जल जीवन हरियाली में बड़े पैमाने पर धांधली: धरना स्थल पर एक दिवसीय आमरण अनशन पर बैठे ग्रामीण जनता, उच्चस्तरीय जांच की मांग
गया। गया शहर के गांधी मैदान स्थित धरना स्थल पर वजीरगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत विशनपुर के ग्रामीणों ने जल जीवन हरियाली में हुए बड़े पैमाने पर धांधली को लेकर एक दिवसीय आमरण अनशन पर बैठा है। जल जीवन हरियाली में हुए काम में गारलैंड ट्रंच में बोरा एवं मलसार आहर में कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंता के मिलीभगत से संवेदक के द्वारा 8 फीट की जगह 3 से 4 फीट ही मिट्टी की खुदाई की गई है और बड़े पैमाने पर मिट्टी की खुदाई में धांधली की गई। आहार की खुदाई बैजनाथ कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार के द्वारा किया गया है जो मानकों के अनुरूप कार्य नहीं किया गया है और मिलीभगत से इसका विभाग के द्वारा भुगतान भी कर दिया गया।
एक दिवसीय आमरण अनशन पर बैठे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी धनेश्वर सिंह, संतोष कुमार, अरविंद कुमार, राजेश कुमार शर्मा, रणवीर कुमार, सुगन यादव ने कहां कि जल जीवन हरियाली में धांधली को लेकर मगध प्रमंडल आयुक्त एवं जिलाधिकारी को आवेदन दिए जिसके बाद जिलाधिकारी एवं डीडीसी ने कार्यस्थल का निरीक्षण करने आए जहां कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंता उपस्थित रहे। इस दौरान स्वीकारा कि कार्य अधूरा है परंतु अब तक मिट्टी का कटाव कार्य शुरू नहीं हो सका है जिससे ग्रामीण किसान आक्रोशित है और मजबूर होकर चरणबद्ध आंदोलन करने को तैयार है।
वही, जब कन्यीय अभियंता को ग्रामीणों के द्वारा बोला गया तो संवेदक ने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के रिश्तेदार हैं जो करना है वह कर लो। आप लोग चाह कर भी कुछ नहीं कर सकते हैं। आमरण अनशन पर बैठे लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि इसकी उच्च स्तरीय जांच कर कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंता और संवेदक पर कार्रवाई किया जाए और बैजनाथ कंस्ट्रक्शन को ब्लैक लिस्ट करने की मांग किया है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Aug 09 2023, 20:30