चाईबासा :कोल्हान में आईईडी विस्फोट से सीआरपीएफ जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची
चाईबासा: कोल्हान में एक बार फिर से नक्सल प्रभावित क्षेत्र तुम्बाहाकत में नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईई़डी विस्फोट हुआ है । इस विस्फोट की चपेट में आने से सीआरपीएफ का k 197 बटालियन का एक जवान घायल हुआ है ।
यह घटना सोमवार को कोल्हान के जंगल क्षेत्र में चल रही एंटी नक्सल अभियान के दौरान हुई है। जवान चंद्र प्रताप तिवारी को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके रांची भेजा गया । जहां उन्हें मेडिका में भर्ती कराया गया है ।
ज्ञात हो की सप्ताह भर पहले सीआरपीएफ के एएसआई हुए थे घायल कोल्हान के जंगल क्षेत्र में चल रही एंटी नक्सल अभियान के तहत सर्च अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में बीते 17 जुलाई की सुबह गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा से हाथीबुरु जाने वाली सड़क पर एक आईईडी विस्फोट हुआ था । इस घटना में सीआरपीएफ 60 बटालियन के एएसआई देवेंद्र कुमार के घायल हो गये थे ।
कोल्हान के कुछ क्षेत्र नक्सली क्या गड़ माना जाता हे। जहा जो ग्रामीणों जंगल पर जीवन निर्भर था ।आज उस क्षेत्र में जाने से डरता है।ना जाने कब भोले भाले ग्रामीण नक्सली के बिछाई गए आईडी में फस न जाए ।दो जून रोटी के लिए इस क्षेत्र के ग्रामीण तरसता है।
Jul 24 2023, 16:34