/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz सीपीएम नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड पर आया बयान Ranchi
सीपीएम नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड पर आया बयान

कहा-थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है,अपराधी को पकड़ने के लिए एसआईटी गठित किया गया

रांची: सीपीएम नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड पर आईजी ऑपरेशन एवी होमकर ने कहा है कि अज्ञात हमलावरों ने बुधवार की शाम को उनकी हत्या कर दी. इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. नगड़ी थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

रांची के पिस्का मोड़ स्थित बंगला अब बना रेस्टोरेंट,यहां लजीज खाना लोगों का जीत रहा दिल, सुविधा एकदम गोवा जैसी!


रांची : वैसे तो आपने कई सारे रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खाए होंगे.लेकिन हम आपको झारखंड की राजधानी रांची के पिस्का मोड़ स्थित तितली रेस्तरां के बारे में बताने वाले हैं जो कि एक बंगला में बना हुआ है. बंगला के रूप में रेस्टोरेंट आपको अधिकतर गोवा या फिर नागपुर में देखने को मिलेगा.  

रांची के तितली रेस्टोरेंट के जरिए आप अपने गोवा की याद को भी ताजा कर सकते हैं

तितली रेस्टोरेंट्स के संचालक आशीष ने मीडिया को बताया कि हमने इस तरह का रेस्टोरेंट गोवा और नागपुर में देखा था.इसलिए सोचा रांची में इस तरह का थीम लाया जाए. 

रांची में अभी तक ऐसा एक भी रेस्टोरेंट्स देखने को नहीं मिलेगा. यह कुछ अलग हटके है. इसलिए लोगों को या खासा पसंद आ रहा है. यहां में आप चाहे तो नीचे गर्डेंन एरिया में बैठ कर खा सकते हैं या फिर बालकनी में या फिर बेडरूम में!

पार्टी करने वालों की पहली पसंद

आशीष बताते हैं यहां पर सबसे अधिक लोग पार्टी करने आते हैं.क्योंकि यह बंगला स्टाइल का है इसलिए यह बिल्कुल घर जैसा माहौल देता है.यहां गार्डन एरिया में लोग स्टार्टर इंजॉय करते हैं. तो बालकनी व बेडरूम में खाना खाना पसंद करते हैं व घर के लिविंग एरिया में अपनों के साथ बातचीत करते हैं.ऐसे में उन्हें बिल्कुल घर जैसा माहौल मिलता है.

उन्होंने आगे बताया हम चाहते हैं लोग इस रेस्टोरेंट में आए तो उन्हें बिल्कुल घर जैसा माहौल मिले,उन्हें अपनापन महसूस हो. जैसे बालकनी में बरसात का आनंद लेकर खाने का लुफ्त उठाया जा सकता है.हमने पूरे रेस्टोरेंट को डेकोरेट भी बिल्कुल घर के जैसा किया है.कोई बहुत अधिक लाइटिंग या फिर तामझाम के बगैर काफी सिंपल रखा है.ताकि लोग यहां खाने के साथ-साथ अपने परिवार के संग सुकून के पल भी बिताने आए.

घर के माहौल के बीच लजीज व्यंजन का आनंद

तितली रेस्टोरेंट में बैठकर आपको घर वाला माहौल तो मिलेगा ही साथ ही आपको एक से बढ़कर एक व्यंजन चखने को मिलेगा.यहां का सबसे लोकप्रिय व्यंजन है शाही पनीर ,दाल मखनी व मसाला मशरूम.जिसे एक बार लोग खाते हैं तो उंगली चाटते रह जाते हैं.इसके अलावा किटकैट शेक, ग्रेवी पनीर चिल्ली का भी कोई जवाब नहीं.वही बरसात के मौसम में लोग बालकनी में बैठकर लोग चाय का लुफ्त उठाते नजर आते हैं.

800 रुपए में यहां पर पूरे परिवार के साथ कर सकते हैं पार्टी

यहां खाने का मजा लेने आए सचिन बताते हैं.मैं अक्सर यहां परिवार के साथ खाना खाने आता हूं. ऐसा लगता है कि अपना घर छोड़ बस दूसरे घर में आ गया हूं.यहां का माहौल हमे बहुत पसंद है और यहां का खाना भी बहुत लाजवाब है.खासकर शाही पनीर और दाल मखनी का जवाब नहीं है. इसके साथ ही यह बहुत बजट फ्रेंडली भी है.मात्र 800 रुपए में यहां पर पूरे परिवार के साथ पार्टी हो जाती है.तो अगर आप भी बंगला में बैठकर खाने का शौक रखते हैं तो आ जाइये रांची के पिस्का मोड़ स्थित तितली रेस्टोरेंट में.

हर्ष जोहार पाठयक्रम के जरिए आत्म विकास की ओर अग्रसर सरकारी स्कूल के बच्चे

80 उत्कृष्ट विद्यालय एवं पांच जिला के 60 स्कूल में लागू है पाठयक्रम

रांची: राज्य में शुरू हुए उत्कृष्ट विद्यालय के बच्चे हर्ष जोहार के जरिए अब अपने पाठ्यक्रम के महत्व के साथ-साथ रचनात्मकता और भावनात्मक तर्क विकसित करने की ओर अग्रसर हो रहें हैं। राज्य सरकार ने कक्षा 1 से कक्षा 12 तक की आवश्यकता और सामाजिक-सांस्कृतिक पहलुओं पर ध्यान केंद्रित कर इसको शुरू किया है। हर्ष जोहार पाठ्यक्रम का उद्देश्य राज्य के बच्चों को नकारात्मक भावनात्मक अनुभवों से उबरने की कला सीखना, जटिल समस्याओं को प्रभावी ढंग से हल करने में सक्षम बनाना, आत्म विकास के लिए उनके प्रयास को बल देना, एक दूसरे से सकारात्मक संबंध बनाने एवं दूसरों के प्रति सहानुभूति के महत्व को समझाना है।

पांच जिलों में है लागू

हर्ष जोहार सभी 80 उत्कृष्ट विद्यालयों और राज्य के 5 जिलों चतरा, पलामू, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह और दुमका

के अन्य 60 स्कूलों में विगत 2 साल से चल रहा है। आने वाले दिनों में झारखण्ड के सभी प्रखंडों में 360 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में बच्चे हर्ष जोहार से जुड़ेंगे। राज्य सरकार ने 80 उत्कृष्ट विद्यालय में से प्रत्येक से दो शिक्षकों का प्रशिक्षण हर्ष जोहार के लिए पूरा हो चुका है।

झारखण्ड की संस्कृति की झलक

हर्ष जोहार पाठ्यक्रम में झारखण्ड के प्रासंगिक क्षेत्र और संस्कृति की झलक है। जहां लोककथाओं, वास्तविक अनुभवों, क्षेत्रीय गतिविधियों को एकीकृत किया गया है। जिससे बच्चे रूबरू हो रहें हैं। इस पाठ्यक्रम को बदलते समय के अनुरूप नए तरीके से डिजाइन किया गया है, जो हमेशा खुश रहने की गतिविधियों से शुरू होगा और संकल्पना और अभिव्यक्ति के साथ समाप्त होगा। हर्ष जोहार का शत प्रतिशत लाभ बच्चों को देने हेतु सभी स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के शिक्षकों और हेड मास्टर के प्रशिक्षण की एक श्रृंखला इस शैक्षणिक वर्ष से शुरू की जाएगी, जो प्रशिक्षण हर्ष जोहार पाठ्यक्रम पर आधारित होगी।

सुभाष मुंडा हत्याकांड के बाद एसएसपी की गाज गिरी नगड़ी थाना प्रभारी पर, किया गया सस्पेंड,नये प्रभारी का भार दिया गया रोहित कुमार को

(झारखंड डेस्क)

राँची सीपीआईएम के नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड के बाद एसएसपी ने पुलिस पर कार्रवाई करते हुए

नगड़ी थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है. 

2018 बैच के रोहित कुमार को नए थाना प्रभारी का प्रभार दिया गया है. भाकपा नेता सुभाष मुंडा की कल शाम को उनके ऑफिस में घुस कर कुछ नकाब पोश ने हत्या कर दी थी।जिसके बाद राँची का माहौल बिगड़ गया।लोग उग्र ही गए जिसका शिकार स्थानीय दुकानदार एवम पुलिस भी हुए।

इस घटना के बाद स्थिति इतनी बिगड़ी की आस - पास के सभी थाना के पुलिस बल को बुलाकर वहां तैनात करना पड़ा।एसएसपी की यह बड़ी कारबाई मानी जा रही है।

राँची: सुभाष मुंडा का शव पोस्टमार्टम के बाद नगड़ी चौक पहुंचा,12 तक होगी अंतिम संस्कार,नगड़ी बंद, किया गया सड़क जाम


(झारखंड डेस्क)

राँची में युवा नेता सुभाष मुंडा की हत्या के बाद राँची में आज भी आक्रोश है। इस घटना के बाद आज नगड़ी बंद का आह्वान किया गया है।पुलिस पर तरह मुस्तैद है।

विदित हो कल रात 8 बजे उस समय सुभाष मुंडा की हत्या की गई जब वे अपने ऑफिस में बैठे थे। अपराधियों ने सुभाष मुंडा पर ऑफिस में घुस कर ताबड़ तोड़ गोली चाला दी।।मुंडा पर अंधाधुंध सात-आठ गोलियां चलायी गयी। उसके बाद अपराधी वहां से फरार हो गये. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल मुंडा को रिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इस घटना को लेकर आदिवासी छात्र संघ तथा आदिवासी इक्कीस पड़हा ने गुरुवार को नगड़ी बंद का आह्वान किया है। पुलिस देर रात परिजनों से बात कर मामला शांत कराने का प्रयास कर रही थी। साथ ही गोली मारनेवालों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा था। हालांकि, पुलिस पदाधिकारी दबी जुबान में इस वारदात में पीएलएफआइ में चले गये छाेटू कुजूर का हाथ होने की बात कर रहे थे । लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हुई ।

इस बीच सुभाष मुंडा का पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम हो गया।उसके बाद सुभाष मुंडा के शव को लाया गया, 12 बजे तक उसका अंतिम संस्कार होगा।

नगड़ी चेक नाक चौक में टायर जलाकर किया सड़क जाम

आक्रोशित लोगों ने राजधानी रांची के नगड़ी चेक नाक चौक में टायर जलाकर पूरी तरह से जाम कर दिया है । गाड़ियों की कतार रोड के दोनों ओर काफी दूरी तक लगी हुई है।

इस बीच सूचनास मिली है कि इस घटना को लेकर राजधानी रांची के नगड़ी में विरोध में नारो बाजार टांड़ के पास रांची गुमला मुख्य मार्ग को नगड़ी में जाम किया गया है. कांके ब्लॉक तरफ भी कुछ बंद समर्थक निकले हैं। साथ ही अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रशासन मुस्तैद हैं।

झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा–2023 का आयोजन आज 27 जुलाई से लेकर 12 अगस्त तक

रांची. झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा–2023 का 27 जुलाई से लेकर 12 अगस्त के बीच विभिन्न तिथियों पर आयोजन किया जायेगा. परीक्षा सीबीटी मोड में ली जायेगी. उक्त परीक्षा में लगभग 51400 से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे.

 जेएसएससी की ओर से परीक्षा के सफल आयोजन के लिए राज्य में 23 केंद्र बनाये गये हैं. इनमें रांची में 12, धनबाद में तीन, बोकारो में तीन, देवघर में तीन, पूर्वी सिंहभूम में एक व सरायकेला-खरसावां जिला मुख्यालय में एक परीक्षा केंद्र शामिल है. प्रवेश पत्र पहले ही अपलोड कर अभ्यर्थियों को सूचित किया गया था, ताकि अभ्यर्थी समय पर उसे डाउनलोड कर सकें.

तेली समाज के सैकड़ों लोगों ने किया भाजपा का पुतला दहन


रांची: गुमला के भाजपा जिला मीडिया प्रभारी के द्वारा कहे गए की तेली समाज के नेतागण अवसरवादी नकाबपोश जैसे हैं। इस अपमान के खिलाफ तेली साहू समाज ने फिरायालाल चौक पर भाजपा का पुतला दहन किया। 

झारखंड के विभिन्न जिलों से राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के नेतागण प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा था कि भाजपा माफी मांगे अन्यथा तेली समाज चरणबद्ध तरीके से भाजपा के खिलाफ विरोध कार्यक्रम करेगा परन्तु भाजपा ने अभी तक माफी नहीं मांगी।इसी के विरोध में आज 26 जुलाई को राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन रांची के नेतृत्व में तेली समाज के सैकड़ों लोगों ने फिरायालाल चौक पर भाजपा का पुतला दहन किया। 

पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह राँची ग्रामीण जिला प्रभारी कुंज बिहारी साहू ने किया। इस मौके पर महासंगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हरिनाथ साहू भी उपस्थित रहें।

कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हरिनाथ साहू ने कहा कि हमारा तेली समाज भाजपा को 99% वोट देता है और भाजपा भागीदारी देने के बजाय समाज को अपमानित कर रही है। यह कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 वही कुंज बिहारी साहू ने कहा कि भाजपा अब भी माफी नहीं मांगती है तो निकट भविष्य में तेली समाज भाजपा प्रदेश कार्यालय का घेराव करेगी।

झारखंड विधानसभा में स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, भाजपा रहे बैठक से दूर


रांची: मॉनसून सत्र के मद्देनजर झारखंड विधानसभा में स्पीकर ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। बैठक की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने की। इस बैठक से भाजपा ने दूरी बनाए रखा। 

बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रहे मौजूद। बता दे कि 28 जुलाई होने वाले मॉनसून सत्र में सदन की कार्यवाही के सुचारू रूप से चले इस पर विचार-विमर्श किया गया।इस सर्वदलीय बैठक में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक सरयू राय, कमलेश सिंह, आजसू विधायक लंबोदर महतो, अमित यादव सहित अन्य उपस्थित थे।

 आज की इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम, बीजेपी के सचेतक बिरंची नारायण, आजसू, भाकपा माले, एनसीपी और निर्दलीय विधायक समेत अन्य दलों के नेता को बुलाया गया था। हालांकि बीजेपी इस सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हुआ है। 

28 जुलाई से शुरू होने वाले मॉनसून सत्र को लेकर 27 जुलाई को पक्ष और विपक्ष की अलग-अलग बैठक होगी। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सत्ता पक्ष की बैठक होगी। 

जबकि बीजेपी विधायक दल की बैठक बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में होगी। पंचम विधानसभा में अब तक बगैर नेता प्रतिपक्ष के सदन चलता रहा है। अब तक विपक्ष के नेता का नाम साफ नहीं हो पाया है। सदन संचालन में दो दिन बचे हैं। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

रांची में चेक बाउंस मामले में अमीषा पटेल पर लगा 500 रुपए जुर्माना


रांची: चर्चित अभिनेत्री अमीषा पटेल से जुड़े चेक बाउंस मामले में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान रांची की सिविल कोर्ट ने फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया है। सुनवाई ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट डी एन शुक्ला की कोर्ट में हुई।

चेक बाउंस मामले में प्रार्थी अजय कुमार सिंह की ओर से कोर्ट में गवाह पेश किए गए। गवाह से बचाव पक्ष की ओर से अमीषा पटेल के वकील ने क्रॉस एग्जामिनेशन नहीं किया गया। अमीषा पटेल के वकील द्वारा टाइम पिटीशन देने की वजह में कोर्ट ने जुर्माना लगाया है। इस केस की अगली सुनवाई अब 7 अगस्त को होगी। 

बता दें कि फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह ने अभिनेत्री अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था।

अमीषा पटेल पर अजय कुमार सिंह ने फिल्म "देसी मैजिक" बनाने के नाम पर ढाई करोड रुपए ठगने का आरोप लगाया है। अजय कुमार सिंह के द्वारा पैसा मांगने पर अमीषा पटेल ने 2 चेक दिया था। अजय को उन्होंने जो चेक दिया था वह दोनों चेक बाउंस कर गया।

रांची में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, घर पर पहुंचेगा ई-चालान

रांची में अब ई-चालान की व्यवस्था शुरू हो गयी है। इसके लिए शहर के चप्पे-चप्पे पर विभिन्न प्रकार के अत्याधुनिक तकनीकी के उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी की नजर आप पर है। अगर आप एक महीने के भीतर नियम तोड़े हैं तो तैयार रहिए संभव संभवत: आपके पास पहुंचने ही वाला होगा। बता दे कि अबतक एक महीने में केवल हेलमेट नही पहनने वालों के रूप में 50 हजार से ज्यादा लोगों को चिन्हित करके उनके द्वारा किए गए नियम उलंघन, किस जगह पर नियम तोड़ा और गाड़ी सहित सभी ब्यौरा ट्रैफिक पुलिस को भेजा जा चुका है। रांची यातायात पुलिस इस डाटा के आधार पर ई चालान भेजना शुरू कर दिया है। तो ट्रैफिक पुलिस अब आप को स्पॉट पर पकड़ने के बजाय ई-चलान सीधे आप के घर भिजवायेगी।

अब आप इन गलतियो को बिल्कुल नहीं करें

आप बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन पर न निकले। 

निर्धारित सीमा से अधिक अपने वाहन को न चलाए। 

गलत दिशा से भी अगर आप अपना वाहन ला रहे हैं तब भी आपका चालान कटेगा।

ट्रैफिक सिग्नलों का पालन जरूर करे।  

ट्रैफिक जम्प करने पर आपका ई-चालान कटना तय है।