आशा कर्मियों के बाद अब जिले के सभी एंबुलेंस चालक आज से शुरू किया अनिश्चितकालीन हड़ताल, चरमराया स्वास्थ्य विभाग का कार्य
मोतिहारी : एक ओर जहां जिले भर के आशा कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से अनिश्चतकालीन हड़ताल पर है और अपने कार्यो का बहिष्कार कर स्वास्थ्य विभाग को नाकों चने चबाने पर मजबूर कर रखा है। वही आज से जिले भर के सभी 102 एम्बुलेंस चालक अपने अपने एम्बुलेन्स का चक्का जाम कर अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। जिससे जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है ।
आज जिले भर के एम्बुलेंस चालक अपने बकयावेटन व अन्य मांगों के समर्थन में हड़ताल पर चले गए और अपनी अपनी गाड़ियों का चक्का जाम कर सदर अस्पताल में अपनी अपनी एम्बुलेंस खड़ी कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए है और अस्पताल प्रबंधन और जिम्मेवार एजेंसी के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की।
चालको का आरोप है कि संबंधित एजेंसी पिछले चार माह का बकाया वेतन नही दे रही है जिसके कारण उनका जिन दुश्वार हो गया है। सभी के सामने घोर आर्थिक संकट आ गया है और उनका जीना मुहाल हो गया है ।
एम्बुलेंस चालको का कहना है कि जब तक उनके बकाया वेतन और अन्य मांगों को पूरा नही किया जाता है तबतक वे लोग काम पर वापस नही जाएंगे।
वही एम्बुलेंस चालक के हड़ताल के पहले दिन से ही इसका खासा असर देखने को मिल रहा है। सदर अस्पताल सहित अन्य जगहों पर भर्ती मरीजो को इससे काफी परेशानी हो रही है और एम्बुलेन्स के लिए लोग हलकान दिखे।
मोतिहारी से सनोज कुमार
Jul 21 2023, 17:16