खेत में काम कर रही माता-पिता को खाना पहुंचाने के लिए बधार में जा रही 10 वर्षीय किशोरी बिजली की चपेट में आयी, मौत
गया/गुरुआ। जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के सगाही गांव में बिजली की करंट के चपेट में आने से एक 10 वर्षीय किशोरी की मौत घटना स्थल पर हो गई। किशोरी की मौत से गुस्साएं ग्रामीणों ने शेरघाटी-गया मुख्य सड़क को जाम कर प्रशासन से मुआवजा की मांग किया।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सगाही गांव का संजय मंडल का करीब 10 वर्षीय पुत्री रेखा कुमारी खेत मे काम कर रहे अपने माता-पिता को खाना पहुचाने के लिए बधार में जा रही थी। इसी बीच बधार में पहले से गिरी पड़ी बिजली का तार पर किशोरी का पैर पड़ गया। बिजली का तार से स्पर्श होते ही किशोरी की मौत घटना स्थल पर हो गई।
घटना की खबर फैलते ग्रामीण घटना स्थल पर जुट गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना गुरुआ थाने को दी। किशोरी की मौत होने से मृतिका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम
सगाही गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने किशोरी रेखा का शव को सड़क पर रख शेरघाटी -गया सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीण मुवावजा की मांग कर रहे थे। घटना स्थल पर मौजूद गुरुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने गुस्साए ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और सड़क जाम को हटाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया।
सड़क जाम से बढ़ी परेशानी
किशोरी की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब दो घंटो तक शेरघाटी गया मुख्य सड़क को जाम रखा। जाम लगने के कारण आमजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Aug 02 2023, 21:48