/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz हजारीबाग:किराना स्टोर से डेढ़ लाख की समान चोरी Hazaribagh
हजारीबाग:किराना स्टोर से डेढ़ लाख की समान चोरी


हजारीबाग:- हजारीबाग जिले के हर थाना के अंतर्गत प्रतिदिन कुछ न कुछ घटना देखने को मिल रही हैं इसी क्रम में देर रात न्यू एरिया दूसरी गली के समीप किराना स्टोर में चोरों ने हाथ साफ किया। 

संचालक के द्वारा बताया गया कि करीब डेढ़ लाख का सामान चोर लेकर फरार हो गए हैं। चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार को तोड़कर दुकान में आया था। थोड़ी सी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया।

विश्व स्तनपान सप्ताह, 2023 का उद्घाटन कार्यक्रम नगर भवन में संपन्न ,उपायुक्त ने बताया कि माँ का दूध बच्चों के लिए है अमृत तुल्य


हज़ारीबाग: विश्व स्तन पान सप्ताह 2023 का उद्घाटन नगर भवन, हजारीबाग में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती नैन्सी सहाय, उपायुक्त, हजारीबाग के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके की गई। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती इन्दु प्रभा खलखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति शशि जायसवाल, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी श्रीमती शांति मार्डी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जेएसएलपीएस सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला समन्वयक, पिरामल फाउंडेशन के द्वारा स्तनपान के महत्त्व एवं इसके जागरूकता पर विचार व्यक्त किया गया। 

कार्यक्रम में उपायुक्त महोदया द्वारा बताया गया कि विश्व स्तनपान सप्ताह, 2023 का आज उद्घाटन किया जा रहा है। इसके तहत दिनांक 01 से 07 अगस्त तक सभी प्रखंडों / पंचायतों / आँगनबाड़ी केन्द्रों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी महिला पर्यवेक्षिकाओं आँगनबाड़ी सेविकाओं, जेएसएलपीएस के दीदीयों को जन-जन तक स्तनपान के महत्व को पहुंचाने का निदेश दिया गया। 

उपायुक्त महोदया द्वारा जानकारी दी गई कि नवजात शिशुओं के लिए स्तनपान अमृत के समान है। सभी माताओं को जन्म से 6 माह तक अनिवार्य रूप से स्तनपान कराना चाहिए। रतनपान से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। साथ ही इससे धात्री माताओं को भी स्वास्थ्य लाभ होता है।

कार्यक्रम के दौरान इस विषय पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता हेतु प्रस्तुति दी गई। इस दौरान समाज कल्याण विभाग द्वारा मोटे अनाज से बने विभिन्न खाद्य पदार्थों का स्टॉल भी लगाया गया। स्वयं सेवी संस्था ब्रेक थ्रू एवं प्लान इण्डिया, हजारीबाग के द्वारा भी "किशोरियों में माहवारी के दौरान साफ-सफाई एवं स्वच्छता तथा विभिन्न प्रखण्डों में संचालित किशोरी बालिकाओं के शिविर विषय से सम्बन्धित स्टॉल लगाया गया।

आँगनबाड़ी केन्द्र सिंघानी-2 की सविका द्वारा स्तनपान एवं कुपोषण से बचाव के लिए गीत के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के अन्त में श्रीमती रेखा रानी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, हजारीबाग सदर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सभी महिला पर्यवेक्षिका पदाधिकारी कार्यालय कर्मियों में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद, लिपिक अभिषेक कुमार सिंह, आफताब आलम, महिला पर्यवेक्षिका अनुभा श्वेता होरो, सहायक सह डाटा इंट्री ऑपरेटर सतीश कुमार रजक, यमुना साव, विजय कुमार दास, प्यारी रविदास सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हुए ईलाज मामले में सदर विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन


हज़ारीबाग: सरकार और प्रशासन की अनदेखी एवं प्रबंधन की लापरवाही के कारण हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भीषण अव्यवस्था का आलम व्याप्त है। यहां स्थित आपातकालीन सेवा केंद्र माने जाने वाले ट्रॉमा सेंटर में रात्रि के समय मोबाइल टॉर्च की रोशनी से चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी मरीजों का इलाज करने को विवश होते हैं।

 ग्रामीण क्षेत्रों के पीएचसी और सीएचसी से भी बदतर स्थिति मेडिकल कॉलेज अस्पताल की हो गई है ऐसे में यहां इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीज और उनके परिजन त्राहिमाम कर रहे हैं। मामले को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बेहद गंभीरता से लिया और झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मंगलवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा जिसमें यहां के कर्मियों के कार्य के प्रति लापरवाही एवं वित्तीय अनियमितता के संबंध में शिकायत करते हुए उनसे जनहित में पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराते हैं संबंधित दोषी पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। 

ज्ञापन में विधायक मनीष जायसवाल ने लिखा है कि शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में काफी दिनों से व्यवस्था देखने को मिल रही है जहां 200 केवीए, 163 केवीए एवं 63 केवीए क्षमता के 3 जनरेटर होने के साथ-साथ ऑक्सीजन प्लांट हेतु दो एवं अन्य जनरेटर होने के अलावा अस्पताल में उच्च क्षमता के सोलर पैनल की भी व्यवस्था है फिर भी 29/7/ 2023 को अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में मरीज का इलाज मोबाइल टॉर्च की लाइट से किया गया, जिसकी चर्चा दैनिक समाचार पत्रों के सुर्खियों में भी हुई एवं उक्त मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की कार्यशैली के लिए यह बेहद चिंताजनक बात है। 

विधायक मनीष जायसवाल ने लिखा है कि इतना ही नहीं पूर्व में भी अनेकों बार देखा गया है कि बिजली कटने पर अंधकार में या मोबाइल के टॉर्च में मरीजों का इलाज किया गया जबकि उक्त अस्पताल प्रबंधन द्वारा सिर्फ जुलाई माह में 1 हज़ार लीटर डीजल की खपत दिखाई गई है, जो गंभीर जांच का विषय है। आगे उन्होंने लिखा है कि जब अस्पताल में लोगों का इलाज अंधेरे में किया जाता है तो फिर डीजल की खपत कैसे होती है और उक्त अस्पताल प्रबंधन द्वारा डीजल के नाम पर लाखों रुपए की राशि की निकासी की जा रही है जो घोर वित्तीय अनियमितता प्रतीत हो रहा है। 

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधायक मनीष जायसवाल को आश्वस्त किया कि मामले की जांच अवश्य होगी और दोषियों पर कार्रवाई भी की जाएगी ।

कृषि मंत्री से मिले विधायक मनीष जायसवाल, किसानों की बकाया राशि के भुगतान के साथ-साथ लंबित आवेदनों की सत्यापन कराने की मांग की


झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मंगलवार को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल राज्य के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख से विधानसभा परिसर में मिले और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन में विधायक मनीष जायसवाल ने लिखा है कि जहां राज्य एक और पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुखाड़ की चपेट में आ रही है और राज्य की लगभग 75% आबादी कृषि पर निर्भर है । वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष 2022- 23 की खरीफ फसलों का राज्य के लगभग 85% किसानों को उसके फसलों का आधी से अधिक राशि अब तक नहीं दी गई है । जिसके कारण राज्य के किसानों के समक्ष आत्महत्या की स्थिति उत्पन्न हो गई है तथा उक्त किसानों को पूर्ववर्ती सरकार द्वारा निर्धारित की गई बोनस राशि भी कम कर दी गई है । साथ ही राज्य में करीब 8. 66 लाख किसानों को सरकार की लापरवाही के कारण केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त से वंचित रह जाएंगे। 

 क्योंकि इन किसानों का ई- केवाईसी, डीबीटी तथा भूमि का सत्यापन अब तक नहीं हो पाई है। राज्य में अब तक सबसे अधिक भूमि सत्यापन से संबंधित मामले रांची और हजारीबाग में देखी जा सकती है जिसमें सिर्फ हजारीबाग में लगभग 1,10,200 किसानों का आवेदन अबतक लंबित है। ऐसे में राज्य के किसानों को सरकार उक्त योजना का लाभ कैसे देगी यह चिंता की बात है ।

इस गंभीर विषय पर कृषि मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए विधायक मनीष जायसवाल ने उनसे आग्रह करते हुए लिखा है कि हजारीबाग सहित राज्य के किसानों की फसलों का वर्षों से लंबित बकाया राशि का यथाशीघ्र भुगतान करते हुए किसानों के लंबित आवेदनों का सत्यापन भी अतिशीघ्र कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने की कृपा करें ।

हजारीबाग:विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर होगा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन



 


हजारिबाग:- 9-10 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को झारखण्ड आदिवासी महोत्सव -2023 के रूप में आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान हजारीबाग के कर्जन स्टेडियम एवं संत कोलम्बस स्थित न्यू स्टेडियम में फुटबॉल, हॉकी, तीरंदाजी एवं एथलेटिक्स की खेल प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन खेल विभाग के द्वारा किया जाएगा। 

जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि पुरुष एवं महिला वर्ग की अलग-अलग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता, उप-विजेता एवम तृतीय विजेता टीम एवम व्यक्तिगत स्पर्धा के खिलाड़ियों को भी नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। 

हॉकी एवं फुटबॉल स्पर्धा के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता टीम को क्रमशः 21, 15 तथा 11 हजार रुपए नगद से पुरस्कृत की जाएगी।तीरंदाजी एवम एथलेटिक्स प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओं को क्रमश 5, 3 एवं 2 हज़ार रुपए नगद राशि से पुरस्कृत की जाएगी। 

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों, टीमों का निबंधन जिला खेल कार्यालय, कर्जन स्टेडियम में कराना होगा अथवा सम्बंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के माध्यम से अनुशंसित सूची का प्रेषण खेल कार्यालय को कराया जा सकता है निबंधन की अंतिम तिथि 7 अगस्त निर्धारित की गई है।

हजारीबाग जिला के विद्युत प्रबंधक पदाधिकारी से मिले युवा नेता गौतम


हज़ारीबाग: बरकट्ठा विधानसभा के अंतर्गत चलकुसा प्रखंड में जमसोती गांव, बरकट्ठा में बुच्चई व बंडासिंघा जबकि टाटीझरिया में देउरिया गांव में ट्रान्सफर जल जाने से हजारों लोग अंधेरे में जी रहे।

युवा नेता गौतम ने कहा की कल जमसोत्ती व बंडासिंहा में ट्रांसफार्मर लगेगा। उसके एक दो दिन बाद देवरिया व बुच्चई में लगेगा।

मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने किया डोर टू डोर कैंपेन


हज़ारीबाग: भारत निर्वाचन आयोग,नई दिल्ली के निर्देशानुसार 01.01.2024 को अर्हता तिथि मानते हुए मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। 

इसी क्रम में आज सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा 21 जुलाई 2023 से 21 अगस्त 2023 तक चलने वाले डोर टू डोर सत्यापन का कार्य किया गया। इस दौरान उन्होंने 25- हजारीबाग विधान सभा निर्वाचन के शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 199,200 एवं आदर्श ग्राम पशु चिकित्सालय,पगमल रोड पूर्वी एवं पश्चिमी भाग के मतदान केंद्र संख्या 323,324,325,326,327 का भ्रमण किया तथा बीएलओ की उपस्थिति की जांच की l 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने डोर टू डोर भ्रमण कर संबंधित क्षेत्र के मतदाताओं का सत्यापन का कार्य किया। उन्होंने मतदान केंद्र संख्या 325 के बीएलओ के साथ मतदाता क्यूम अंसारी के घर जाकर उनके परिवार के सभी मतदाताओं के सत्यापन से संबंधित जानकारी प्राप्त की। वहीं बूथ नंबर 323 के बीएलओ के साथ मतदाता अफसाना परवीन के घर जाकर सभी संबंधितों का सत्यापन किया एवं इनके घर के भावी मतदाता जहरा हसन जिसकी उम्र 17 वर्ष है को मतदाता सूची में नाम जोड़ने संबंधी जानकारी देते हुए निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में प्रोत्साहित किया।

 घर-घर सत्यापन के कार्य हेतु वर्तमान मतदाताओं की विवरणी से संबंधित पूर्व से भरा हुआ बी०एल०ओ० पंजी एवं करेक्शन स्लिप उपलब्ध कराया गया है। साथ ही प्रत्येक बी०एल०ओ० को स्टीकर उपलब्ध कराया जा रहा है, जो उनके द्वारा प्रत्येक घर पर चिपकाया जाएगा एवं प्रथम तथा द्वितीय भ्रमण की तिथियों अंकित की जाएगी। बी०एल०ओ० पंजी में मतदाताओं के विवरणी का सत्यापन परिवार के प्रमुख से कराया जाना है। साथ ही बी०एल०ओ० द्वारा निम्न सूचनाएं प्राप्त की जाएगी :-

अनिबंधित योग्य नागरिक (वैसे नागरिक जो 01:10:2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं। भावी मतदाता (वैसे नागरिक जो 01.01.2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं।

भावी मतदाता (वैसे नागरिक जो 01.04.2024, 01.07.2024 एवं 01.10:2024 की अर्हता तिथियों को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं।

मल्टिपल एंट्रीज/ मृत मतदाता / स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाता । मतदाता सूची की प्रविष्टियों में अपेक्षित सुधार से संबंधित सूचना

मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी आम नागरिकों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील है कि दिनांक 21.07.2023 से 21.08.2023 तक बी०एल०ओ० के द्वारा घर-घर सत्यापन के दौरान उन्हें अपेक्षित सहयोग प्रदान करें तथा स्वच्छ त्रुटिरहित एवं समावेशी मतदाता सूची के निर्माण में अपना बहुमुल्य योगदान सुनिश्चित करें।

बरकट्ठा विधानसभा के अंतर्गत झुर्झुरी व घंघरी पंचायत का हुआ भ्रमण

हज़ारीबाग: बरकट्ठा विधानसभा के भावी प्रत्याशी युवा नेता गौतम कुमार ने बरकट्ठा प्रखंड के अंतर्गत झुर्झुरी व घंघरी पंचायत के अंतर्गत विभिन्न गांव का दौरा किया। वहां के ग्रामीणों से मिलकर ससमय में बारिश नहीं होने पर किसानों की दयनीय स्थिति पर भारी आपत्ति जताई है। 

युवा नेता गौतम कुमार ने कहा कि अगर समय पर बारिश नहीं हुई तो सभी किसानों को सुखाड़ा राशि उपलब्ध करवाया जाएगा। सहयोगी में संदीप कुमार गिरी ने कहा किसानों को उचित मुआवजा के लिए सरकार से आग्रह किया जाएगा।

 मौके पर सहयोगी में रंजीत यादव ,बली सिंह ,शंकर कुमार जबकि ग्रामीणों में चंदन कुमार,तुलसी महतो,छोटेलाल,पवन कुमार सुरज कुमार , नीरज कुमार,विकास कुमार,इत्यादि लोग मौजूद थे।

इलाज़ कराने एचएमसीएच आ रहें हैं तो चोरों से हो जाएं सावधान! बाइक में अच्छे से लॉक लगाइए और रात में कीजिये पहरेदारी

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में इन दिनों चोरों का आतंक है। अस्पताल कैंपस से जहां मोटरसाइकिल और साइकिल की चोरी आम बात होती जा रही है वहीं रात्रि में वार्ड के अंदर से मरीजों और उनके परिजनों का मोबाइल चोरी की घटनाएं भी लगातार बढ़ती जा रही है ।

अस्पताल कैंपस में पुलिस पिकेट स्थापित है और अस्पताल प्रबंधन द्वारा सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है। लेकिन कोई जरूरतमंद गरीब जब यहां इलाज कराने पहुंचता है और जब उसकी बाइक, साइकिल, मोबाइल या पर्स चोरी हो जाती है तो सिर्फ़ थाने में शिकायत तक ही वो कर पाता है। कमोवेश हर रोज यहां चोरी की घटना घट रही है और गरीब गुरबे मरीज और उनके परिजन लूटा रहें हैं ।

कल देर रात्रि मोबाइल चोरी कर भाग रहें एक चोर को पकड़ने का प्रयास वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों ने किया लेकिन उनका यह प्रयास असफल रहा और चोर मोबाइल छोड़कर किसी तरह लोगों को चकमा देकर भागने में सफल रहा ।

हजारीबाग:अपराधियों का मनोबल बढ़ा, चौपारण से दिनदहाड़े एक व्यवसाई को किया गया अगवा


 पुलिस दबिश के कारण, लूटपाट, कर व्यवसायी को छोड़ हुआ फरार

(झारखंड डेस्क)

हजारीबाग जिले के चौपारण में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है की अब वे दिन दहाड़े बाजार में किसी भी घटना अंजाम दे रहे है. रविवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ. चौपारण के प्रतिष्ठित मूर्ति मार्केट के मालिक बालेश्वर लाल वर्णवाल को उनके आवास के पास से ही अपराधियों ने दिन दहाड़े करीबन सात बजे अगवा कर लिया.

 बाद में पुलिस के बढ़ती दबिस को देख उन्हें मुंह पर गमच्छा बांधकर एन एच टू स्थित चोरदाहा के सुनसान जगह पर छोड़ दिया गया.

 गाड़ी में ले जाने के दौरान अपराधी उनके पास से गले में पहने सोने की चेन, अगूंठी, मोबाइल, चश्मा, एटीएम एवं नगद पर्स लेकर फरार हो गया. घटना के एक घंटे के अंदर पुलिस ने वर्णवाल को सुरक्षित घाटी से बरामद कर लिया है. 

अपराधियों की संख्या चार से पांच थी. सभी एक बोलेरो गाड़ी से उनके घर पास पहुंचे थे. बोलेरो पर सवार लोग उनके पास रुके और पता पूछने लगे. तभी पीछे सीट में बैठे दो अपराधी उतरे और उन्हें गाड़ी में बिठा लिया. जब तक आसपास में खड़े लोग कुछ समझ पाते कि उन्हें गाड़ी में लेकर अपराधी फरार हो गए. सूचना पाते ही पुलिस हरकत में आ गयी.