*6 अपराधियों को पुलिस ने चोरी की गाड़ी व हथियार के साथ किया गिरफ्तार,अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
बेतिया : पुलिस उप-महानिरीक्षक बेतिया व पुलिस अधीक्षक पूर्वी चंपारण मोतिहारी कांतेश कुमार मिश्रा के द्वारा लगातार सभी थानाध्यक्षों को रात्रि में प्रभावशाली गश्ती तथा वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया गया है।
इसी क्रम स्थानीय थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि बेतिया-अरेराज मुख्य पथ पर नरकटिया एवं सटहां के बीच कब्रगाह के पास से एक चार चक्का गाड़ी संदिग्ध अवस्था में रुका हुआ हैं तथा उसमें ०5-०6 व्यक्ति किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है।
जिसकी सूचना थानाध्यक्ष पहाड़पुर अम्बेश कुमार के द्वारा अरेराज डीएसपी रंजन कुमार को दी गयी।तत्पश्चात डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम उक्त स्थान पर पहुंची तो देखा की एक टाटा इंडिगो कार सड़क के किनारे खड़ा है तथा कार के बाहर दो व्यक्ति आपस में बात कर रहे हैं।
जैसे ही वे पुलिस की गाड़ी को देखे की तेजी से कार में बैठकर भागने की कोशिश किये। किंतु घेराबंदी कर कार को रोक लिया गया व कार में मौजूद कुल ०6 व्यक्तियों का तलाशी विधिवत बारी-बारी से लिया गया तथा उनके बारे में गहन जांच के बाद पता चला की सभी पेशेवर अपराधी हैं जो विभिन्न जिलों में चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
गिरफ्तार अपराधियों में धरफरी थाना देवरिया जिला मुजफ्फरपुर के दीपक कुमार, माधोपुर बुजुर्ग थाना सरैया जिला मुजफ्फरपुर के अमरेश कुमार राय,माधोपुर बुजुर्ग थाना देवरियां के मुन्ना राम,धरफरी थाना देवरीया के राजन कुमार,बसइठा गढ़ थाना सरैया जिला मुजफ्फरपुर के बिन्नू पटेल व लालबाबू पटेल शामिल हैं।
इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा तीन जिंदा गोली एक चारपहिया टाटा इंडिगो कार व छ:मोबाइल बरामद किया गया हैं।
गिरफ्तार अपराधी में दो अपराधियों का है पहले से अपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अपराधियों में दीपक कुमार के विरुद्ध भैरोस्थान थाना (मधुबनी) में कांड सं. 20/23 धारा-379/461 भा०द०वि० व अशोक पेपर मिल थाना (दरभंगा)में कांड सं.05/23 धारा-379/461 भा०द०वि० तथा अमरेश कुमार राय के विरुद्ध देवरिया थाना ( मुजफ्फरपुर) में कांड सं.157/21 धारा-379/411 भा०द०वि० व सिमरी थाना (दरभंगा) में कांड सं.34/22 धारा-461/379/427/411/34 भा०द०वि० दर्ज हैं।
छापेमारी टीम में अरेराज डीएसपी रंजन कुमार,पहाड़पुर थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार,दरोगा कामेश्वर सिंह तथा प्रशिक्षु दरोगा नीलम कुमारी,सोनू कुमार एवं शसस्त्र बल पहाड़पुर थाना के शामिल थें।
Jul 29 2023, 12:33