यात्री से भरी बस को सीधी टक्कर से बचाने के दौरान ट्रेलर डीभाइडर पार कर पलटा, ऑटो क्षतिग्रस्त, दोनों वाहन के चालक दुर्घटनाग्रस्त
![]()
गया/डोभी। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 के चतरा मोड डोभी के निकट यात्री सवार बस को बचाने के क्रम में लोहे का रिंग लदा ट्रेलर डिवाइडर पर चढ़कर दूसरे लेन में चला गया। इस घटना के बाद दूसरे लेन में खड़े एक ऑटो में टकराते हुए ट्रेलर पलट गया। ट्रेलर जमशेदपुर से राजस्थान की तरफ जा रही थी।
इस घटना में ऑटो के चालक डोभी निवासी सतनारायण साव गंभीर रूप से घायल हो गए एवं ट्रेलर चालक को भी हल्की छोटे आई है। दोनों घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में भर्ती कराया गया। इसके बाद ऑटो सवार को गंभीर अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक रितेश पाठक ने गया मगध मेडिकल के लिए रेफर कर दिया है। गलीमत यह रही की ट्रेलर दूसरे लाइन में जाने के बाद ऑटो से टकराते हुए फिर एक ट्रेलर में टकराकर पलट गई।
इस घटना में पांच वाहनों की टक्कर हो गया। इधर ट्रेलर चालक राजस्थान के अलवर जिले के सोरखा थाना क्षेत्र अंतर्गत अरशद खान बताया जाता है। घटना के बाद लोहे का रिंग सड़क पर बिखरने से जीटी रोड पर दूसरे लेन यातायात घंटे बाधित रहा। डोभी पुलिस के घंटो प्रयास एवम क्रेन की मदद से काफी देर बाद यातायात सुचारू रूप से प्रारंभ किया गया। गलीमत रही की यात्री सवार बस से टकराती तो यह दृश्य काफी भयावह हो जाता और कई लोगों के घायल, मौत की घटना सामने आ जाती।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार



Aug 07 2023, 15:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
83.4k