प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत स्टेशन नवीनीकरण योजना का किए शिलान्यास
गया। जिले के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में नवीनीकरण के लिए शामिल किया गया है। योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रीडिवेलपमेंट के लिए 508 स्टेशनों का बीडीओ कॉम्फ्रेन्सिंग के माध्यम से शिलान्यास किए।
जिसमे पहाडपुर स्टेशन भी एक है। मौके पर प्रधानमंत्री ने भारतीय रेलवे को बेहतर बनाने के लिए स्टेशनों को रिडेवलपमेंट का कार्य शुरू किए जाने के बारे में लोगो को लाइव सम्बोधित कर विस्तृत जानकारी जानकारी दिए। पीएम मोदी ने लोगो को बताया इन स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से जोड़ा जाएगा। देश के इंफ्रास्टक्चर, कल्चर, और अन्य चीजों को बढ़ावा मिलेगा।
पहाडपुर स्टेशन प्रबंधक सत्य कुमार ने बताया कि पहाड़पुर रेलवे स्टेशन के लिए 28 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। जिसमें वर्ल्ड क्लास का रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। धनबाद डिवीजन के सीनियर डीआर एम मुकेश कुमार ने बताया पहाड़पुर स्टेशन दुनिया का एक बेहतरीन स्टेशन में शामिल होगा। जहां स्वचालित सीढ़ियां, पार्किंग बच्चों को खेलने के लिए पार्क और भारत के अधिकांश हिस्सों से गुजरने वाली ट्रेनों का ठहराव होगा। बोधगया विधानसभा के पूर्व विधायक डॉक्टर श्यामदेव पासवान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है।
भारत में चयनित सभी रेलवे स्टेशनों को दुनिया का बेहतरीन स्टेशन बनाना। क्योंकि वह खुद बचपन में स्टेशन पर चाय बेचा करते थे। वही मुख्य वक्ताओं में भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, युवा अध्यक्ष शशिकांत कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार, सुधीर मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष कृष्णा सिंह, जिला परिषद प्रेम कुमार, वीरेंद्र साव, नरेश राम तुरी, फतेहपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रवि कुमार ने सभा को सम्बोधित किए। इसके अलावे तमाम छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। बच्चों की प्रस्तुति पर रेलवे द्वारा पुरस्कृत किया गया।
रिपोर्ट: राहुल कुमार।
Aug 06 2023, 20:11