/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला : पदभार ग्रहण के बाद एसपी ने सरायकेला थाने का किया औचक निरीक्षण,कहा अपराधमुक्त करना हमारा लक्ष्य saraikela
सरायकेला : पदभार ग्रहण के बाद एसपी ने सरायकेला थाने का किया औचक निरीक्षण,कहा अपराधमुक्त करना हमारा लक्ष्य

सरायकेला : जिले का पदभार ग्रहण करने के बाद एसपी डॉ. विमल कुमार ने रविवार को सरायकेला थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार एवं पुलिसकर्मियों से क्षेत्र की विधि- व्यवस्था की वर्तमान हालातों से अवगत हुए। 

क्षेत्र में शांति कायम रखने को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में एसपी डॉ. विमल कुमार ने कहा कि जिले को अपराधमुक्त रखना व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। साथ ही जनता को आश्वस्त करता हूं कि उन्हें बेहतर पुलिसिंग सेवा मिलेगी। एसपी ने कहा कि जनता बेझिझक अपनी समस्याओं को लेकर थाना आएं।

 मेरा मानना है कि किसी भी मामले में दो पहलू होते हैं, पक्ष और विपक्ष दोनों को सुना जाएगा अंततः जो गलत होगा उस पर कार्रवाई होगी। निर्दोष फंसाए नहीं जाएंगे। पुलिस और जनता एक दूसरे का परस्पर सहयोग करें, ताकि जिले को अपराधमुक्त बनाया जा सके। उन्होंने थाना में आने वाले हर फरियादी की समस्या सुन उसका निदान करेंने का निर्देश दिया।

आदिवासी कुड़मी समाज 20 सितंबर से फिर से शुरू करेगी रेल रोको आंदोलन

सरायकेला : आदिबासि कुड़मी समाज 20 सितंबर से रेल रोको आंदोलन की फिर से तैयारी शुरु करेगी।इसको लेकर बैठक वरिष्ठ शिक्षक शीतल पुनियार की अध्यक्षता में चांडिल के लेंगडीह डाक बंगला में हुई।इस बैठक में क्षेत्र के इस समाज के कई लोग शामिल हुए।

 कार्यक्रम में मुख्य बक्ता आदिवासी कुड़मि समाज के केन्द्रीय महासचिव अधिवक्ता सुनील कुमार गुलिआर थे जिसने

 सम्बोधित करते हुए कहा कि 

आज 73 सालों से केंद्र की सरकारें हमारे समाज के अस्तित्व व अधिकार को संशोधन के नाम पर अब तक छला है । एसटी सूची में सूचीबद्ध करने से वंचित रखा है। 

तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि जिन जनजातियों का नाम एसटी सूची में शामिल नहीं है यह ऑफिशियल गलती है जो बाद में सुधार किया जाएगा। इसमें छोटा नागपुर के कुड़मी भी शामिल हैं। इसके लिए न सीआरआई और ना ही टीआरआई की जरूरत पड़ेगी। इतने दिनों तक किसी अनुसूचित जनजाति के अस्तित्व से वेदखल केंद की सरकार की कपटता एवं निष्क्रियता साफ झलकती है।

उन्होंने कहा कुड़मी जनजाति को एसटी सुची में सुचीबध्द न होने पर झाड़खंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल अर्थात् तीनों राज्यों में फिर से एक साथ आर्थिक नाकेबंदी सहित अनिश्चितकालीन रेल टेका (रोको) 20 सितंबर 2023 से प्रारंभ होगी। इस बार झाड़खंड चार जगहों पर नीमडीह, गोमो डुमरी एवं मनोहरपुर रेलवे स्टेशन के समीप घाघरा रेलवे स्टेशन में, ओडिशा में तीन एवं पश्चिम बंगाल में दो जगहों पर रेल टेका (रोको) कार्यक्रम का संकल्प लिया गया है।

आज केंद्रीय सहसचिव जयराम महतो, जिला प्रभारी प्रभात कुमार महतो आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया ।

चांडिल अनुमंडल अंतर्गत नारायण आई टी आई लुपुंगडीह परिसर में आज गोस्वामी तुलसीदास कि पुण्यतिथि मनायी गयी

सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत नारायण आई टी आई लुपुंगडीह परिसर में आज गोस्वामी तुलसीदास कि पुण्यतिथि मनायी गयी । 

इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटा शंकर पांडे ने कहा कि गोस्वामी जी का जन्म 1532 में हुआ था और उनकी मृत्यु 30 जुलाई 1623 में हुई, श्री पांडे ने कहा कि जब सारा देश मुगल बादशाह से परेसान था तब उन्होने राम चरित मानस की रचना कर भारतीय संस्कृति तथा हिन्दू धर्म की रक्षा की, देश उनका सदा के लिए आभारी रहेगा ।  

इस अवसर प़र उपस्थित संस्थान के संस्थापक के प्राचार्य जयदीप पांडे, भगत लाल तेली, कृष्णा महतो गणमान्य लोग उपस्थित थे।

भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉक्टर जटा शंकर पांडे ने भाजपा के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाये दी


सरायकेला : भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉक्टर जटा शंकर पांडे ने भाजपा के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाये दी. 

साथ ही साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा को संतुलित टीम बनाने के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं.

 

विशेष रूप से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास, झारखंड प्रभारी श्री लक्ष्मीकांत वाजपेयी को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा श्रीमती आशा लकड़ा को राष्ट्रीय मंत्री बनाये जाने बहुत-बहुत बधाई तथा शुभकामनाये दी है. 

उन्होंने आशा ही पूरा विश्वास व्यक्त किया कि इनके नेतृत्व में पार्टी बहुत ही उन्नती करेगी तथा देश की नहीं झारखंड प्रदेश में भी भाजपा की पूर्ण बहुमत की साकार बनेगी।

नारायण आईटीआई कॉलेज में मनाई गई जे आर डी टाटा की जयंती,शिक्षक एवं छात्रों ने उन्हें अर्पित की श्रद्धासुमन


सरायकेला : जे आर डी टाटा का जयंती मनाई गई और उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर नारायण आईटीआई कॉलेज संस्थान का संस्थापक डाक्टर जटा शंकर पांडे ने कहा कि जेआरडी टाटा वायुयान उद्योग और अन्य उद्योगो के अग्रणी थे।

 10 फरवरी 1929 को टाटा ने भारत में जारी किया गया पहला पायलट लाइसेंस प्राप्त किया। सन् 1932 में उन्होंने भारत की पहली वाणिज्यिक एयरलाइन, टाटा एयरलाइंस की स्थापना की जो बाद में वर्ष में भारत की राष्ट्रीय एयरलाइन , एयर इंडिया बनी। बाद में उन्हें भारतीय नागर विमानन के पिता के रूप में जाना जाने लगा।

सन् 1925 में वे एक अवैतनिक प्रशिक्षु के रूप में टाटा एंड संस में शामिल हो गए।वर्ष 1938 में उन्हें भारत के सबसे बड़े औद्योगिक समूह टाटा एंड संस का अध्यक्ष चुना गया। दशकों तक उन्होंने स्टील, इंजीनियरिंग, ऊर्जा, रसायन और आतिथ्य के क्षेत्र में कार्यरत विशाल टाटा समूह की कंपनियों का निर्देशन किया। वह अपने व्यापारिक क्षेत्र में सफलता और उच्च नैतिक मानकों के लिए बहुत प्रसिद्ध थे।

उनकी अध्यक्षता में टाटा समूह की संपत्ति $ 1000 लाख से बढ़कर 5 अरब अमरीकी डालर हो गयी। उन्होंने अपने नेतृत्व में 14 उद्यमों के साथ शुरूआत की थी ,जो 26 जुलाई 1988 को उनके पद छोड़ने के समय,बढ़कर 95 उद्यमों का एक विशाल समूह बन गया।उन्होंने वर्ष १९६८ में टाटा कंप्यूटर सेंटर(अब टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) और सन् १९७९ में टाटा स्टील की स्थापना की।

वे 50 वर्ष से अधिक समय तक , सन् 1932 में स्थापित सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी थे। उनके मार्गदर्शन में इस ट्रस्ट ने राष्ट्रीय महत्व के कई संस्थनों की स्थापना की , जैसे टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान (टीआईएसएस, 1936),टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान( टीआईएफआर, 1945), एशिया का पहला कैंसर अस्पताल, टाटा मेमोरियल सेंटर और प्रदर्शन कला के लिए राष्ट्रीय केंद्र।सन् 1945 में उन्होंने टाटा मोटर्स की स्थापना की। जेआरडी टाटा ने सन् 1948 में भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन के रूप में एयर इंडिया इंटरनेशनल का शुभारंभ किया। भारत सरकार ने उन्हें एयर इंडिया का अध्यक्ष और इंडियन एयरलाइंस के बोर्ड का निर्देशक नियुक्त किया। वे इस पद पर 25 साल तक बने रहे। जेआरडी टाटा ने अपने कम्पनी के कर्मचारियों के हित के लिए कई नीतियाँ अपनाई। सन् 1956 में, उन्होंने कंपनी के मामलों में श्रमिकों को एक मजबूत आवाज देने के लिए 'प्रबंधन के साथ कर्मचारी एसोसिएशन' कार्यक्रम की शुरूआत की।उन्होंने प्रति दिन आठ घंटे काम , नि: शुल्क चिकित्सा सहायता, कामगार दुर्घटना क्षतिपूर्ति जैसी योजनाओं को अपनाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से निम्न उपस्थित थे आदरणीय शशि भूषण पांडे , ट्रस्टी मेंबर प्रोफ़ेसर सुदीश कुमार, प्राचार्य जयदीप पांडे , शांति राम महतो , देव कृष्णा महतो,भगत लाल तेली , पवन कुमार महतो, दयामय महतो सैकडो लोग उपस्थित था।

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत नारायण आईटीआई कॉलेज परिसर में आज कवि ईश्वर चन्द्र विद्यासागर की पुण्य तिथि मनाई गई


सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नारायण आईटीआई कॉलेज परिसर में आज कवि ईश्वर चन्द्र विद्यासागर की पुण्य तिथि मनाई गई। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे जी ने कहा की ईश्वर चन्द्र विद्यासागर का जन्म बंगाल के मेदिनीपुर जिले के वीरसिंह गाँव में एक अति निर्धन ब्राह्मण परिवार में हुआ था।

पिता का नाम ठाकुरदास वन्द्योपाध्याय था। तीक्ष्णबुद्धि पुत्र को गरीब पिता ने विद्या के प्रति रुचि ही विरासत में प्रदान की थी। नौ वर्ष की अवस्था में बालक ने पिता के साथ पैदल कोलकाता जाकर संस्कृत कालेज में विद्यारम्भ किया। 

शारीरिक अस्वस्थता, घोर आर्थिक कष्ट तथा गृहकार्य के बावजूद ईश्वरचंद्र ने प्रायः प्रत्येक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। १८४१ में विद्यासमाप्ति पर फोर्ट विलियम कालेज में पचास रुपए मासिक पर मुख्य पण्डित पद पर नियुक्ति मिली। तभी 'विद्यासागर' उपाधि से विभूषित हुए। 

लोकमत ने 'दानवीर सागर' का सम्बोधन दिया। १८४६ में संस्कृत काॅलेज में सहकारी सम्पादक नियुक्त हुए; किन्तु मतभेद पर त्यागपत्र दे दिया। १८५१ में उक्त काॅलेज में मुख्याध्यक्ष बने। १८५५ में असिस्टेंट इंस्पेक्टर, फिर पाँच सौ रुपए मासिक पर स्पेशल इंस्पेक्टर नियुक्त हुए। १८५८ ई. में मतभेद होने पर फिर त्यागपत्र दे दिया। फिर साहित्य तथा समाजसेवा में लगे। १८८० ई. में सी.आई.ई. का सम्मान मिला।

इस अवसर पर मुख्य रूप से निम्न उपस्थित थे आदरणीय शशि भूषण पांडे , ट्रस्टी मेंबर प्रोफ़ेसर सुदीश कुमार, प्राचार्य जयदीप पांडे , शांति राम महतो , देव कृष्णा महतो,भगत लाल तेली , पवन कुमार महतो, दयामय महतो,अजय मण्डल,गौरव महतो, कृष्णा चंद्र महतो आदि लोग उपस्थित था ।

सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अब दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के जंगली हाथियों झुंड का उत्पात जारी


सराईकेला: हाथियों के झुंड ने शुक्रवार की रात ईचागढ़ थाना क्षेत्र के काठघोड़ा और सिलदा में विद्यालय भवन और घरों को क्षतिग्रस्त कर रखे अनाज को अपना निवाला बनाया । 

 छह से आठ की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड पिछले कई दिनों से आबादी वाले क्षेत्रों में विचरण करते हे। 

 आए दिन हाथियों का झुंड मकान और विद्यालय भवनों को क्षतिग्रस्त कर धान व चावल को अपना निवाला बना रहा है। 

वहीं खड़ी फसलों को भी नुकसान कर रहा है, सेंचुरी छोड़कर भोजन की तलास में हाथियों का झुंड रोज नए-नए ठिकानों की तलाश कर रहा है।

 वहीं चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारियों और विभाग के कर्मचारी हाथियों के झुंड से आम नागरिक की सुरक्षा करने के लिए प्रयास करते नही देखा गया ,जिसे ग्रामीणों में वन विभाग प्रति कापी आक्रोषित में देखा गया।विभाग ने एलिफेंट ड्राईव टीम रहने के बाबजूद वन बंबीभाग अनदेखी करते हे।

दीवार की ईंट गिरने से बच्चा घायल

जंगली हाथियों ने ईचागढ प्रखंड के सिलदा में शिवराम महतो का घर तोड़कर घर के अंदर रखे अनाज को अपना निवाला बनाया, हाथियों के झुंड ने घर के जिस कमरे को तोड़ा, उस कमरे में शिवराम महतो का छोटा लड़का लंबू महतो सोया था। दीवार की ईंट गिरने से उसे चोट भी लगी हैं. ईंट गिरने से जैसे ही वह नींद से जागा उसे हाथियों के आने की भनक लगी. इसके बाद उसने चौकी के नीचे घुसकर अपनी जान बचाई. 

उसी कमरे में अनाज रखा था, जिसे खाने के लिए हाथियों के झुंड ने कमरे को दो तरफ से तोड़ा है. आबादी वाले क्षेत्र में जंगली हाथियों के विचरण करने से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हे।साम होते ही हाथी की झुंड जंगल छोड़कर गांव में प्रवेश कर जाते ओर उत्पात मचाते हे।

काठघोड़ा में खाया मध्यान्न भोजन का चावल

सिलदा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के पूर्व हाथियों का झुंडा ईचागढ़ प्रखंड के काठघोड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय इंदिरा आवास का दरवाजा को तोड़ा. हाथियों ने दरवाजा तोड़कर विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के मध्यान्न भोजन के लिए रखे तीन बोरा चावल को चट कर गए. इसकी सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि सुधीर उरांव, पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि तिलक उरांव, आजसू प्रखंड सचिव तुलसी महतो प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर क्षति की जानकारी ली. 

इसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि दिन प्रतिदिन जंगली हाथियों को लेकर स्थिति गंभीर होता जा रहा है. वन विभाग इसका निदान करें. ऐसे दहशत के माहौल में ग्रामीणों अधिक दिनों तक सुरक्षित नहीं रह सकते हैं।

निवर्तमान उपायुक्त के पहल से हाइड्रो पेनेमोथराक्स एवं एमपीएमा, बिमारी से ग्रसित किरण महतो हुई स्वस्थ


TMH एवं रिम्स अस्पताल मे हो रहा था इलाज

 सरायकेला : समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आज निवर्तमान उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने नवपदस्थापित उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला को प्रभार सौंपा। 

प्रभार ग्रहण के पश्चात निवर्तमान उपायुक्त श्री अरवा राजकमल एवं नवपदस्थापित उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने राजनगर प्रखंड के गाँव चादरी निवासी किरण महतो (सात वर्ष) पिता रंजीत महतो से मुलाक़ात किया। ज्ञात हो कि किरण महतो हाइड्रो पेनेमोथराक्स एवं एमपीएमा नामक बीमारी से ग्रसित थी जिसकी जानकारी मिलते ही उपायुक्त के पहल से टाटा मेन हॉस्पिटल जमशेदपुर एवं रिम्स रांची में लगभग एक महीने से अधिक इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौटी है, निवर्तमान उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने किरण महतो एवं उनके पिता से वार्ता करते हुए स्वास्थ्य संबंधित जानकारी लेकर उन्हें किरण के स्वास्थ्य एवं शिक्षा हेतू आगे भी आवश्यकतानुसार सहयोग करने की बात कही।

 इस दौरान निवर्तमान उपायुक्त श्री अरवा राजकमल एवं नवपदस्थापित उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने किरण महतो को उपहार स्वरूप किरण के लिए कपड़े (ड्रेस) टेड़ी वियर, पाठ्य सामग्री, चॉकलेट इत्यादि प्रदान कर स्वस्थ जीवन एवं आगे की शिक्षा के लिए शुभकामनायें दी।

मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जितेंद्र कुमार सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, परियोजना पदाधिकारी श्रीमती संतोना जैना एवं अन्य किरण महतो के पिता एवं मामा उपस्थित रहें।

सरायकेला-जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया ईवीएम वेयरहाउस का त्रिमासिक निरीक्षण


सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सरायकेला खरसावां श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा आज समुदायिक भवन सरायकेला स्थित ईवीएम वेयरहाउस का त्रिमासिक निरीक्षण किया गया। भारत निर्वाचन आयोग-नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानूराम नाग एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ वेयर हाउस की विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। 

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने ईवीएम संग्रहित सील कमरे, भवन परिसर में लगाए गए CCTV कैमरे, तैनात सुरक्षा बल,अग्निशमन सिलेंडर, इत्यादि का अवलोकन करते हुए सुरक्षा के मद्देनजर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वेतन क्रम में उपायुक्त ने कहा लोकतंत्र में ईवीएम की विश्वसनीयता में किसी प्रकार का कोई संदेश ना रहे इस बाबा भवन परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे का नियमित अवलोकन करे साथ ही सिफ्टवार एवं सुरक्षा बल की तैनाती रहे यह सुनिश्चित करें।

मौके पर उपायुक्त के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानूराम नाग , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह एवं अन्य रहे।

नीमडीह में सैकड़ों लोगों ने ली आजसू पार्टी की सदस्यता,हरेलाल महतो ने कहा- मूलवासी को आपस में लड़ाने में लगी है सरकार के पोषित गिरोह

  


सरायकेला : ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आजसू पार्टी का जनाधार बढ़ता ही जा रहा है, इससे संगठन को मजबूती मिल रही हैं। आजसू पार्टी ने राज्य के स्वाभिमान को बचाने के लिए हर संभव लड़ाई लड़ी है, संघर्ष और बलिदान दिया है। 

उक्त बातें आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा है। शुक्रवार को नीमडीह प्रखंड के टेंगाडीह पंचायत अंतर्गत मातकमडीह मोड़ पर मिलन समारोह आयोजित था, जहां सैकड़ों लोगों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। 

इस मिलन समारोह को संबोधित करते हुए आजसू नेता हरेलाल महतो ने कहा कि स्वार्थ में डूबे हुए लोगों की राजनीति ईचागढ़ से समाप्त हो चुकी हैं। हर बार नए नए पैंतरेबाजी करके जनता को दिग्भ्रमित करने की राजनीति अब ईचागढ़ विधानसभा में नहीं चलने वाली हैं। 

हरेलाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा की जनता अब जागरूक हो गई हैं, इसलिए जो लोग फिर से दिग्भ्रमित करने की राजनीति का ख्वाब देख रहे हैं, उन्हें उचित समय पर करारा तमाचा लगाने का काम भी जनता करेगी। हरेलाल महतो ने कहा कि हेमंत सरकार अपने ही वायदों को पूरा करने में विफल साबित हुई, अब इस सरकार का समय समाप्त होने चला है।

 अपनी विफलता और नाकामी से जनता का ध्यान भटकाने के लिए हेमंत सरकार ने अब आदिवासी और मूलवासी को आपस में लड़ाने का नया फॉर्मूला खोज निकाला है। क्षेत्र में हेमंत सरकार द्वारा पोषित गिरोह सक्रिय हैं जो हर समय आदिवासी और मूलवासी समाज को आपस में लड़ाने की राजनीति कर रही हैं। 

इस अवसर पर मातकमडीह मोड़ पर आजसू के सक्रिय कार्यकर्ता सुभाष महतो, मकर सिंह, शंभु महतो, मिथुन पांडे, सत्यवान माहली, मंगल सिंह के प्रयास से आजसू पार्टी का मिलन समारोह सफल हुआ। इस समारोह में सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुषों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

 इस दौरान सदस्यता ग्रहण करने वाले महिलाओं एवं पुरुषों ने कहा कि काफी समय से जमशेदपुर तथा आदित्यपुर के प्रत्याशियों को हमने वोट देकर विधायक बनाया है लेकिन इस बार केवल स्थानीय प्रत्याशी को ही समर्थन करेंगे। लोगों का कहना है कि स्थानीय व्यक्ति ही क्षेत्र का विकास कर सकते हैं। इस अवसर पर कमला आजीविका सखी मंडल, आदिवासी महिला समिति कामडूल, शक्ति आजीविका सखी मंडल, बीएमसी सालतल समेत अन्य कमेटी के सदस्यों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ली। 

सदस्यता ग्रहण करने वालों का हरेलाल महतो ने अभिनंदन किया और हौसला अफजाई किया। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, रवि महतो, सत्यवान माहली, मिथुन पांडे आदि मौजूद थे।