गया कॉलेज गया के मुंशी प्रेमचंद्र सभागार में समाज व देश के निर्माण में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका पर सेमिनार का आयोजन
गया। गया शहर के गया कॉलेज गया के मुंशी प्रेमचंद्र सभागार में समाज व देश के निर्माण में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए चाणक्य आईएएस एकेडमी के संस्थापक एवं सक्सेस गुरु एके मिश्रा के द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। यह सेमिनार छात्रों के विचारों को बढ़ावा देने और उनको प्रेरित करने के उद्देश्य किया गया।
सेमिनार के दौरान सक्सेस गुरु एसके मिश्रा ने शिक्षा के महत्व को बताया और छात्रों को उनके लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सही मार्गदर्शन की आवश्यकता की बात की। सेमिनार में संस्थान के संस्थापक और निदेशक सक्सेस गुरु एस के मिश्रा एवं रीजनल हेड डॉक्टर कृष्णा सिंह ने अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सिविल सेवा परीक्षा को पास करने के लिए केवल कड़ी मेहनत ही नहीं बल्कि स्मार्ट वर्क की भी आवश्यकता होती है। उम्मीदवारों को सफल होने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ-साथ एक स्पष्ट राजनीति की भी आवश्यकता होती है।
इस मौके पर सक्सेस गुरु एसके मिश्रा ने सिविल सेवा परीक्षा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए अभ्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया कि कैसे सही वैकल्पिक विषय का चयन किया जाय, कैसे प्रभावी ढंग से समय का प्रबंधन किया जाए और कैसे मजबूत लेखन शैली विकसित की जाए.
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Aug 03 2023, 09:33