कंगना रनौत को बड़ा झटका, कोर्ट ने जावेद अख्तर पर लगे 'जबरन वसूली' के आरोपों को किया खारिज
डेस्क: जावेद अख्तर और कंगना रनौत के बीच कानूनी लड़ाई ने नया मोड़ ले लिया है। एक ओर जहां कोर्ट ने जावेद अख्तर को समन जारी किया और अदालत में 5 अगस्त को पेश होने को कहा है, वहीं उनके ऊपर लगाए गए 'जबरन वसूली' समेत 4 आरोपों को खारिज कर दिया है। मंगलवार को कोर्ट ने माना कि गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ जबरन वसूली का कोई मामला नहीं बनता है। मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने यह भी कहा कि किसी व्यक्ति से लिखित माफी मांगने के लिए कहना 'मूल्यवान सुरक्षा' के तहत नहीं आता, क्योंकि सहूलियत के हिसाब से किसी कानूनी अधिकार न तो बनाया जा सकता है, न ही उसका विस्तार किया जा सकता है, न तो इसका ट्रासंफसर हो सकता है।
जावेद अख्तर के खिलाफ कंगना रनौत की यह शिकायत का यह मामला एक्टर ऋतिक रोशन के साथ उनके सार्वजनिक विवाद के इर्द-गिर्द घूमती है। एक्ट्रेस की याचिका के मुताबिक, मार्च 2016 में जावेद अख्तर ने उन्हें और उनकी बहन रंगोली चंदेल को अपने घर बुलाया और मांग की कि वह ऋतिक रोशन से माफी मांगें। कंगना ने याचिका में कहा है कि ऋतिक रोशन के साथ उनके विवाद का जावेद अख्तर से कोई लेना-देना नहीं है।
जावेद अख्तर पर 2016 में कंगना को घर बुलाकर धमकाने का आरोप
कंगना ने अपने आरोपों में कहा है कि आरोपी (जावेद अख्तर) ने गलत इरादे से उन्हें और उनकी बहन को मार्च 2016 के महीने में जुहू स्थित अपने घर पर बुलाया और आपराधिक रूप से डराया-धमकाया। साथ ही उन्हें जबरन अपने साथी कलाकार (ऋतिक रोशन) से लिखित माफी मांगने के लिए कहा। उन्होंने ऐसा किया ताकि वह उस साथी कलाकार के सपोर्ट में एक कागजी सबूत (मूल्यवान सुरक्षा) बना सकें।
कंगना ने जावेद अख्तर पर लगाए हैं ये आरोप
इसके अलावा, कंगना रनौत ने जावेद अख्तर पर बेबुनियाद बयान देकर और उनकी गरिमा और पर पवित्रता को ठेस पहुंचाने, नैतिक चरित्र पर हमला करने का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस ने दावा किया है कि जावेद अख्तर ने जानबूझकर उनकी विनम्रता का अपमान किया, उनकी प्राइवेसी में घुसने की कोशिश की और को-स्टार के साथ उनके पर्सनल रिश्ते पर टिप्पणी की।
जावेद अख्तर ने कंगना रनौत पर किया है मानहानि का केस
इस साल की शुरुआत में कंगना रानौत ने अंधेरी मजिस्ट्रेट अदालत में अपना बयान दिया था। इसमें उन्होंने 2021 में एक इंटरव्यू में पहले कही गई बातों को दोहराया। उनके इसी इंटरव्यू के आधार पर जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज की थी। कंगना की बहन रंगोली ने भी जावेद अख्तर की बातचीत के संबंध में एक्टर द्वारा किए गए दावों की पुष्टि करते हुए अदालत को अपना बयान दिया।
जावेद अख्तर को कोर्ट ने इसलिए जारी किया है समन
तर्कों और बयानों पर विचार करने के बाद मंगलवार को मजिस्ट्रेट आरएम शेख इस फैसले पर पहुंचे कि कंगना रानौत द्वारा लगाए गए छह आरोपों में से केवल दो आरोपों में ही आगे की कार्रवाई की आवश्यकता है। नतीजतन, मजिस्ट्रेट ने आपराधिक धमकी और एक महिला की गरिमा का अपमान करने के आरोप में जावेद अख्तर को समन जारी किया। गीतकार को 5 अगस्त को अंधेरी कोर्ट में पेश होना है।
Jul 27 2023, 13:23