आज़ादी का अमृत महोत्सव : 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के प्रांगण में बच्चों और शिक्षको को भ्रमण कराया गया
गया। आज़ादी का अमृत महोत्सव इवेंट-2 (नो योर पुलिस फ़ोर्स) के अंतर्गत डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल, कैंट एरिया के बच्चो और शिक्षको को 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के प्रांगण में भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर हरे कृष्ण गुप्ता, कमांडेंट, 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने भारत सरकार के कार्यक्रम आज़ादी का अमृत महोत्सव के महत्व के बारे में बच्चो को विस्तारपूर्वक बताया तथा इसके अंतर्गत 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा चलाये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों से भी अवगत कराया।
सशस्त्र सीमा बल की इतिहास, स्थापना, कार्य, प्रशिक्षण तथा कार्यशैली के बारे में विडियो फिल्म के माध्यम से विस्तारपूर्वक नकारी डी गई I आज के कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय बल एवं पुलिस बल के बारे में उपस्थित बच्चो को जानकारी दिया गया I इसके अंतर्गत महोदय ने पुलिस फ़ोर्स के बारे में जानकारी जानकारी दिए तथा स्कूल के बच्चो को बताया की सशस्त्र सीमा बल (एस.एस.बी) भारत का एक बॉर्डर गार्डिंग फ़ोर्स है, जो नेपाल और भूटान के साथ देश की सीमा की सुरक्षा में तैनात है। साथ ही साथ आतंरिक सुरक्षा में भी कुछ राज्यों में इस बल की तैनाती है। जिसके अंतर्गत सशस्त्र सीमा बल की तैनाती बिहार के गया, जमुई, औरंगाबाद और रोहतास में भी की गई है।
बच्चों को यह भी बताया कि हमारा मकसद सेवा सुरक्षा बंधुत्व की भावना को आगे रखते हुए आम जनता से भाईचारा बढ़ाना है तथा लोगो के दिलों में सुरक्षा की भावना जागृत करना है। यह गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है। सशस्त्र सीमा बल भारत-नेपाल सीमा व भारत- भूटान सीमा के ड्यूटी के साथ-साथ कानून व्यवस्था चुनाव ड्यूटी, आंतरिक सुरक्षा, एवं नक्सल विरोधी अभियान जैसे ड्यूटी में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैI इस कार्यक्रम में सभी बच्चों तथा शिक्षकों को विभिन्न हथियारों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई तथा इससे रूबरू भी कराया गया साथ ही साथ सशस्त्र सीमा बल के स्वान दस्ता अपने दक्षता कौशल एवं करतव को दिखाया। इस कार्यक्रम के दौरान 29वीं वाहिनी के रवि शंकर कुमार, उप कमांडेंट, ज्ञानेन्द्र कुमार, उप कमांडेंट, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, कैंट एरिया के शिक्षक नलिन कुमार वर्मा, जीतेद्र कुमार, समां अख्तारी, रिचा सिंग, उल्लास, 200 छात्र एवं छात्राएं व अन्य अधिकारीगण एवं बलकर्मी भी उपस्थित रहे।
Jul 18 2023, 18:49