राँची: बाल अधिकार पर चार राज्यों के प्रतिनिधि आज राजधानी में करेंगे मंथन,केंद्रीय मंत्री भी लेंगे भाग
रांची. बाल अधिकार पर चार राज्यों के प्रतिनिधि रविवार को राजधानी में मंथन करेंगे. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) का एक दिनी सम्मेलन सीसीएल के सभागार में होगा. इसमें चार राज्यों के 115 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.
इसका उद्घाटन केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ मुंजपरा महेंद्र भाई करेंगे. यह जानकारी एनसीपीसीआर के अध्यक्ष डॉ प्रियांक कानूनगो ने शनिवार को राजधानी में आयोजित प्रेसवार्ता में दी.
डॉ कानूनगो ने बताया कि इसमें बाल संरक्षण, बाल सुरक्षा और बाल कल्याण मामले में हाल में कानून में हुए बदलाव की जानकारी दी जायेगी. इन मुद्दों पर अब तक हुए बेस्ट प्रैक्टिस पर विचार होगा. आगे रणनीति पर बात होगी. मौके पर राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव और सदस्य सुनील कुमार भी मौजूद थे.
Jul 30 2023, 11:43