बोकारो: रोजगार की मांग को लेकर टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में आज आउटसोर्सिंग कंपनियों का काम ठप होगा
बोकारो: घाटोटांड़. रोजगार की मांग को लेकर 31 जुलाई को टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनियों का काम ठप होगा.
उक्त घोषणा ग्रामीण बेरोजगार संघर्ष समिति ने बारूघुटू उत्तरी पंचायत में ग्रामीणों के साथ बैठक कर की. वक्ताओं ने कहा कि एक वर्ष पूर्व टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनियों को रोजगार के मुद्दों को लेकर आवेदन दिया गया था.
बंद भी कराया गया था. उस समय कंपनियों ने मशीन आने पर कुछ लोगों को रोजगार दिलाने का आश्वासन दिया था. अब कंपनियों में नयी मशीनें आ गयी हैं. इसके बाद भी टालमटोल की जा रही है. बैठक में उमेश भुइयां, वासुदेव भोगता, बीरू टुडू, विजय गंझू, मुकेश यादव, सुनील बास्के, दीपक टुडू, छोटेलाल सोरेन, पवन टुडू, अमित टुडू, अनिल टुडू, अर्जुन टुडू, रामजी टुडू मौजूद थे.
Jul 31 2023, 13:25