मोतिहारी: सौंदर्यीकरण परियोजना के क्रियान्वयन एवं अतिक्रमण मुक्त करने हेतु हुई समीक्षा बैठक
मोतिहारी: आज दिनांक 22 जुलाई 2023 को जिलाधिकारी, मोतिहारी की अध्यक्षता में मोतीझील सौंदर्यीकरण परियोजना के क्रियान्वयन एवं अतिक्रमण मुक्त करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
विदित हो कि माननीय उच्च न्यायालय, बिहार ,पटना के आदेशानुसार मोतीझील सौंदर्यीकरण परियोजना को जनवरी 2024 तक पूर्ण करना है ।
इसी परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यपालक अभियंता बुडको एवं नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया कि मोतीझील सौंदर्यीकरण परियोजना के सभी कार्यों को ससमय पूरा करना सुनिश्चित करें ।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि धनौती नदी से जुड़ने वाली मोती झील के निर्वाध जलधारा प्रवाह को कायम रखने हेतु सभी अतिक्रमण को हटाना सुनिश्चित करें ।
इसी क्रम में बंजरिया अंचलाधिकारी द्वारा रतनपुरा नेचुरल चैनल से 22 अतिक्रमण में से 20 अतिक्रमण हटाया गया , दो कार्य प्रगति पर है ।
मोतीझील सौन्दर्यीकरण परियोजना अंतर्गत डिसिल्टिंग, डिविडिंग, पाथवे ,शौचालय निर्माण आदि का कार्य किया जाना है ।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, सहायक समाहर्ता, प्रशिक्षु समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, नगर आयुक्त, अंचलाधिकारी बंजरिया /सदर मोतिहारी, कार्यपालक अभियंता बुडको आदि उपस्थित थे ।
Jul 22 2023, 15:12