आसमां पायलट प्रोजेक्ट एवं श्रवण श्रुति कार्यक्रम का जिला स्तरीय समीक्षा बैठक, DM ने सुदृढ़ीकरण हेतु निम्न दिए निर्देश
गया : जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में आसमां पायलट प्रोजेक्ट एवं श्रवण श्रुति कार्यक्रम का जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित किया गया।
आसमां पायलट प्रोजेक्ट की समीक्षा दौरान जिलाधिकारी ने सुदृढ़ीकरण हेतु निम्न निर्देश दिए गया। जो गर्भवती महिला केंद्र पर भोजन खाने नहीं आ पा रही है उन केन्द्रो पर आंगनवाड़ी सेविका गृह भर्मण कर (डोर टू डोर) IFA की गोलियाँ खिलाना सुनिश्चित करेंगी एवं इसका संधारण फॉलो अप कार्ड पर करेंगी।
जिन केन्द्रो पर गर्भवती महिलाओ की उपस्थिति कम हो रही है वह पर आंगनवाड़ी सेविका एवं जीविका के सदस्य गर्भवती महिलाओ को प्रतिदिन आने हेतु उत्प्रेरित करेंगे। कम से कम 80 % उपस्थिति हेतु प्रयास करेंग। कुछ केन्द्रो पर धान रोपनी के कारण केंद्र पर गर्भवती महिलाओ कि संख्या प्रभावित हुए है उन केन्द्रो पर भोजन खिलने के समय में बदलाव किया जाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक गर्भवती महिला इस परियोजना का लाभ ले सके।
चिन्हित केन्द्रो पर दोपहर में भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। मानपुर एवं बोधगया में अपेक्षकृत गर्भवती महिलाओ की उपस्थिति कम हो रही है। इसको देखते हुए निर्णय लिया गया की इन प्रखंडों के दूर वाले गांव या पंचायत विशेष कर महादलित बस्ती को चिन्हित किया जाये एवं लक्ष्य को प्राप्त किया जाये। अन्यथा कोच प्रखंड में लाभार्थियों की संख्या बढ़ाया जा सकता है।
सम्बन्धित तीनो प्रखंड के स्वास्थय पदाधिकारी, आई सी डी एस एवं जीविका के पदाधिकारी, पीरामल फाउंडेशन के टीम, गाँधी फेलो एवं युनीसेफ को आसमा परियोजना को पर्यवेक्षण करने हेतु निदेशित किया गया एवं आवश्यक सहयोग हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने निर्देश दिया कि जो गर्ववती महिला नियमित दवा गोली का प्रयोग कर रहे विशेष कर 5 से 7 हेमोग्लोबिन वाले महिलाओ का उनका हेमोग्लोबिन नियमित जांच करे कि कितना सुधार हो रहा है उसके हेमोग्लोबिन में।
श्रवण श्रुति प्रोग्राम की समीक्षा के क्रम में स्वास्थय विभाग को निदेशित किया गया की जिन बच्चों का BERA टेस्ट नहीं हो पाया है उन सभी का जल्द से जल्द BERA टेस्ट कराना सुनिश्चित किया जाये।
कोकिलर इम्प्लांट सर्जरी की समीक्षा के क्रम में निर्देशित किया गया की जिन बच्चों को चिन्हित किया जा चूका है उन सभी बच्चों को 20 अगस्त तक कानपुर में भेजना सुनिश्चित करे। सम्बंधित बच्चों का कोई भी डॉक्यूमेंट पूर्ण करने में कठिनाई आ रही हो तो डीएम की संज्ञान में लाकर तुरंत समाधान कराये.
अबतक 325877 बच्चे का स्क्रीनिंग किया जा चुका है, जिसमे 735 बच्चे को बेरा टेस्ट हेतु रेफर किया गया है। 416 बच्चे को बेरा जांच कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 81 बच्चे बेरा जांच में पॉजिटिव पाए गए। अब तक 22 बच्चे को कोकिलर इम्प्लांट सर्जरी करवा दिया गया है। 81 बच्चे अभी शेष बचे हुए हैं, उन सभी को तेजी से कोकिलर इम्प्लांट सर्जरी कराने हेतु पूरी व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया है। उन्होंने निर्देश दिया कि इस माह 20 तारीख तक हर हाल में अधिक से अधिक बच्चो को कानपुर भेजना सुनिश्चित करे। बैठक में सिविल सर्जन, जिला स्वस्थ्य प्रबंधक, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई सी डी एस, जिला प्रोग्राम प्रबंधक जीविका, कोच, मानपुर एवं बोधगया प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रबधक एवं नरेंद्र जी एवं रवि रंजन, पीरामल फाउंडेशन, जिला प्रतनिधि युनीसेफ आदि मजूद थे।
Aug 10 2023, 11:46