फोन पर पति से झगड़ा होने पर दो बच्चों संग ट्रेन के आगे कूद गई महिला, मौत, दोनों मासूम घायल
औरंगाबाद()।मोबाइल पर पति के साथ झगड़ा होने के बाद एक महिला दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद गई। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दोनों बच्चें गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना पूर्व मध्य रेल के डीडीयू मंडल अंतर्गत डिहरी-गया रेलखंड पर बिहार के औरंगाबाद जिले में रफीगंज स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास मंगलवार को दोपहर में घटी है। मृतका की पहचान गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के मझियावां गांव निवासी युगेश कुमार यादव की पत्नी काजल कुमारी(27) के रूप में की गई है। वही मृतका के दोनों घायल बच्चों 3 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार एवं एक वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी का रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। अस्पताल में एक सहृदय महिला दोनों बच्चों का देखभाल कर रही है। बताया जाता है कि महिला किसी काम से अपने दोनों बच्चों के साथ रफीगंज आई थी। काम पूरा होने के बाद वह वापस गांव लौटने के लिए कोंच जानेवाली बस पकड़ने रफीगंज स्टेशन होते हुए बस स्टैंड जा रही थी। इसी दौरान महिला के पति का फोन आ गया। फोन पर बात करने के दौरान ही महिला का पति से झगड़ा हो गया। इसी झगड़े के बाद महिला फोन पर बात करती हुई रफीगंज स्टेशन के पश्चिम केबिन के पास सामने से आ रही मालगाड़ी के आगे दोनों बच्चों संग कूद गई। ऐसा करते ही महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दोनों बच्चें गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद रफीगंज के अब्दुलपुर निवासी लवकुश कुमार ने अपने एक अन्य साथी के सहयोग से दोनों घायल बच्चों को आनन-फानन में इलाज के लिए रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया। डॉक्टर द्वारा दोनों बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में इलाज के बाद दोनो बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। घायल बच्चों की रफीगंज शहर के ब्लॉक रोड निवासी कौशलकांत कौशिक की पत्नी अनिता कुमारी एक मां की तरह कर रही है। हादसे के वक्त मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होने देखा कि महिला मोबाइल पर किसी से झगड़ा कर रही थी। उसकी बातचीत के लहजे से उन्हे लगा कि वह मोबाइल पर अपने पति से ही झगड़ा कर रही है। इसी दौरान देखते ही देखते महिला आक्रोशित होकर बच्चों के साथ सामने से आती मालगाड़ी के सामने रेलवे लाइन पर कूद पड़ी, जिससे ट्रेन के चपेट में आकर उसकी मौत हो गई जबकि दोनो बच्चें गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतका के पति युगेश कुमार ने फोन पर बताया कि पिछले 3 माह से वह सूरत के गणेश नगर में एक निजी कंपनी में कार्य कर रहा है। वह अक्सरहां फोन पर उससे झगड़ा किया करती थी। आज भी कॉल करने के बाद वह झगड़ा करने लगी थी। झगड़ा करते हुए ही व्ह गुस्सें में ट्रेन के आगे बच्चों संग कूद गई, जिससे उसकी मौत हो गई और बच्चें घायल हो गए। आरपीएफ इंस्पेक्टर बीके सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सोननगर रेल थाना की पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
Jul 25 2023, 20:42