युवक ने देसी कट्टा के साथ व्हाट्सएप पर लगाया स्टेट्स, वायरल होते ही पुलिस पीछे पड़ी
औरंगाबाद()। औरंगाबाद में एक युवक को हाथ में देसी कट्टा लेकर वीडियो बनाना और उसे व्हाट्सएप स्टेट्स पर लगाना भारी पड़ गया। स्टेट्स लगाते ही किसी ने उसका स्क्रीन शॉट ले लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। युवक का देसी कट्टा लिए वायरल स्क्रीन शॉट पुलिस तक भी पहुंच गई। अब पुलिस युवक के पीछे हाथ धोकर पड़ी है और युवक पुलिस से बचता फिर रहा है।
हालांकि हम वायरल स्क्रीन शॉट की पुष्टि नही करते है। यह कब का, कहां का है और इसे किस उदे्श्य से वायरल किया गया है, इसकी भी हम पुष्टि नही कर रहे है। वैसे यह मामला औरंगाबाद के गोह प्रखंड के बंदेया थाना क्षेत्र के सोसना का बताया जा रहा है।
युवक ने व्हाट्सएप के स्टेट्स पर लगाया देसी कट्टा लिए वीडियो-बताया जाता है कि युवक ने हाथ में देसी कट्टा लेकर किसी से वीडियो बनवाया। वीडियो को अपने व्हाट्सएप स्टेट्स में लगाया। माना जा रहा है कि युवक के दोस्तों ने ही उसके देसी कट्टा लिए स्टेट्स वीडियो का स्क्रीन शॉट लिया और उसे वायरल कर दिया। वायरल स्क्रीन शॉट फोटो में साफ दिख रहा है कि युवक हाथ में देसी कट्टा लिए हुए है। वही
देसी कट्टा के साथ युवक का फोटो वायरल होने पर लोगों द्वारा तरह-तरह की बातें की जा रही है। हालांकि मामला चाहे जो भी हो लेकिन अवैध हथियार के साथ वीडियो बनाना कानूनन गलत हैं। दुर्भाग्य है कि युवाओं में इस तरह का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।
वायरल स्क्रीन शॉट पुलिस के पास भी पहुंचा, हो गई पहचान-युवक का
देसी कट्टा हाथ में लिए वायरल हुआ फोटो पुलिस के भी हाथ लग गया। फोटो हाथ लगते ही पुलिस युवक की पहचान करने में जुट गई।
आखिरकार पुलिस ने येन केन प्रकारेण फोटो में देसी कट्टा लिए दिख रहे युवक की पहचान कर ही ली। युवक की पहचान औरंगाबाद के गोह प्रखंड के बंदेया थाना क्षेत्र के सोसना गांव निवासी गिरजा पासवान के पुत्र रंजन कुमार पासवान के रूप में की गई है। पहचान होने के बाद बंदेया थाना की पुलिस युवक के पीछे हाथ धोकर पड़ी है। पुलिस मामला दर्ज कर सरगर्मी से उसकी तलाश में लगी है। इधर छोटी सी गलती की सजा भोग रहा युवक पुलिस से बचता फिर रहा है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला- उपहारा थानाध्यक्ष रामायण कुमार ने बताया कि वायरल फ़ोटो हाथ लगने के बाद पुलिस ने अपने सूत्रों के माध्यम से युवक की पहचान की। पहचान होने के बाद पुलिस ने भादवि की सुसंगत धाराओं, आर्मस एक्ट एवं आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
Jul 24 2023, 10:14