जिलाधिकारी ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ की साप्ताहिक समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश
मोतिहारी : आज 24 जुलाई को जिलाधिकारी अध्यक्षता में राधाकृष्णन सभागार , मोतिहारी में सभी विभागों के कार्य प्रगति का जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय संबंधित पदाधिकारियों के साथ सोमवारीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि भीषण गर्मी में जल स्रोत नीचे जाने के कारण संबंधित विभाग यथा पंचायती राज, पी एच ई डी, लघु जल संसाधन विभाग पानी की कमी न होने दें । ज़रूरत के अनुसार टैंकर के द्वारा लोगों तक पानी मुहैया कराई जाए । विशेषकर प्राथमिकता के आधार पर चिरैया, रक्सौल, लखौरा (मोतिहारी) में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
कृषि कार्य हेतु डीजल अनुदान के लिए दिशानिर्देश का पालन सुनिश्चित किया जाए ,साथ ही बंद पड़े नलकूपों को क्रियाशील किया जाए।
कार्यपालक अभियंता भवन विभाग को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्राथमिकता सूची में शामिल भवनों की मरम्मती सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि जिलेभर के सभी स्कूलों का निरीक्षण सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी द्वारा सुनिश्चित किया जाए, जर्जर स्कूल भवनों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराई जाए।
सभी अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि बेतिया राज की भूमि की खरीद बिक्री नहीं हो सकती है , न ही दाखिल खारिज की जा सकती है।
सभी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी स्तर से लंबित मामलों का निष्पादन में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।
जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को मृतकों के आश्रितों को शीघ्र भुगतान हेतु निर्देश दिया गया।
विद्युत विभाग अंतर्गत पिपरा में पावर सब स्टेशन निर्माण हेतु जमीन का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया, साथ ही अरेराज अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि बिजली पोल लगाने में बाधा को दूर करना सुनिश्चित करें।
डीपीओ आईसीडीएस को अंकेक्षण प्रतिवेदन/ सीडीपीओ द्वारा प्रतिदिन एक आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच रिपोर्ट शीध्र भेजने का निर्देश दिया गया।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी को तकनीकी सहायक के माध्यम से जलापूर्ति योजना का निरीक्षण करने /ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट कार्य में प्रगति/पंचायत सरकार भवन को क्रियाशील करने हेतु निर्देशित किया गया।
सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के माध्यम से शत प्रतिशत cmr गिराना सुनिश्चित करें।
जिले भर में 3496 मतदान केंद्रों का जिओटैगिंग भौतिक सत्यापन करने हेतु सभी प्रखंड पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।
समीक्षा के क्रम में भू समाधान पोर्टल /जनता के दरबार/ राजस्व एवं भूमि सुधार /अतिक्रमण/ सी डब्ल्यू जे सी/ एम जे सी/मत्स्य /पशुपालन/ कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों में प्रगति लाने हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, प्रशिक्षु समाहर्ता ,सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, नगर आयुक्त, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें।
Jul 26 2023, 17:21