एटीएस के हाथ लगा अमन श्रीवास्तव गिरोह के दो सदस्य, बरामद हुए 50 लाख कैस
एटीएस की टीम को मिली बड़ी सफलता, दो अपराधियों को किया गिरफ्तार। साथ ही 50 लाख रुपए भी बरामद किया है। इन दोनों अपराधियों से एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है।
इन दोनों अपराधियों को एटीएस की टीम ने फिल्मी अंदाज में किया गिरफ्तार। दोनों को रांची-पिठौरिया रोड पर एटीएस ने एक कृत्रिम ट्रैफिक जाम लगाकर पकड़ा। बताया जा रहा है कि अमन श्रीवास्तव गिरोह के दो सदस्य रांची के एक बड़े कारोबारी से रंगदारी के पैसे वसूल कर पतरातू जा रहे थे।
एटीएस की तरफ से राजधानी के बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर नजर रखी जा रही थी। उन्हे जानकारी मिली कि दोनों अपराधी पिठोरिया होते हुए पतरातू या रामगढ़ जाएंगे तब उन्हें कांके पिठोरिया के बीच में ही पकड़ने की तैयारी शुरू हो गई। एटीएस के द्वारा काके-पिठोरिया सड़क पर बनावटी जाम लगाकर अपराधियों को दबोचा लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 50 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं।
पिछले चार दिनों के अंदर एटीएस और झारखंड पुलिस ने झारखंड के बड़े गैंगस्टर्स के खिलाफ अभियान चलाकर अब तक सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि बीते दिनों डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी और राज्य के वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसके बाद से पुलिस की कार्रवाई में काफी तेजी आई है।
Jul 21 2023, 16:51