मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु डीएम-एसपी की अध्यक्षता मे जिला शांति समिति की हुई बैठक
मोतिहारी : आज 27 जुलाई को राधाकृष्णन सभागार , मोतिहारी में जिलाधिकारी एवं पुलिसअधीक्षक
की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु जिला शांति समिति की विभिन्न संस्थाओं के गणमान्य सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक मे जिले भर में दिनांक 29 जुलाई को मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु गणमान्य सदस्यों द्वारा अनेकों सुझाव दिए गए।
मुहर्रम जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा, चिन्हित मार्ग/स्थल पर जुलूस मिलन क्षेत्रों में विशेष निगरानी करने , पूर्व में घटित घटनाओं वाले स्थल पर विशेष चौकसी बरतने , 107 एवं बाउन्ड डाउन की करवाई तेज करने , संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने, किसी अप्रिय घटना की सूचना यथाशीघ्र उपलब्ध कराने, शरारती तत्वों पर विशेष चौकसी बरतने, अफवाहों पर ध्यान न देने, भूमि विवाद /कब्रिस्तान घेराबंदी मामले का निष्पादन त्वरित रूप से सुनिश्चित करने, डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रखने, सोशल मीडिया के गलत अफवाहों पर ध्यान न देने आदि विषयों पर अनेकों सुझाव दिए गए।
उप मेयर, नगर निगम, मोतिहारी डॉक्टर लाल बाबू प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि मोहर्रम जुलूस के आने जाने वाले मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने, पेयजल , साफ-सफाई आदि को सुव्यवस्थित किया जाएगा ।
मेयर प्रीति कुमारी ने कहा कि मुहर्रम पर्व आपसी भाईचारे एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा। युवावर्ग से हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाने की उन्होंने अपील की।
पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए पुलिस प्रशासन एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। पर्व में खलल डालने वाले शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
उन्होंने अफवाहों से बचने के लिए आमलोगों से अपील की । उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी हेतु अनुमंडल स्तर पर QRT का गठन किया गया है।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि मोतिहारी जिला गांधी जी की कर्मभूमि शांति संदेश के नाम से जाना जाता है।
उन्होंने कहा कि जिले की मर्यादा को बनाए रखें । सोशल मीडिया के गलत अफवाहों से बचें , जिलेवासियों की सेवा के लिए जिला प्रशासन सदैव तत्पर है । मुहर्रम पर शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए उन्होंने जिलेवासियों से अपील की ।
इस अवसर पर प्रशिक्षु समाहर्ता , अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोतिहारी सदर, महापौर, उप महापौर, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा ,सहित शांति समिति के गणमान्य सदस्य गण डॉ परवेज, शकील सिद्धकी, सतपाल सिंह छाबड़ा, चंद्र किशोर मिश्र, रौनक दीप सिंह, विनय कुमार, राम भजन, ब्रज भूषण पांडे ,नुरुल होदा कुरैशी, कृष्ण गोपाल सिंह, सरफराज आलम, शम्स तबरेज, अमित कुमार सेन, मोहम्मद एहतेशाम, साजिद रजा आदि उपस्थित थे।
Jul 31 2023, 19:38