अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रशिक्षिका सोनी राज द्वारा ग्रामीण 100 युवा लड़कियों को प्रशिक्षण हुआ संपन्न
मोतिहारी: आज दिनांक 5 अगस्त 2023 को पूर्वी चंपारण जिला में पहल परियोजना के अंतर्गत मोतिहारी प्रखंड के 100 युवा किशोरियों को आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण कैंप का दूसरे दिन का आयोजन नव युवक पुस्तकालय, मोतिहारी में सेंटर फॉर कैटलाईजिग चेंज के द्वारा किया गया। पूर्वी चंपारण जिंला के मोतिहारी प्रखंड में पहल प्लस परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा हैl
इस परियोजना के अंतर्गत पंचायत के महिला जनप्रतिनिधियों को महिलाओं एवं ल़डकियों से जुड़े विभिन्न सामाजिक मुद्दों यथा बाल विवाह, ल़डकियों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य, लिंग आधारित भेदभाव, दहेज, महिलाओं एवं ल़डकियों की सुरक्षा आदि पर जागरूक किया जा रहा है ताकि वे इन मुद्दों पर प्रमुखता से आवाज उठा सकें l इसी कड़ी में 4 और 5 अगस्त 2023 को ल़डकियों का दो दिवसीय आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण कैंप का दूसरे दिन आयोजित किया जा रहा है ।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से जय जय मंडल, अग्नि शामक पदाधिकारी, मोतिहारी, सुषमा कुमारी, महिला थाना अध्यक्ष, मोतिहारी, राजकुमार झा, थाना प्रभारी नाका नंबर, संदीप ओझा, सी थ्री,राज्य प्रमुख, सोनी कुमारी, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सह आत्म सुरक्षा प्रशिक्षिका आदि ने मिलकर किया.
प्रशिक्षण का आखरी दिन समापन में महिला थाना अध्यक्ष सुषमा कुमारी ने लड़कियों को अपना नंबर देते हुए कहा की अगर किसी भी प्रकार का हिंसा या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें सूचना दे, आपका परिचय गोपनीय रहेगा। को अगर ना पड़े तो बेहिचक अपना हमें कॉल कर सकते हैं।
राजकुमार झा,थाना प्रभारी ने लड़कियों को संबोधित करते हुए कहा की पुलिस से डरने की जरूरत नहीं, हम सब आपके सहयोग के लिए है, आत्म सुरक्षा की गुर सीखिए और अपने गांव की लड़कियों को भी सीखिए ताकि वो सभी में आत्म विश्वास।
जय जय मंडल, अग्नि शामक पदाधिकारी, मोतिहारी ने लड़कियों को देश का भविष्य बताया और सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस प्रशिक्षण को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया।
सी थ्री के राज्य प्रमुख संदीप ओझा ने प्रतिभागियों को सी थ्री के कार्यों के बारे मे बताया और इस प्रशिक्षण के बाद ल़डकियों को अपने क्षेत्र के अन्य ल़डकियों को भी इस गुण को बताने कहा और हौसला बढ़ाते हुए किसी भी प्रकार के हिंसा का विरोध करने को कहा गया।
इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक सोनी राज ने ल़डकियों को अपने आत्मरक्षा हेतु प्रयोग किए जाने वाले टेक्निक के बारे मे बताया l प्रशिक्षण के बाद ल़डकियों के आत्मविश्वास में वृद्धि देखी गई।जिला समन्वयक आदित्य राज एवं परियोजना से जुड़े अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे l
Aug 08 2023, 15:07