/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz *विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना हेतु करें ऑनलाइन आवेदन* Amethi
*विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना हेतु करें ऑनलाइन आवेदन*

अमेठी ।उपयुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र अमेठी राजीव पाठक ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पारंपरिक कारीगर जैसे बढ़ाई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, लोहार, कुम्हार, सुनार, हलवाई, मोची, राजमिस्त्री एवं हस्तशिल्पयों के आजीविका के संसाधनों का सुदृढ़ीकरण करने तथा उसमें कौशल विधि लाने एवं उनके जीवन स्तर को उन्नत करने हेतु विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना लागू की गई है।

इसके परिपेक्ष में वित्तीय 2023-24 हेतु प्रथम बैच के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के 10 ट्रेडों में बढ़ाई 50,नाई 25, दर्जी 500, कुम्हार 25, लोहार 25, सुनार 25, टोकरी बुनकर 25,राजमिस्त्री 25, हलवाई 50, एवं मोची 25 हेतु अभ्यर्थियों से पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित/मांगे गए हैं।

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करते समय पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की छाया प्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, जाति प्रमाण पत्र, ग्राम प्रधान/सभासद द्वारा जारी किया गया कारीगरी प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय उपयुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र अमेठी सुल्तानपुर गौरीगंज रोड में पधार कर किसी भी कार्य दिवस में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

*सीएम योगी के बयान पर सियासी घमासान:कांग्रेस बोली- चुनाव सिर पर तो विकास के मुद्दे से भटका रहे मुख्यमंत्री, सपा बोली- भाजपा के पास बोलने को कुछ

अमेठी । ज्ञानवापी मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए बयान से सियासी भूचाल आ गया है। विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री के बयान को लेकर हमलावर हैं। ऐसे में अमेठी के नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

कांग्रेस के जिला प्रवक्ता अनिल सिंह ने कहा कि 2024 का चुनाव नजदीक है लेकिन कहीं कोई विकास नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री या तो गैंगवार कर रहे हैं या फिर जाति धर्म की बात कर रहे हैं। इससे देश का भला होने वाला नहीं है।

ज्ञानवापी मामला कोर्ट में है और मुख्यमंत्री कोर्ट की अवमानना कर रहे हैं। इन्हें प्रदेश के विकास के बारे में सोचना चाहिए। आज नहरों में पानी नहीं है और किसानों की फसलें सूख रही हैं। एक संभावित संवैधानिक पद पर बैठे हुए मुख्यमंत्री को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए।

सपा बोली- ज्ञानवापी अभी शोध का विषय

सपा के जिला प्रवक्ता पिंटू यादव ने कहा कि आस्था एक शोध का विषय है। ज्ञानवापी मामला न्यायालय में विचाराधीन है और न्यायालय ने कोई आदेश नहीं दिया है। इस तरह की टिप्पणी मुख्यमंत्री को नहीं करनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने भारत के संविधान के तहत शपथ ली है। शपथ के अनुसार उन्हें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। ज्ञानवापी एक शोध का विषय है जिसे अदालत और शोध एजेंसियों पर छोड़ देना चाहिए। संवेदनशील मामला है इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहिए।

विकास के मुद्दे पर सरकार हमेशा धर्म और जाति की राजनीति करती है, क्योंकि 2024 का आम चुनाव नजदीक है इस लिहाज से बीजेपी सरकार के पास देश प्रदेश विकास के मुद्दे पर उनके पास बताने के लिए कुछ नहीं है। इसलिए विकास से ध्यान भटकाने के लिए जबरदस्ती धर्म और विभाजन के मुद्दे लाए जा रहे हैं।

बसपा जिलाध्यक्ष बोले- ऐसे बयान से अपना उल्लू सीधा कर रहे नेता

बसपा के जिला अध्यक्ष दिलीप गौतम ने कहा कि इस तरह के बयान का कोई मतलब नहीं है। सभी एक दूसरे के धर्म का सम्मान करते हैं। ऐसे बयान देकर राजनेता अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं।एक संवैधानिक पद पर रहते हुए मुख्यमंत्री को ऐसे बयान से बचना चाहिए।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने सीएम के बयान का किया समर्थन

भाजपा के जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान को सही माना और कहा कि ज्ञानवापी में त्रिशूल शिवलिंग और दीवारों पर देवी-देवताओं की प्रतिमाएं मौजूद हैं। जिससे जाहिर होता है कि वहां पहले मंदिर था।मुख्यमंत्री जी ने कुछ गलत नहीं कहा है उन्होंने मुस्लिम भाइयों से आग्रह किया है कि जो गलती पहले हो गई है उसे सुधार किया जाए।

*अमेठी दुर्गापुर हाइवे पर बना पुल टूटा,प्रयागराज अयोध्या हाइवे से जिले का संपर्क टूटा, 10 हजार से अधिक आबादी हो रही है प्रभावित*

अमेठी। अमेठी से अयोध्या प्रयागराज हाइवे को जोड़ने वाला दुर्गापुर मार्ग पर बना पुल क्षतिग्रस्त होकर टूट गया। पुल टूटने से जहां जिले का संपर्क हाइवे से पूरी तरह टूट गया तो विभाग द्वारा वैकलिपक मार्ग को आवागमन चालू करवाया गया, लेकिन वैकल्पिक मार्ग इतना संकीर्ण है कि दो गाड़िया एक साथ नहीं निकल सकती है। वहीं पीपरपुर पुलिस ने पुल के दोनों छोरो पर पुलिस बल तैनात कर आवागम को सुचारू रूप से चालू करने की कोशिश की जा रही है।

दरअसल, ये पूरा मामला भादर इलाके का है। जहां अमेठी दुर्गापुर मार्ग पर बना पुल दो महीने पहले टूट गया। पुल टूटने से अमेठी जिले का संपर्क पूरी तरह से अयोध्या प्रयागराज हाइवे से टूट गया। पुल टूटने के बाद विभाग द्वारा वैकल्पिक मार्ग बना कर आवागमन चालू करवाया गया लेकिन सर्विस लेन इतना संकीर्ण बनाया गया कि दो गाड़िया एक साथ इस सड़क से नहीं निकल सकती है।

10 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित

पीपरपुर पुलिस द्वारा दोनो छोरो पर पुलिस बल को तैनात करवाया गया जो एक एक करके गाड़ियों को निकलवाते है। जिस जगह ये पुल मौजूद है। 0वहां आसपास पानी की व्यवस्था न होने के कारण पुलिसकर्मियों को पानी के लिए दूर जाना पड़ता है। पुल टूटने से 10 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हो रही है और लोगो को सुल्तानपुर शहर जाने के लिए 10 किलोमीटर के बजाय 30 से 40 किलोमीटर दूर का सफर करना पड़ रहा है।

*अमेठी पुलिस ने दो जालसाजों को किया गिरफ्तार,फर्जी कागजातों के सहारे फाइनेंस कराते थे गाड़ियां, तीन बाइक और एक ट्रैक्टर बरामद*

अमेठी ।अमेठी में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धड़पकड़ अभियान में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली। जहां पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे गाड़ियों को फाइनेंस कराने और बेचने वाले दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। जालसाजों के पास से तीन मोटरसाइकिल और एक ट्रैक्टर बरामद हुआ है। जालसाजों के दो साथी अभी फरार है जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

दरअसल ये पूरा मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के सनहा मोड़ के पास का है जहाँ स्वाट टीम,सर्विलांस और मुंशीगंज पुलिस ने बाइक बिना नंबर की बाइक सवार दो जालसाजों वीरेंद्र सिंह उर्फ अंकित सिंह और रूपक सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जालसाजों की निशानदेही पर पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल और एक ट्रैक्टर बरामद किया।

जालसाजों ने कबूला गुनाह

पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनों लोग अपने दो अन्य साथी सचिन यादव और इन्द्रजीत सिंह के साथ मिलकर दूसरे के नाम पर कूटरचित आधारकार्ड व आईडी से बैंकों में खाता खुलवाकर एजेंसी से फर्जी आईडी पर एक दूसरे की फोटो लगाकर गाड़ियों का फाइनेंस कराकर खरीदते हैं तथा फर्जी कागज तैयार करके लोगों को यह बताते हैं कि मिलिट्री कैन्टीन से वाहनों को खरीदते हैं और कुछ दिन चलाकर सस्ते दामों में बेंच देते हैं।

कूटरचित दस्तावेजों से खरीदी

फर्जी एन0ओ0सी0 तैयार कर ट्रांसफर भी करा देते हैं । यह दोनो मोटरसाइकिल जिन पर हमलोग सवार थे, इसी प्रकार कूटरचित दस्तावेजों से खरीदी हैं । अभियुक्त रूपक सिंह के कब्जे से बरामद मोटर साइकिल की डिग्गी से विकास कुमार के नाम से कूटरचित दस्तावेज मिले जिन पर वीरेन्द्र सिंह उपरोक्त का फोटो लगा हुआ है।

अभियुक्त रूपक सिंह ने बताया 01 अन्य मोटरसाइकिल सं0 UP36P6912 TVS XL 100 इन्द्रजीत सिंह के घर पर रखी है व ट्रैक्टर महिन्द्रा YUVO मेरे घर पर खड़ा हुआ जिन्हे भी हम लोगों ने इसी प्रकार कूटरचित दस्तावेज से फाइनेंस कराकर खरीदा है।दोनों वाहनों को अभियुक्त के बताये गये स्थानों से बरामद कर किया गया।

*जनता को समस्या मुक्त करना लक्ष्य-एसडीएम प्रीती तिवारी*

अमेठी। जिले के तहसील अमेठी की राजस्व ग्राम नुवावा मे उप जिलाधिकारी प्रीती तिवारी के मुख्य अतिथित्य मे रविवार को ग्राम चौपाल मे शामिल हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान संजय मिश्र ने किया

लेखपाल आकांक्षा सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया।

इस मौके पर राजस्व निरीक्षक राजकुमार सिंह ने ग्रामीणो को शासन की योजनाओ की जानकारी दी। सुरक्षित भूमि के अतिक्रमण मुक्त करने की बात बताई। किसान के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पात्रता गिनाई। किसान को लाभ लेने के लिए आवेदन पत्र देने की बात कही। सभी लाभार्थी पात्र पाये गये।

पीएम किसान की चौदहवी किस्त बचत खाते मे एक स्वर से आने की बात दोहराई। किसान की आयी शिकायत का शत प्रतिशत निस्तारण मौके पर उप जिलाधिकारी अमेठी ने किया। सड़क मार्ग पर अतिक्रमण ना करे। उप जिलाधिकारी अमेठी उप जिलाधिकारी प्रीती तिवारी ने ग्राम चौपाल मे श्री अन्न योजना के साव,कोदौ,ज्वार,बाजरा,

मकरा (रागी)आदि फसल उगाये। इससे किसानो की लागत कम आयेगी।स्वास्थ्य के लिए लाभदायक साबित होगा।

गम्भीर रोगो से मुक्त मिलेगी। धान की रोपाई का निरीक्षण किया। बिजली की आपूर्ति रोस्टर के मुताबिक मिल रही। उर्वरक भी सरकारी दर पर मिल रही। प्रधान संजय मिश्र ने ग्राम चौपाल के भब्य आयोजन मे शामिल किसान को बधाई दी। तथा ऐसे कार्यक्रम के आयोजन करने के मौके देने की बात कही। प्रधान ने कहा कि समस्याओ से मुक्त करने के लिए राजस्व प्रशासन के पूर्ण सहयोग से सम्भव हुआ।

*अमेठी जल बिरादरी ने किया"जल चौपाल" का आयोजन,पुरुषोत्तम मास में गिरते भूगर्भ स्तर पर चिन्तन*

अमेठी। 30 जुलाई 23 रविवार को अमेठी जलबिरादरी की ओर से श्री मुकुटनाथ मंदिर धाम ताला में 'चौमासे' के दौरान गिरते भूगर्भ जल स्तर को उठाने हेतु ' जिले में भूगर्भ जल की स्थिति ' विषय पर जल चौपाल का आयोजन किया गया।जलबिरादरी के अध्यक्ष डॉ अर्जुन पाण्डेय ने भूगर्भ जल की स्थिति को लेकर चर्चा के दौरान कहा कि तीन दशक पूर्व जिले अमेठी का औसत भूगर्भ जलस्तर 15-20 फीट रहा, जो आज घटकर 30-40 फीट तक नीचे जा चुका है।

सही मायने में प्रमुख मालती एवं उज्जयिनी नदियां नाला बन चुकी हैं।तिलोई, मसियाव मैहार,चंदवा,समदा,बढ़नी और बढ़ैला आदि बड़े ताल ,जो बचे हैं सूखे पड़े हैं, जहां गादों का जमाव जबरदस्त है।नि:शुल्क बोरिंग,बाटलिंग प्लांट की मार जबरदस्त है।दावा है कि हजारों की संख्या में अमृत सरोवर बने हैं। मुझे लगता है उनकी संख्या मात्र सैकड़ों में ही है।साथ में उनकी डिजाइन ऐसी है कि बरसात का पानी जा ही नहीं सकता।जिले में अत्यधिक जलदोहन के कारण भादर, संग्रामपुर, शाहगढ़, शुक्ल बाजार, जगदीशपुर आदि जल संकट से जूझ रहे हैं,जो डैंजर जोन पर खड़े है।

आवश्यकता इस बात की है कि तकनीकी विशेषज्ञों की राय से सरोवर बनें।इन सरोवरों को पिकनिक स्पॉट न बनाके तालाब की शक्ल में रखा जाय।मात्र कागजी अभियान चलाकर आज गिरते भूगर्भ जलस्तर को ऊपर उठा नही सकते।अतएव गंभीजलसंकट से उबरने के लिए समाज को पुरानी पीढ़ी की तरह आगे आने की जरूरत है।

कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल ने चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि आज ग्राम पंचायत जंगल रामनगर के गांव भूसूपार,सेमरहवा,पूरे परसादी,रणबीर नगर आदि के लोगों को दूसरे गांव से पानी लाना चिंता का विषय हैं।

वृक्ष मित्र टी पी सिंह ने जल संरक्षण व जल स्रोत्रों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्षारोपण द्वारा ही गंभीर जलसंकट से उबर सकते हैं।इस जल चौपाल में गिरजा शंकर शुक्ल, सत्येन्द्र प्रकाश शुक्ल, कौशल किशोर मिश्र, मनोज कुमार शुक्ल, डॉ अभिमन्यु कुमार पाण्डेय, ललित कुमार ने भी उभरते जल संकट पर अपने विचार हैं व्यक्त किये।।जल चौपाल में , अभिषेक तिवारी,अनिल तिवारी, राजनाथ मिश्र, शिवकुमार शुक्ल,विकास शुक्ल, सुरेश शुक्ल,गिरीश कुमार तिवारी,संजय कुमार मिश्र, सतीश कुमार मिश्र ,केशव राम शुक्ल, आदि शामिल रहे। जल चौपाल में सैकड़ों किसानों की भागीदारी विशेष उल्लेखनीय रही।

*अमेठी के पत्रकार टी बी राय का आसामियक निधन,शोक मे मीडिया डूबी ,काशी में अन्तिम संस्कार*

अमेठी। चौथे स्तंभ के सेनापति पत्रकार टी बी राय अपने जमाने में धौ थी। राय साहब का शोर फैला था। बैठक,चौपाल,प्रेस कांफ्रेंस में सब सीख लेते थे। लेकिन आर पी राय विद्या मंदिर सरवनपुर के प्रबंधक के पद रहते हुए इन्होंने आर पी राय बालिका मंदिर,आर पी राय हाई स्कूल के संस्थान से होनहार बच्चो को शिक्षा हासिल करवायी। पहले किराये पर स्कूल का संचालन किया। लेकिन समय के बदलाव ने भवन भी अपना हो चला।

सरवनपुर में भूमि खरीद कर स्कूल के सांसद,विधायक,एम एल सी बिकास निधि से विद्या मंदिर को संजाया। सरकारी कार्यक्रम,राष्ट्रीय कार्यक्रम,वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक लुभावन संजीव प्रस्तुति आज उनके ना रहने पर मंच पर थिरक रही। मीडिया के संगठन से जुडे। नेताओ से मधुर संबंध रहे। लेकिन मीडिया ज्यो की त्यो उपेक्षित पडी रह गई।

कुछ नेताओं के साथ हो लिए तो कुछ व्यापारी का साथ हो लिए है। मीडिया से जुडे लोग बडे उपेक्षा के दौर से गुज़र रहे है। मीडिया के आधा दर्जन संगठन है। जिसे एक एक लकडी की तरह टूटते जा रहे है। कुछ हो जो समाज कल्याण के लिए कार्य करेगा। अजीवन अमर रहेगा।

पत्रकार टी बी राय ने पित्त की थैली मे पत्थरी का अप्रेशन करवाया। लेकिन चिकित्सक की लापरवाही कुछ कचडा रह गया। जो अर्से बाद कैसर के रूप मे उभरा कर जीवन की लीला के खतरनाक साबित हुआ।

पन्द्रह दिन पहले सब ठीक रहा। कोतवाली के सामने बिकास बुक डिपो पर बैठे थे।लेकिन क्या मालूम की जहान से जाने की सोच रहे है। लेकिन कैसर चौथे सटेटस पर पहुंच चुका था। इलाज के लिए वाराणसी पत्रकार श्री राय को ले गए। यहा पर उनके साले का नर्सिंग होम रहा। उपचार के बेहतर इंतजाम रहा। लेकिन काशी गये। काशी के हो गए। खबर सुनकर लोग आवाक रह गए।

दैनिक जागरण,हिन्द बचाओ,अमृत प्रभात,स्वतंत्र भारत,कई जाने माने अखबारो से जुडे रहे। अमेठी की पत्रकारिता का एक और सूर्यास्त होने पर श्रद्धासुमन अर्पित कर अपनो के खोने की तकलीफ असहनीय हो रही है। पत्रकार टी बी राय के आसामियक निधन पर शोक सभा हुई। संपादक बी पी सिंह,संपादक धवन मिश्र,संपादक सन्तोष श्रीवास्तव, संपादक बिजय नाथ तिवारी,सम्पादक डा बृजेश उपाध्याय,सम्पादक नीरज सिंह,सम्पादक अनिल सिंह भदौरिया,

पीटीआई संबाददाता तारकेश्वर मिश्र पत्रकार अखिलेश नारायण मिश्र,माता प्रसाद शुक्ल,स्वामी नाथ शुक्ल,अंजनी मिश्र,मधुसूदन मिश्र,सूर्य प्रकाश शुक्ल,अमित कुमार मिश्र,महेंद्र जायसवाल,अंगद यादव,ओम प्रकाश तिवारी,,अखिलेश तिवारी,चन्दन दूबे,आशीष सिंह,कृष्ण कुमार , कौशल किशोर मिश्र,अमरीष मिश्र,अभिषेक तिवारी,हरिकेश यादव,संजीव भारती,अंजनी मिश्र, अखिलेश सोनी,राहुल गुप्ता,सतीश बरनवाल,डा धर्मेन्द्र तिवारी,आशीष तिवारी,आयुग पाण्डेय,सुशील कुमार तिवारी,संजय सिंह,राजेश कुमार मिश्र, अरविन्द कुमार श्रीवास्तव,प्रदीप तिवारी आदि ने पत्रकार टी बी राय के आसामियक निधन पर शोक व्यक्त किए।

साथ ही श्रद्धासुमन अर्पित किए। तथा उनके व्यक्तित्व एव कृतित्व पर चर्चा की। आत्मा की शन्ति के दो मिनट मौन रहकर ईश्वर से अपने चरणो मे परम पद प्रदान करने की याचना की।

*निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर बेनीपुर में आयोजित*

अमेठी। बी आर वी होम्योपैथिक क्लीनिक एव रिसर्च सेंटर बेनीपुर अमेठी के तत्वावधान मे करई दुर्गा मंदिर धाम परिसर मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

निःशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर एव नशा उन्मूलन शिविर का आयोजन 29 जुलाई 2023 10 बजे से 2 बजे तक बिशाल निःशुल्क शिविर आयोजित किया जा रहेगा।

कार्यक्रम संयोजक डा एस के श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि स्वास्थ्य शिविर मे कुशल-अनुभबी चिकित्सक के निःशुल्क परामर्श, स्वास्थ्य परीक्षण, औषध बितरण के साथ ही साथ नशा उन्मूलन औषध भी बितरण कार्यक्रम मे किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के प्रधान,बीडीसी,डीडीसी जनप्रितनिधियो से पीड़ित,रोगी को स्वास्थ्य शिविर मे भेजने की अपील किया।

*हजारों भक्तों ने महादेवन धाम में ग्रहण किया प्रसाद*

भेटुआ अमेठी|सावन का पावन महीना चल रहा है, ऐसे में भोलेनाथ के भक्त अपने इष्ट की कृपा पाने के लिए श्रद्धा पूर्वक यत्न कर रहे हैं,कोई कावड़ उठाकर जल चढ़ाता है तो कहीं भंडारे चल रहे हैं।

इसी क्रम में विकास खंड भेटुआ की शिवगढ़ जलालपुर ग्राम पंचायत के पुरातन महादेवन धाम में भी रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेर बहादुर सिंह द्वारा सावन मांस में प्रतिवर्ष इस धाम में अखंड रामचरितमानस पाठ और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है।

रविवार रामचरितमानस पाठ समापन हो जाने के पश्चात हजारों की संख्या में क्षेत्र के शिव भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया

भंडारे को सफल बनाने के लिए शेर बहादुर सिंह के साथ पूरी ग्राम सभा शिव मय नजर आयी, पिंकू सिंह,दिनेश सिंह,रिंकू सिंह सहित समस्त ग्रामवासी समर्पित रूप से सहयोग करते दिखाई दिए|

*एक साथ एक समय गूजीपुर के 65 घरों में गायत्री महायज्ञ*

अमेठी । रविवार की सुबह गूजीपुर के 65 घरों में एक साथ एक समय गायत्री यज्ञ के साथ पूरा गाँव गायत्री मय हो गया । हर घर से गायत्री मंत्रोचार के साथ पड़ने वाली आहुतियों से पूरे वातावरण में यज्ञ की सुगंध फैल गई | एक साथ इतने घरों में आयोजित यज्ञ से पूरे गांव में आस्था और श्रद्धा का माहौल दिखा | गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के 53वें चरण में गायत्री परिवार अमेठी के 65 परिव्राजकों की टोली द्वारा हर घर में पहुँचकर एक साथ एक समय यज्ञ का कीर्तिमान बना। एक वर्ष से निरन्तर चल रहे अभियान में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ ।

गायत्री शक्तिपीठ अमेठी पर माँ गायत्री के दर्शन के उपरांत पीतवस्त्र में गायत्री परिवार के यज्ञाचार्यों की टोली गूजीपुर के लिये रवाना हुई । आँचल फाउंडेशन के अध्यक्ष गूजीपुर निवासी सत्य नारायण सिंह एवं गायत्री परिवार अमेठी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से पूरे गाँव में जनसम्पर्क कर रविवार को हवन हेतु घर निर्धारित किये गए थे | पूरे गाँव में इस आयोजन को लेकर अच्छा- खासा उत्साह देखने को मिला जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने कहा कि अमेठी गायत्री परिवार इस उपलब्धि पर हर्षित है |

गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की प्रेरणा और सूक्ष्म संरक्षण में एक वर्ष पहले शुरू किया गया गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ अभियान अब विराट रूप लेने लगा है | एक दिन में २४ घरों से बढ़ता हुआ यह क्रम ६५ घरों तक जा पहुंचा5 है | कई क्षेत्रों से कार्यक्रम की मांग आने लगी है जो इस अभियान की सफलता का द्योतक है | डॉ० सिंह ने गूजीपुर के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सत्य नारायण सिंह के साथ ही पर्यावरण प्रेमी बृजेश प्रताप सिंह के योगदान की सराहना की | इस अवसर पर बृजेश प्रताप सिंह ने गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओ के साथ गुलमोहर का एक वृक्ष लगाकर पर्यावरण संवर्धन और पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया |

यज्ञाचार्य अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि अपनी जड़ों से दूर होती पीढ़ी को गायत्री परिवार अपनी संस्कृति से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य धरातल पर कर रही है |

यज्ञाचार्य रामयश ने कहा कि गुरुदेव के बताये सूत्र साधना, उपासना और आराधना से जुड़कर ही जीवन को धन्य बनाया जा सकता है | राधेश्याम तिवारी ने कहा कि मानव में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण के उद्देश्य से शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के माध्यम से लोगों के चिंतन में उत्कृष्टता, विचारों में आदर्शवादिता और व्यवहार में शालीनता लाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास किया जा रहा है |

रमेश चंद्र पांडेय ने कहा कि दिलीप सिंह ने कहा कि गायत्री सद्बुद्धि के देवी है, घर-घर में देव स्थापना और नियमित गायत्री मन्त्र के जप से लोगों की बौद्धिक चेतना का विकास होगा | अविनाश सिंह ने कहा कि गुरुदेव की योजना से जुड़कर जीवन को एक लक्ष्य मिल गया है और गायत्री परिवार के अभियान से जुड़कर युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह ने आज की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आज गूजीपुर में एक प्रकार से 65 कुंडीय यज्ञ सम्पन्न हुआ | यज्ञ सम्पन्न कराने में बहुत सारे युवा साथी आगे आ रहे हैं और यज्ञ के माध्यम से गाँव - गाँव में युवा गायत्री परिवार से जुड़ रहा है ये एक सुखद संकेत है |

गूजीपुर के ग्राम प्रधान अरविन्द पांडेय ने गायत्री परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इतने सुचारु रूप से गांव के हर घर में गायत्री माता की स्थापना और घर घर में यज्ञ का कार्यक्रम पहली बार हुआ है | सत्य नारायण सिंह ने कहा कि इस अभियान से जुड़कर गूजीपुर गौरवान्वित है और भविष्य में गायत्री परिवार के हर आयोजन में गूजीपुर के लोग पूरी श्रद्धा और निष्ठा के साथ खड़े मिलेंगे

गूजीपुर के यजमान

रवि सिंह, बृजेश प्रताप सिंह, विजयपाल सिंह, चंद्रपाल सिंह, श्याम किशोर सिंह ,कुंवर बहादुर सिंह, जिमी बहादुर सिंह, पिंटू पाल, जितेंद्र सिंह ,शिव शरण सिंह, शंकर दयाल सिंह, उदय प्रताप सिंह, भजन प्रजापति, शिवप्रसाद प्रजापति ,साधु प्रजापति, राधेश्याम शर्मा, घनश्याम शर्मा, छेदी शर्मा, देवेंद्र प्रताप सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह, बबलू ,अकबाल बहादुर सिंह, कृपा शंकर मिश्रा, रामेंद्र तिवारी, लाल जी धुरिया ,श्रीकृष्ण धुरिया, हरि नारायण सिंह, राजेंद्र सिंह चौहान, चेतन सिंह, विजय नारायण सिंह, बद्रीनारायण सिंह, बृजेश सिंह ,शिव प्रकाश सिंह, विजय प्रकाश सिंह ,रवि सिंह, सुरेंद्र सिंह ,जयप्रकाश सिंह, अवधेश सिंह, भागीरथी सिंह, सुनील सिंह, महेंद्र चौहान ,कृष्ण पाल सिंह, पप्पू गुप्ता, राजेंद्र वैश्य, शिवलाल गुप्ता, रामकृपाल गुप्ता, राजपति सिंह, रामचरण सिंह, सोमनाथ गुप्ता ,आकाश गुप्ता, संतोष गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, तुलसीराम गुप्ता, छोटेलाल प्रजापति, राजकुमार जायसवाल, अरविंद पांडे, विष्णु पाल, नंदलाल प्रजापति, श्यामलाल प्रजापति, लाल जी, कामता प्रसाद

यज्ञाचार्य

इंद्रदेव शर्मा, रमेश चंद्र पांडेय , सुभाष द्विवेदी, त्रिवेणी प्रसाद सिंह ,राम यश, अशोक मिश्रा ,सुभाष तिवारी, राधेश्याम तिवारी,धर्मेंद्र तिवारी ,गिरजा शंकर, पी डी पांडेय, डॉ० राकेश मिश्रा, दिलीप सिंह ,महेश, शंकर लाल, पवन प्रकाश, डॉ० विजयलक्ष्मी सिंह, कोमल, सविता, संगीता, कविता, सुधीर सिंह, राम प्रकाश मिश्रा, सुशील शर्मा अविनाश सिंह ,ब्रह्मदेव, शिव प्रसाद तिवारी ,दिनेश तिवारी, सुनील तिवारी, शशांक शुक्ला, विष्णु कुमार, संजय सिंह, दैविक द्विवेदी, बृजेश पांडे, कमलेश पांडेय ,श्री ओम, दिलीप सिंह, श्रीनाथ तिवारी, मगनलाल नीरज पांडेय ,देवी प्रसाद ,प्रेम प्रकाश, जगदीश शुक्ला,जगदीश सिंह ,केबी सिंह, बृजेंद्र तिवारी, राम लौट तिवारी, राम शंकर पाठक, जनार्दन उपाध्याय।