीसी की समीक्षा बैठक में मिले निर्देश के बाद डीएसई सह डीईओ भूतनाथ रजवार ने सभी बीईईओ के साथ समीक्षा बैठक की। डीसी से मिले निर्देश को धरातल पर उतारने का आदेश दिया। सभी बीईईओ से कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बर्दास्त की जाएगी।

फर्जी अलॉटमेन्ट लेटर के सहारे एमबीबीएस में ली गई एडमीशन,पकड़े जाने पर नामांकन हुआ रद्द,मामला धनबाद के एसएनएमएमसीएच का


धनबाद: फर्जी अलॉटमेंट लेटर के सहारे एसएनएमएमसीएच में एमबीबीएस में नामांकन लेने का मामला सामने आया है। देवघर की जसीडीह निवासी एक छात्रा पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगा है। इसका खुलासा ऑनलाइन इंट्री में हुआ। इसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने तत्काल कार्रवाई कर उस छात्रा का नामांकन रद्द कर दिया। उस छात्रा के खिलाफ सरायढेला थाने में लिखित आवेदन दिया गया, लेकिन पुलिस ने आवेदन अभी नहीं लिया है। 

मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के अनुसार छात्रा ने स्टेट कोटे से एमबीबीएस में अपना नामांकन कराया। वह सोमवार को एसएनएमएमसीएच आई। यहां उसके सारे कागजात जमा लिए गए। इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। छात्रा के नामांकन की फाइल भी बन गई।

जेसीईसीईबी के साइट पर ऑनलाइन एंट्री नही है

नामांकन के बाद झारखंड कंबाइंड इंट्रेंस कंपीटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (जेसीईसीईबी) साइट पर नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन इंट्री की जाती है, जिसमें छात्रा की इंट्री नहीं हो पाई। इंट्री में एरर बताने लगा। इसके बाद अधिकारियों ने छात्रा के कागजात की जांच की। जांच में पता चला कि उसने फर्जी अलॉटमेंट लेटर पर नामांकन कराया है। पूरे मामले का खुलासा होने के बाद अधिकारियों ने जेसीईसीईबी से पुष्टि कराई। मामला सही पाया गया। 

इसके बाद तत्काल छात्रा का नामांकन रद्द कर दिया गया। साथ ही अस्पताल प्रबंधन ने छात्रा के खिलाफ सरायढेला थाने में फर्जी कागजात पर नामांकन लेने का आवेदन दिया, लेकिन पुलिस ने आवेदन नहीं लिया।

छात्रा से कॉलेज जानना चाहा तो काट दी फोन

पूरे मामले का खुलासा होने के बाद मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने छात्रा के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। बातचीत में छात्रा ने ऑनलाइन काउंसिलिंग में शामिल नहीं होने की बात कही। एलॉटमेंट लेटर के संबंध में उसने कुछ नहीं बताया और फोन काट दिया। कॉलेज स्तर पर भी लापरवाही पूरे मामले में कॉलेज स्तर पर भी लापरवाही हुई है। कॉलेज को जेसीईसीईबी से अलॉटमेंट लेटर उपलब्ध कराया जाता है। नामांकन के समय छात्रा के अलॉटमेंट लेटर का जेसीईसीईबी द्वारा कॉलेज को उपलब्ध कराए गए अलॉटमेंट लेटर से गंभीरतापूर्वक मिलान नहीं कराया गया। इस कारण प्रारंभिक स्तर पर मामले का पता नहीं चला और छात्रा का नामांकन हो गया।

नामांकन रद्द होने से एक सीट हुई खाली

फर्जीवाड़े के कारण छात्रा का नामांकन रद्द होने के बाद एसएनएमएमसीएच में स्टेट कोटे से एमबीबीएस की एक और सीट खाली हो गई। अब पांच और छात्रों का नामांकन होगा। स्टेट कोटे की 83 एमबीबीएस सीटों पर मंगलवार तक 79 का नामांकन हो गया था। एक का नामांकन रद्द होने के बाद यह संख्या 78 हो गई। ऑल इंडिया कोटे की 15 में अभी 11 सीटें खाली हैं। दो सीटें सेंट्रल नॉमिनी कोटे की बची हैं। यानी 100 एमबीबीएस सीट के विरुद्ध एसएनएमएमसीएच में अभी 18 छात्रों का नामांकन होना है।इस बाबत एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन प्रसाद ने कहा कि एक छात्रा ने फर्जी तरीके से एमबीबीएस में नामांकन कराया। ऑनलाइन इंट्री में खुलासा होने के बाद नामांकन रद्द कर दिया गया। छात्रा के खिलाफ कल सरायढेला थाने में लिखित शिकायत कराई जाएगी।

टीवी के डीटीएच रिचार्ज के नाम पर साढ़े 27 हजार की ठगी


धनबाद : टीवी के डीटीएच रिचार्ज के नाम पर साइबर ठग ने साढ़े 27 हजार रुपए ठग लिए। जेसी मल्लिक के नेपाल काली मंदिर के पास रहनेवाले पीड़ित अनिल पाठक ने धनबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

अनिल ने आवेदन में बताया कि उन्होंने छह माह के लिए अपने टीवी के डीटीएच का रिचार्ज 15 फरवरी 2023 को कराया था। मैसेज में 31 जुलाई तक वैलिडिटी बतायी गई थी, लेकिन 22 जुलाई को ही उनका रिचार्ज पैक खत्म हो गया। उन्होंने 23 जुलाई को एयरटेल कस्टमर केयर में फोन कर शिकायत दी। उन्होंने 24 जुलाई को फिर एक साल के लिए डीटीएच रिचार्ज किया। 24 जुलाई की शाम फोन आया।

फोन करने वाले ने अपना परिचय मोहन कुमार के रूप में दिया और बताया कि वह अहमदाबाद से बोल रहा है। उसने बताया कि एक बार 50 रुपए का रिचार्ज करने पर एक महीने की वैलिडिटी बढ़ जाएगी। उन्होंने अपने डेबिट कार्ड से रिचार्ज कर लिया। कॉल करने वाले ने इसके बाद अनिल कुमार को एक रिमोट ऐप डाउनलोड कराया। ऐप लोड करने के बाद उनके खाते से साढ़े 27 हजार रुपए की निकासी कर ली गई। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

धनबाद: 256 पंचायतों में 12 अगस्त को आयोजित होगी मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम: डीसी

धनबाद :- देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों और देश के लिए अपना जीवन बलिदान देने वाले महापुरुषों के सम्मान में 12 अगस्त को जिले के सभी 256 पंचायतों में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश धूमधाम से मनाया जाएगा।

ये बातें डीसी वरुण रंजन ने मंगलवार को न्यू टाउन हॉल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कही. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी व बीडीओ को इस कार्यक्रम में उनके दायित्व की जानकारी दी।

डीसी ने निर्धारित समय-सीमा में प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया।

डीसी ने कहा कि सभी पंचायतों में वीर सेनानियों की याद में एक स्मारक का निर्माण होगा. जिसे शिलाफलकम नाम दिया गया है. इस पर उस क्षेत्र के वीर सेनानियों के नाम दर्ज किए जाएंगे. 11 अगस्त तक सभी पंचायतों में 'शिलाफलकम्' का प्रोटोकॉल के अनुसार निर्माण कर लिया जाएगा.

इसके बाद 12 अगस्त को सभी 256 पंचायतों में पंच प्राण शपथ, वसुधा वंदन, वाटिका में पौधरोपण, वीरों का वंदन और अंत में झंडोत्तोलन कर राष्ट्रगान गाया जाएगा।

अमृत कलश यात्रा के लिए गांव के महत्वपूर्ण स्थल से मिट्टी एकत्रित कर कलश में रखी जाएगी. प्रखंड प्रमुख संबंधित प्रखंड के बीडीओ को कलश सुपुर्द करेंगे. इस मिट्टी का नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट के पास बनने वाले अमृत वाटिका में प्रयोग होगा।

डीसी ने कहा कि कार्यक्रम की प्रत्येक दिन की गतिविधियों की रिपोर्टिंग के लिए डीआरडीए में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. साथ ही हर पंचायत में एक ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है. कार्यक्रम के दौरान डीसी ने इस वर्ष भी मनाए जाने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेश रंजन, सभी मुखिया, प्रखंड प्रमुख, रोजगार सेवक व बीडीओ उपस्थित थे।

धनबाद ब्रेकिंग्: धनबाद के कतरास में हुई दिनदहाड़े बैंक डकैती, अपराधियों ने किया फायरिंग, इलाके में दहशत


धनबाद जिला के कतरास थाना क्षेत्र के रामपुर स्थित एसबीआई शाखा के ग्राहक सेवा केंद्र में सोमवार को अपराधियो ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दिया।

 घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बैंक डकैती करने पहुंचे अपराधियों ने इस दौरान सेवा केंद्र के अंदर और बाहर चार राउंड फायरिंग भी की। फायरिंग में शाखा केंद्र के प्रबंधक भावेश महतो और दो ग्राहक बाल बच गये।

आज सीएम सोरेन आ रहे हैं बोकारो खराब मौसम के कारण सड़क मार्ग से,3 बजे तक पहुंचने की संभावना,यहां देंगे कई योजनाओं का सौगात


बोकारो, (चंद्रपुरा) आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को चंद्रपुरा प्रखंड के तारानारी शनिचर बाजार में कार्यक्रम है जहां वे कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी है।

 रविवार की दोपहर मंत्री बेबी देवी ने आयोजन स्थल जाकर तैयारियों का जायज़ा भी लिया था उनके साथ पुत्र अखिलेश महतो सहित पार्टी के सुभाष महतो, बाल मुकुंद आदि थे, डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी आलोक प्रियदर्शी, डीडीसी कृतिश्री भी त पहुंचे थे।

 अधिकारियों ने विभिन्न विभागों के लिए बने स्टॉल को भी देखा। इसके पूर्व डीसी ने जरूआ मोड़ में बने हेलिपेड का भी जायजा लिया। लेकिन खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से नही आ पाए, उन्हें अंततः सड़क मार्ग से ही आना पड़ रहा है।

ताज़ा सूचना के अनुसार मौसम की खराबी के कारण मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से चंद्रपुरा में आयोजित कार्यक्रम में आ रहे हैं। अनुमान है कि वे कार्यक्रम स्थल 3 बजे तक पहुंच सकते हैं। कार्यक्रम स्थल के आसपास भी लगातार झमाझम बारिश हो रही है। इधर कार्यक्रम स्थल पर भीड़ जमी हुई है। लोगों के आने का सिलसिला भी लगातार जारी है।

धनबाद स्टेशन पर तीन घंटे फंसी रही सियालदह राजधानी


कालूबथान के पास कालका मेल का पेंटों टूटने से प्रभावित रही आधा दर्जन ट्रेनें

धनबाद : नेताजी एक्सप्रेस उर्फ 12312 कालका मेल का पेटों टूट जाने की वजह से शनिवार 5 अगस्त को यह गाड़ी कालूबथान स्टेशन पर कई घंटों तक फंसी रही.

जिसकी वजह से लगभग आधा दर्जन ट्रेन प्रभावित हुई है. इनमें से सियालदह राजधानी एक्सप्रेस लगभग 3 घंटे तक धनबाद स्टेशन पर फंसी रही. जिससे यात्री परेशान रहे. तीन घंटे के बाद इस ट्रेन को धनबाद से रवाना किया गया. वहीं बरकाकाना पैसेंजर और गोमो सिंदरी पैसेंजर अपने निर्धारित समय के कई घंटों बाद तक नहीं खुली थी. 

ये ट्रेनें धनबाद स्टेशन पर ही लगी रही. जबकि इन ट्रेनों में सवार पैसेंजर परेशान रहे.

धनबाद: 60 करोड़ की लागत से डिगवाडीह में बनेगा आरएसपी कॉलेज का नया भवन



  


धनबाद : झारखंड विधानसभा के माॅनसून सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार काे धनबाद जिला के विधायकाें ने जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण सवाल किए। झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से सवाल किया कि झरिया के (नुनूडीह माैजा) डिगवाडीह में बीसीसीएल ने झरिया आरएसपी काॅलेज के नया भवन निर्माण के लिए 13.5 एकड़ जमीन दी है।

अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है।

आरएसपी काॅलेज बहुत ही पुराना अंगीभूत काॅलेज है। जवाब में प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि उच्च शिक्षा व तकनीकी विभाग ने डीपीआर बना ली है। 60 कराेड़ रुपए से अधिक खर्च होने का अनुमान है। 

इस पर विधायक ने फिर सवाल किया कि क्या इसी वित्तीय वर्ष में बनना शुरू हाे जाएगा, सरकार स्पष्ट करे। इस पर मंत्री ने कहा कि जब डीपीआर बन गई, ताे भवन भी जल्द ही बनेगा।

वहीं, बाघमारा विधायक ढुलू महताे ने अवैध उत्खन्न मामले की जांच सीबीआई व ईडी से कराने के लिए राज्यपाल काे ज्ञापन साैंपा। विधायक राज सिन्हा ने एसएनएनएमसीएच के सुपर स्पेिशयलिटी अस्पताल काे चालू करने तथा विधायक मथुरा महताे ने टुंडी में रेफरल अस्पताल निर्माण का मामला उठाया।

धनबाद:आईआईटी-आइएसएम के पर्यावरण विज्ञान विभाग ने एक सिस्टम किया डेवेलोप,अब नदियों में बाढ़ आने की सूचना और पानी की क्वालिटी का लग जायेगा पता


धनबाद ,डेस्क : आईआईटी आइएसएम धनबाद के पर्यावरण विज्ञान इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. एसके गुप्ता और रिसर्च स्कॉलर सुजय गुप्ता ने इंट्रीग्रेटेड रिवर-हेल्थ इन्वेस्टिगेशन सिस्टम (आईआरएचआईएस) डेवलप किया है। आईआरएचआई सिस्टम जानकारी देगा कि नदियों में कहां-कहां पानी की क्वालिटी खराब है।

पानी में क्या-क्या समस्या है? किस लोकेशन में गंदा पानी गिर रहा, टीडीएस समेत प्रदूषण की मात्रा कितनी है? घरों या उद्योगों से निकलने वाला पानी नदी में कितना जा रहा है? यहां तक कि यह सिस्टम बाढ़ आने की स्थिति में अलार्म के माध्यम से सूचना भी देगा। अधिक प्रदूषण वाले स्थानों की ऑनलाइन रियल टाइम मॉनिटरिंग भी करेगा।

पानी संबंधित हर तरह की सूचना मोबाइल पर भी प्राप्त की जा सकेगी। यह सिस्टम हर लोकेशन की रिपोर्ट देगा।

 आईआरएचआईएस ऑनलाइन रियल टाइम आधारित है। इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और इंटरनेट टू थिंग्स (आईओटी) के सहयोग से विकसित किया गया है। यह सुरक्षा अलार्म और वीडियो कैमरा से लैस होगा। 29 और 30 जुलाई को नई दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम में आईआरएचआईएस की प्रदर्शनी भी लगाई गई। विशेषज्ञों ने इसकी खूब सराहना की।

प्रो. एसके गुप्ता ने बताया कि यह सिस्टम सेटेलाइट तकनीक से भी जुड़ा हुआ है। इससे नियमित तौर पर आंकड़ा प्राप्त होगा। नमामि गंगे मिशन में यह सिस्टम काफी उपयोगी साबित होगा। इस सिस्टम का पेटेंट से संबंधित जर्नल पहले ही प्रकाशित हो चुका है। पेटेंट के लिए आवेदन किया जा चुका है। एमओई इनोवेशन सेल और एआईसीटीई ने 150 टेक्नोलॉजी स्टार्टअप का चयन लेवल सात (टीआरएल 7) या प्रारंभिक चरण के लिए किया है।

ऑटो ने दिया दगा, पकड़ा गया ऑटो चुराकर भाग रहा अपराधी

धनबाद : गिरिडीह की ओर से ऑटो चोरी कर भाग रहे एक अपराधी को बुधवार अहले सुबह कोलहर मोड़ में ग्रामीणों ने पकड़ कर टुंडी पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इस दौरान एक अपराधी भागने में सफल रहा। 

दरअसल हुआ यूं कि गिरिडीह की ओर से ऑटो चोरी करके चोर गोविंदपुर की ओर जा रहा था। तभी कोल्हर मोड़ स्थित संतोष होटल के समीप ऑटो का डीजल खत्म हो गया। जिसके बाद ऑटो चोरी करने वाला युवक संतोष होटल के समीप खड़ी एक बाइक को लेकर भागने की फिराक में हैंडल का लॉक तोड़ रहा था। 

तभी ग्रामीणों ने शक के आधार पर उसे पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी। पता चला कि वह ऑटो चोरी करके भाग रहा था। जिसके बाद दूरभाष से टुंडी पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी। तत्पश्चात थाना प्रभारी अनिल कुजुर के निर्देश पर अवर निरीक्षक रोहित रजक एवं शिवकुमार राम दल बल के साथ कोल्हर मोड़ संतोष होटल के समीप पहुंचे और ऑटो जब्त कर लिया। पकड़े गए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी अनिल कुजूर ने बताया कि पकड़े गए चोर से पूछताछ जारी है।