मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक स्व० डा० शिव कुमार शर्मा उर्फ़ गांधीजी की तृतीय पुण्यतिथि मनाई गई
गया। गया शहर के कुजापी में स्वयंसेवी संस्था कौंसिल आफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट सह मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक स्व० डा० शिव कुमार शर्मा उर्फ़ गांधीजी की तृतीय पुण्यतिथि बुधवार को मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में श्रद्धापूर्वक मनाई गई।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ वैदिक मंत्रोचारण से स्व० डा० शिव कुमार शर्मा के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि, माल्यार्पण और श्रद्धासुमन अर्पण कर एवं दो मिनट का मौन धारण के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के हिन्दी शिक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के शिक्षक प्रभु प्रजापति ने स्व० डा० शिव कुमार शर्मा का संक्षिप्त परिचय देते हुए उनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस श्रद्धांजलि सभा में डाक्टर, शोधार्थी, बुद्धिजीवियों, अनेक विद्यालय के प्राचार्य, जनप्रतिनिधी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं विशेष तौर पर उपस्थित होकर टिकारी विधानसभा के पूर्व विधायक अभय कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि रो पड़ती है आंखें हमारी देखके तस्वीर आपकी, जिंदगी ऐसी जी गए की मौत भी शर्मा गई, जिंदगी जी छोटी लेकिन सबसे अच्छी जी गए, हर जगह सुगंध फैलाकर स्मृति सबके दिल में रख गए, प्रभु आपकी दिव्य आत्मा को शांति प्रदान करें।
विद्यालय प्राचार्य सह बड़े पुत्र प्रवीण रंजन गांधी ने पुण्यतिथि पर भावुक होकर कहा कि आपकी मधुर स्मृति, स्नेह, आदर्श, मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। वक्ताओं ने अपने-अपने संबोधन में " डा० शर्मा " के द्वारा किया गया अनवरत चिकित्सा के क्षेत्र में सामाजिक आर्थिक, शैक्षणिक आदि कार्यों को सराहा। तृतीय पुण्यतिथि पर कई सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
स्वयंसेवी संस्था कौंसिल आफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट एवं मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के तत्वाधान में जरूरतमंद बच्चों के बीच फल, बिस्किट, केक, टाफी, पेंटिंग वस्तु, 300 पीस टी-शर्ट एवं विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। आगंतुकों को फूलों का पौधा भेंट किया गया। मौके पर संस्था के अध्यक्ष नवीन रंजन, सुधीर कुमार, सुजित कुमार, जितेंद्र कुमार, सुदामा, कृष्णा मांझी, अविनाश कुमार केसरी, प्रवीण कुमार, मुमताज आलम आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Aug 03 2023, 20:52