/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png StreetBuzz धनबाद: मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत खुले प्रशिक्षण केंद्र का टुंडी में मथुरा प्रसाद महतो ने किया उद्घाटन dhanbad
धनबाद: मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत खुले प्रशिक्षण केंद्र का टुंडी में मथुरा प्रसाद महतो ने किया उद्घाटन

  


धनबाद : मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत शनिवार 22 जुलाई को विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने टुंडी बाजार में प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रशिक्षु मौजूद थे.विधायक ने प्रशिक्षुओं से कहा कि यह सरकार की रोजगारोन्मुखी योजना है.

इस योजना के तहत प्रशिक्षण अवधि में प्रशिक्षुओं को प्रति माह एक हजार रुपये मिलेंगे. प्रशिक्षण के तुरंत बाद सफल प्रशिक्षणार्थी को रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा.

उन्होंने योजना की विशेषता का उल्लेख करते हुए कहा कि तीन माह के अंदर रोजगार उपलब्ध नहीं कराये जाने की स्थिति में अधिकतम एक वर्ष तक एक हजार रुपये और युवती तथा दिव्यांग को एक हजार पांच सौ रुपया डीबिटी के जरिये दिये जाएंगे. प्रशिक्षण प्राप्त करनेवालों को निः शुल्क यूनिफार्म, बैग, पेन, कॉपी, प्रशिक्षण पुस्तिका के अलावा पहचान पत्र दिया जाएगा. 

उद्घाटन समारोह में जिला कौशल पदाधिकारी आशीष कुमार, रविंद्र नाथ पंडित, धर्मेंद्र सिंह, प्रशिक्षक आरती देवी, सोनी विश्वकर्मा, सेंटर मैनेजर टार्जन गोप, काउंसलर पल्लवी सिंह, फूलचंद किस्कू, बबलू सिंह, बसंत महतो, आनंद महतो, गंगन साव आदि मौजूद थे.

भूली अस्पताल परिसर में विस्थापितों को बसाने का विरोध


धनबाद : भूली अस्पताल परिसर में विस्थापितों को बसाने के मुद्दे पर विधायक राज सिन्हा और भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने शुक्रवार 21 जुलाई को बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता से मुलाकात कर विरोध जताया.

कहा कि भूली में काफी जमीन है. विस्थापितों को अस्पताल परिसर में नहीं बसाकर अन्यत्र बसाया जाए. अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों श्रमिक इलाज कराने आते हैं. विधायक ने सीएमडी से भूली के विकास के लिए जनहित से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने और अस्पताल को उन्नत व आधुनिक बनाने की मांग की. 

जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने भूली अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने की मांग रखी.

सीएमडी ने दोनों नेताओं की मांगों पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया. मौके पर भाजपा जो के जिला महामंत्री नितिन भट्ट, जिला मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थसारथी, मनोज मालाकार, मनजीत सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.

धनबाद: घर मे दुल्हन तैयार होकर कर रही थी दुल्हे की इंतज़ार,होनी थी विदाई ,नही दूल्हा आया और नही उसके परिजन,जानिए क्या है पूरा मामला

धनबाद : हरिहरपुर थाना क्षेत्र की एक युवती का निकाह 15 दिन पहले बाघमारा महिला थाना में हुआ. फिर तय फैसले के अनुसार दुल्हन की विदाई के लिए 20 जुलाई को बरात आनी थी. रात भर दुल्हन इंतजार करती रही.

ना दूल्हा आया, ना बरात आयी. इधर वधू पक्ष ने स्वागत की पूरी तैयारी कर रखी थी. बरात नहीं आने पर आक्रोशित दुल्हन पक्ष शुक्रवार को पुनः महिला थाना पहुंच गया. 

दुल्हन के पिता ने पुलिस को बताया कि दूल्हा पक्ष गिरिडीह जिला के खुखरा थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. वे लोग पिछले साल उनकी बेटी के लिए रिश्ता लेकर तीन-चार बार उनके घर आये थे. युवती के परिजन भी लड़का के यहां पहुंचे थे. रिश्ता पक्का समझकर युवक-युवती की मोबाइल पर बातचीत होने लगी. अचानक दूल्हा पक्ष ने युवती पर गंभीर आरोप लगाते हुए निकाह करने से इंकार कर दिया. इस रिश्ता को तुड़वाने में दूल्हे के मामा की अहम भूमिका है. 

मामला महिला थाना बाघमारा पहुंचा, जहां रजामंदी के बाद पुलिस की मौजूदगी में पांच जुलाई को श्यामडीह के एक मौलाना ने निकाह पढ़वाया. 

क्या है पूरा मामला

उस दिन लड़का के पिता ने कहा कि अभी दुल्हन को घर ले जायेंगे तो अच्छी बात नहीं रहेगी. लड़का का नाना और नानी हज पर गये हैं. 16 जुलाई को लौटेंगे तो 20 जुलाई को बरात लेकर दुल्हन के घर पहुंचेंगे और 21 जुलाई को दुल्हन को विदा कर अपने घर ले जायेंगे. उससे समाज में सम्मान भी बचा रहेगा. दुल्हन के पिता ने 20 जुलाई को बरात लाने का निमंत्रण दिया था. शादी का कार्ड भी वितरण किया.

 कुछ दिनों के बाद लड़के के पिता ने एक चारपहिया वाहन तथा एक लाख रुपए नगद की मांग रख दी. दुल्हन पक्ष ने 20 जुलाई को बरात के सम्मान के लिए अपनी क्षमता के अनुसार पूरी तैयारी कर रखी थी. दुल्हन पक्ष रात में बरात आने का इंतजार करने लगा. रात गहराने पर दुल्हन के पिता ने कई बार दूल्हे के पिता को फोन लगाया, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया. 

शुक्रवार को कतरास महिला थाना से दूल्हा पक्ष काे फोन कर थाना बुलाया गया, लेकिन घर का कोई भी सदस्य नहीं पहुंचा.

निकाहनामा की कॉपी है. 

शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा. शनिवार की सुबह शिकायत लेकर बुलाया गया है. दूल्हा पक्ष थाना नहीं पहुंचा था.

धनबाद: गया पुल के नये अंडरपास के लिए रेलवे ने जमीन देने पर जतायी सहमति,

डीआरएम ने मोबिलाइजेशन करने का दिया आदेश

धनबाद : गया पुल नये अंडरपास के लिए रेलवे ने जमीन देने पर सहमति दे दी है. सांसद पीएन सिंह की पहल पर बुधवार को धनबाद डीआरएम ने आरसीडी को मोबिलाइजेशन का काम शुरू करने को हरी झंडी दी.

रेलवे ने राज्य सरकार से छह करोड़ रुपए मांगे थे. 

राज्य सरकार द्वारा यह राशि देने के बाद डीआरएम ने बुधवार को मोबिलाइजेशन का काम शुरू करने पर सहमति दे दी. बतातें चले कि नये अंडरपास के लिए टेंडर लगभग फाइनल हो गया था. फाइनेंशियल बिड में शीला कंस्ट्रक्शन ने टेंडर राशि से 25 प्रतिशत अधिक राशि कोट किया था. मामला कैबिनेट में गया. कैबिनेट ने शीला कंस्ट्रक्शन की डिमांड को निरस्त करते हुए नये सिरे से टेंडर निकालने का निर्देश पथ निर्माण विभाग को दिया है. 

इधर, पथ निर्माण विभाग ने नये सिरे से टेंडर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 

जाम की समस्या समाप्त होगी

गया पुल पर लोगों को अक्सर जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है. लोग घंटों फंसे रहते हैं. नया अंडरपास बनने से जाम की समस्या से मुक्ति मिल जायेगी. बताते चलें कि डीएमएफटी के 23.84 करोड़ रुपए से गया पुल नये अंडरपास का निर्माण किया जाना है. गया पुल के पास एक अंडरपास से इंट्री, तो दूसरे अंडरपास से निकासी होगी.

दो संवेदकों ने डाले थे टेंडर

नये अंडरपास के लिए दो संवेदकों ने टेंडर डाला था. रायपुर की शीला कंस्ट्रक्शन व नासिक की एबीएल इंफ्रा प्रालि ने टेंडर डाला था. लेकिन तकनीकी बीड में एबीएल इंफ्रा प्रालि डिसक्वालीफाइ हो गयी. शीला कंस्ट्रक्शन को काम मिलना तय था, लेकिन फाइनेंशियल बिड में शीला कंस्ट्रक्शन के टेंडर राशि से 30 प्रतिशत अधिक राशि कोट करने से कैबिनेट ने इसे निरस्त कर दिया है.

झारखंड सरकार की मंत्री आलमगीर आलम का गाड़ी लिलोरी मंदिर कतरास के समीप दुर्घटनाग्रस्त

 

धनबाद: झारखंड ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का गाड़ी लिलोरी मंदिर कतरास के समीप बने अंडरपास के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि 4 गाड़ियों के साथ मंत्री आलमगीर आलम जी का काफिला दुमका से राजगंज होते हुए बोकारो जा रहा था. इसी क्रम में कतरास से गुजरने के दौरान लिलोरी मंदिर के समीप गौशाला फूल में बने अंडरपास के पास मंत्री जी के गाड़ी संख्या जेएच 01 इपी 9864 को उनके ही स्कोट में चल रहे गाड़ी संख्या जेएच 10 सीजे 3772 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 लोगो को आंशिक रूप से चोट लगा है. घटना की सूचना मिलने पर तत्काल कतरास पुलिस मौके पर पहुंची एवं कार्रवाई में जुट गई.

दुर्भाग्य : जीएम को अधिकार के बावजूद एक भी लोकल ट्रेन नहीं, रेलवे बोर्ड से भी हरी झंडी फिर भी नही चली डीसी ट्रेन

धनबाद : धनबाद रेल मंडल। कहने को तो यह देश का सबसे कमाऊ रेल मंडल है। पूर्व मध्य रेलवे की कुल कमाई में धनबाद डिवीजन की हिस्सेदारी करीब 96 प्रतिशत है, लेकिन सुविधा बांटने की बारी आती है, तो हमेशा धनबाद डिवीजन को पंक्ति में सबसे पीछे खड़ा कर दिया जाता है।

रेलवे ने सभी जीएम को अपने जोन के अंतर्गत लोकल ट्रेन चलाने की शक्ति दी है, परंतु ईसीआर के जीएम ने इस शक्ति का प्रयोग कर धनबाद को कोई लोकल ट्रेन नहीं दी।

पिछले साल ही रेल महाप्रबंधकों के अधिकार को विस्तार देते हुए लोकल ट्रेन चलाने की शक्ति प्रदान की गई थी।

 नई व्यवस्था के तहत धनबादवासी धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर ट्रेन चलने की उम्मीद लगा रहे थे। डीसी पैसेंजर चलाने के संबंध में रेलवे बोर्ड से भी हरी झंडी मिल चुकी है। इसके बावजूद डेढ़ वर्षों में ट्रेन को पटरी पर नहीं उतारा गया। यहां यह बताना जरूरी है कि डीसी पैसेंजर ट्रेन कोई नई ट्रेन नहीं है। अग्नि का प्रभाव बताकर धनबाद-चंद्रपुरा लाइन को जब बंद किया गया था, उस समय यह ट्रेन चल रही थी। डीसी लाइन फिर से चालू कर दी गई पर डीसी पैसेंजर वापस पटरी पर नहीं लौटी। जनप्रतिनिधि से लेकर जनता तक कई बार इस ट्रेन को चलाने की मांग कर चुके हैं। हर बार सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही मिला, जबकि धनबाद और चंद्रपुरा दोनों स्टेशन पूर्व मध्य रेलवे जोन ही नहीं बल्कि धनबाद डिवीजन का ही हिस्सा हैं।

गया व बरकाकाना के लिए चले नई लोकल ट्रेन :

 रेलवे लगातार लंबी दूरी की मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में जेनरल बोगियों को घटा रहा है। ऐसे में आसपास के स्टेशनों तक जाने के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों में विकल्प घट रहे है। लिहाजा यात्रियों के लिए लोकल ट्रेन चलाने की नितांत जरूरी है। ईसीआर जोन के अंतर्गत धनबाद से गया स्टेशन और धनबाद से बरकाकाना के बीच लोकल ट्रेन चलाई जाए, तो यात्रियों को सुविधा तो होगी ही रेलवे की भी आय बढ़ेगी। जीएम को ट्रेन चलाने संबंधी शक्ति मिलने से महाप्रबंधक चाहें, तो धनबाद से ग्रैंड कार्ड सेक्शन में धनबाद से दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक के बीच किसी स्टेशन के लिए पैसेंजर ट्रेन चला सकते हैं। सीआईसी सेक्शन में भी धनबाद से सिंगरौली तक जीएम जिस स्टेशन के लिए चाहें नई लोकल ट्रेन चलाने की अनुमति दे सकते हैं।

धनबाद: टुंडी थाना क्षेत्र के कटानिया में अपराधियों ने घर में डाला डाका, एक को मारी गोली

धनबाद: टुंडी थाना क्षेत्र के कटानिया में बुधवार की रात अज्ञात अपराधियों ने शंकर चौधरी के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया. 

इस दौरान गृह स्वामी शंकर चौधरी को गोली भी लगी है. गोली की आवाज और हो हल्ला के बाद जब आस पास के ग्रामीण दौड़े तब तक अपराधी भाग चुके थे. घटना की सूचना पर टुंडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. डीएसपी भी पहुंचने वाले हैं.

 घायल शंकर को धनबाद एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज चल रहा है. अपराधी घर में गृह भेदन कर घुसे थे।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

आज धनबाद के गोविंदपुर में मरम्मत कार्य के कारण चार घंटे बाधित रहेगी बिजली,कार्यपालक अभियंता मुकुल कुमार ने दी जानकारी

गोविंदपुर. 20 जुलाई को कांड्रा 2 फीडर में चार घंटे बिजली बाधित रहेगी. दिन के 10 से दोपहर दो बजे तक झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड का एक लाख 32 हजार के टावर लाइन में काम किया जायेगा. 

इससे जियलगढ़ा, कौआबांध, वास्तु बिहार, अमरपुर, रंगडीह, खिलकनाली, आसनबनी आदि क्षेत्र प्रभावित रहेगा. यह जानकारी विद्युत कार्यपालक अभियंता मुकुल कुमार ने दी.

आज देवघर में जिला कांग्रेस पार्टी की बैठक,''भारत जोड़ो यात्रा की बात, आम जनों के साथ'' अभियान का सफल बनाने पर होगी चर्चा

देवघर में आज सुबह 11:30 बजे कांग्रेस पार्टी की बैठक जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश की अध्यक्षता में होगी. बैठक में जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल के साथ सभी अग्रणी संगठन सहित विभागों के नेता, पदाधिकारी, सदस्य, नगर, प्रखंड व मंडल अध्यक्ष भाग लेंगे. 

बैठक में भारत जोड़ो यात्रा की बात, आम जनों के साथ अभियान का सफल संचालन, सांगठनिक कार्यों के मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार मंडल ने दी.

कस्तूरबा विद्यालय निरसा से लापता छात्रा 27 घंटे बाद बरामद

धनबाद : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय निरसा से लापता आठवीं कक्षा की छात्रा मंगलवार 18 जुलाई की दोपहर लगभग 12 बजे भागाबांध पंचायत के बोलडीह के रास्ते से बरामद हुई. अभिभावकों ने मामले की जानकारी विद्यालय प्रबंधन को दी.

जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार, बीडीओ विकास कुमार राय, कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन अनीशा सिंह निरसा थाना पुलिस के साथ बरामद छात्रा के गांव धरमपुर पहुंची और छात्रा से पूछताछ किया. 

छात्रा डरी सहमी हुई है. ज्यादातर सवालों के जवाब नहीं दे पा रही है. छात्रा ने बस इतना कहा कि सोमवार को वो स्कूल के मेन गेट से ही बाहर निकली थी और पैदल ही आगे चली गई.

परिजन सोमवार 17 जुलाई को छात्रा के लापता हो जाने के बाद से ही छात्रा की खोजबीन कर रहे थे. छात्रा की मां व पिता उसकी खोजबीन करते हुए बोलडीह की और बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान उन्हें उनकी बेटी बोलडीह की ओर से पैदल आते मिली. जिसके बाद बेटी को लेकर माता-पिता धर्मपुर घर पहुंचे और मामले की जानकारी विद्यालय प्रबंधन को दी.

इससे पहले मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे से ही जिला शिक्षा पदाधिकारी, बीडीओ, बीईईओ स्कूल पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे थे. साथ ही डीबीआर स्पेशलिस्ट द्वारा सीसीटीवी फुटेज को देखकर अनुमान लगाया जा रहा था. पुलिस भी खोजी कुत्ते के साथ स्कूल पहुंचकर सुराग तलाशने में जुटी थी.