रांची के पिस्का मोड़ स्थित बंगला अब बना रेस्टोरेंट,यहां लजीज खाना लोगों का जीत रहा दिल, सुविधा एकदम गोवा जैसी!
रांची : वैसे तो आपने कई सारे रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खाए होंगे.लेकिन हम आपको झारखंड की राजधानी रांची के पिस्का मोड़ स्थित तितली रेस्तरां के बारे में बताने वाले हैं जो कि एक बंगला में बना हुआ है. बंगला के रूप में रेस्टोरेंट आपको अधिकतर गोवा या फिर नागपुर में देखने को मिलेगा.
रांची के तितली रेस्टोरेंट के जरिए आप अपने गोवा की याद को भी ताजा कर सकते हैं
तितली रेस्टोरेंट्स के संचालक आशीष ने मीडिया को बताया कि हमने इस तरह का रेस्टोरेंट गोवा और नागपुर में देखा था.इसलिए सोचा रांची में इस तरह का थीम लाया जाए.
रांची में अभी तक ऐसा एक भी रेस्टोरेंट्स देखने को नहीं मिलेगा. यह कुछ अलग हटके है. इसलिए लोगों को या खासा पसंद आ रहा है. यहां में आप चाहे तो नीचे गर्डेंन एरिया में बैठ कर खा सकते हैं या फिर बालकनी में या फिर बेडरूम में!
पार्टी करने वालों की पहली पसंद
आशीष बताते हैं यहां पर सबसे अधिक लोग पार्टी करने आते हैं.क्योंकि यह बंगला स्टाइल का है इसलिए यह बिल्कुल घर जैसा माहौल देता है.यहां गार्डन एरिया में लोग स्टार्टर इंजॉय करते हैं. तो बालकनी व बेडरूम में खाना खाना पसंद करते हैं व घर के लिविंग एरिया में अपनों के साथ बातचीत करते हैं.ऐसे में उन्हें बिल्कुल घर जैसा माहौल मिलता है.
उन्होंने आगे बताया हम चाहते हैं लोग इस रेस्टोरेंट में आए तो उन्हें बिल्कुल घर जैसा माहौल मिले,उन्हें अपनापन महसूस हो. जैसे बालकनी में बरसात का आनंद लेकर खाने का लुफ्त उठाया जा सकता है.हमने पूरे रेस्टोरेंट को डेकोरेट भी बिल्कुल घर के जैसा किया है.कोई बहुत अधिक लाइटिंग या फिर तामझाम के बगैर काफी सिंपल रखा है.ताकि लोग यहां खाने के साथ-साथ अपने परिवार के संग सुकून के पल भी बिताने आए.
घर के माहौल के बीच लजीज व्यंजन का आनंद
तितली रेस्टोरेंट में बैठकर आपको घर वाला माहौल तो मिलेगा ही साथ ही आपको एक से बढ़कर एक व्यंजन चखने को मिलेगा.यहां का सबसे लोकप्रिय व्यंजन है शाही पनीर ,दाल मखनी व मसाला मशरूम.जिसे एक बार लोग खाते हैं तो उंगली चाटते रह जाते हैं.इसके अलावा किटकैट शेक, ग्रेवी पनीर चिल्ली का भी कोई जवाब नहीं.वही बरसात के मौसम में लोग बालकनी में बैठकर लोग चाय का लुफ्त उठाते नजर आते हैं.
800 रुपए में यहां पर पूरे परिवार के साथ कर सकते हैं पार्टी
यहां खाने का मजा लेने आए सचिन बताते हैं.मैं अक्सर यहां परिवार के साथ खाना खाने आता हूं. ऐसा लगता है कि अपना घर छोड़ बस दूसरे घर में आ गया हूं.यहां का माहौल हमे बहुत पसंद है और यहां का खाना भी बहुत लाजवाब है.खासकर शाही पनीर और दाल मखनी का जवाब नहीं है. इसके साथ ही यह बहुत बजट फ्रेंडली भी है.मात्र 800 रुपए में यहां पर पूरे परिवार के साथ पार्टी हो जाती है.तो अगर आप भी बंगला में बैठकर खाने का शौक रखते हैं तो आ जाइये रांची के पिस्का मोड़ स्थित तितली रेस्टोरेंट में.
Jul 27 2023, 17:20