/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *लखनऊ से बाइक चोरी कर नेपाल में लगाते थे ठिकाने, छह गिरफ्तार, पुलिस ने इनके कब्जे से 22 मोटरसाइकिल किया बरामद* lucknow
*लखनऊ से बाइक चोरी कर नेपाल में लगाते थे ठिकाने, छह गिरफ्तार, पुलिस ने इनके कब्जे से 22 मोटरसाइकिल किया बरामद*


लखनऊ । क्राइम टीम डीसीपी उत्तरी व थाना इन्दिरानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा इन्दिरानगर थाना क्षेत्रान्तर्गत व लखनऊ के विभिन्न थानों के अन्तर्गत वाहन चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुये व तीन अन्य बाल अपचारी को संरक्षण में लेकर घटना का किया गया सफल अनावरण। साथ ही इनके पास से चोरी की 22 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पूछताछ में बताया कि लखनऊ व आसपास के जनपदों से दो पहिया वाहनों को चाभी का प्रयोग कर वाहनों को चोरी कर उन पर कूटरचित फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर नेपाल प्रान्त में चोरी के वाहन खरीदने वालों से सम्पर्क स्थापित करते हुए चोरी के वाहनों को अभ्यस्त रूप से बिक्री कर धनोपार्जन करते थे। जानकारी करने पर पता चला कि इसमें दो ई रिक्शा चलाते थे और एक ठेला पर फल बेचने का काम करता था।

डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि सोमवार को इन्दिरानगर पुलिस टीम, क्राइम टीम उत्तरी बादशाहखेड़ा नहर के पास मौजूद थी कि जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अन्तर्राष्ट्रीय दो पहिया वाहन चोरों का गैंग चोरी के वाहनों के साथ नौबस्ता पुलिया से नहर पटरी होते हुए इसी तरफ आ रहे हैं । जिनके पास चोरी की और भी दो पहिया वाहन हैं । जिनको इन लोगों ने कहीं छुपा कर रखा है। जिसे कहीं बेचने की फिराक में हैं । यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते हैं । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह पुलिस टीम बताये गये स्थान की तरफ गये जहां कुछ देर बाद तीन मोटर साइकिल नौबस्ता पुलिया से नहर पटरी पर आती हुई दिखाई दी। जिन पर प्रत्येक मोटर साइकिल पर दो दो व्यक्ति बैठे थे।

जिसे संदिग्ध प्रतीत होने पर पास आते ही हम पुलिसजन द्वारा आती हुई मोटर साइकलों को जैसे ही रोकने का इशारा किया तो तीनों मोटरसाइकल सवारों द्वारा मुड़कर भागने का प्रयास करते ही हम पुलिसजन द्वारा तत्परता से घेरघारकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम विशाल उर्फ बड़ा बऊआ पुत्र राम लाल उम्र 24 वर्ष निवासी मुंशीपुरवा गांव थाना इन्दिरानगर ,आसिफ पुत्र मो. रईस उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम झझड थाना बिसवा सीतापुर हाल पता पीली बिल्डिंग के पीछे अम्बेडकर चौराहा थाना इन्दिरानगर, कुशाल पुत्र दिलीप उम्र 22 वर्ष मूल निवासी ग्राम दुकुलिया थाना मसौली जनपद बाराबंकी हाल पता-आदर्श कॉलोनी निकट तकरोही अस्पताल थाना इन्दिरा नगर बताया तथा अन्य तीन बाल अपचारी है। इनके आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना जनपद से जानकारी की जा रही है। इसमें विशाल उर्फ बड़ा बऊआ इंदिरा नगर का निवासी है और बैटरी का ई रिक्शा चलाता है। दूसरा भी आसिफ भी बैटरी का रिक्शा चलाता है। तीसरा अभियुक्त फल का ठेला लगाता था।

*लखनऊ में तीन स्नैचिंग की घटनाओं का तालकटोरा पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो लुटेरों और दुकानदार गिरफ्तार*


लखनऊ । थाना तालकटोरा व सर्विलांस टीम डीसीपी पश्चिमी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चेन स्नैचिंग करने वाले दो शातिर स्नैचर्स व लुटेरों एवं लूट का माल खरीदने वाले एक ज्वैलर को गिरफ्तार कर चेन स्नैचिंग की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए लूटी गयी दो चेन व एक चेन का टुकड़ा पीली धातु 4500 रुपए नगद घटना में प्रयुक्त दो दोपहिया वाहन बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त मनोज गुप्ता द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में वह लखनऊ जेल में निरुद्ध वहीं पर उसकी दोस्ती नवाब अंसारी से हुई। अभियुक्तगण द्वारा थाना क्षेत्र दुबग्गा से पांच जूलाई को मोटर साईकिल अपाचे तथा स्कूटी एक्टिवा सात जुलाई को बुद्धेश्वर मंदिर के पास से चोरी की गयी तथा इन्ही वाहनों को बदल बदल कर प्रयुक्त कर राजाजीपुरम की गलियों में सुबह सुबह घूमते थे तथा मंदिर आने जाने व मार्निंग वाक पर निकली महिलाओं की मौका पाकर चैन छीन कर भाग जाते थे । लूटी गयी चैनों को अपने परिचित मवैया स्थित ज्वैलरी की दुकान मयूर ज्वैलर्स में दुकानदार रितेश रस्तोगी को सस्ते दामों में बेंच दी थी।

डीसीपी पश्चिमी राहुल राज ने बताया कि 13 जुलाई को डी ब्लाक राजाजीपुरम में सुबह मंदिर दर्शन कर पैदल जा रही छात्रा से चैन स्नैचिंग की घटना, 15 जुलाई को मार्निंग वाक करते समय मकान संख्या सी- 390 राजाजीपुरम के समाने रमाकान्त शुक्ल पुत्र स्व. सुरेन्द्र नाथ शुक्ला की पत्नी चन्द्रावती से चैन लूट तथा 16 जुलाई को राज गार्डेन राजाजीपुरम से मार्निंग वाक करते समय अनिल कुमार गुप्ता पुत्र स्व. केशव राम गुप्ता निवासी मातादीन रोड सआदतगंज की पत्नी सुधा गुप्ता से चेन लूट लिया था। उक्त घटनाओं के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किये गये थे। साथ ही घटनाओं के अनावरण के लिए थाना स्थानीय व सर्विलांस सेल पुलिस उपायुक्त पश्चिमी की संयुक्त टीम गठित की गयी।

टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से संदिग्धों को चिह्नित किया गया व उनके आने जाने के मार्ग को ट्रेस करने के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गयी तथा मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुए अभिसूचना संकलित की गयी। इसी क्रम में सोमवार को मुखबिर की सूचना पर टूटी दीवार डी ब्लाक राजाजीपुरम के पास से अभियुक्त नवाब अंसारी पुत्र स्व. सलीम अंसारी निवासी ललिता पार्क लक्ष्मीनगर थाना सकरपुर दिल्ली व मनोज गुप्ता पुत्र स्व. बृज नरायण गुप्ता निवासी गुप्ता मकान फरीदीपुर थाना दुबग्गा को गिरफ्तार किया गया । जिनके द्वारा पूछताछ में लूटी गयी चेन को मवैया स्थित ज्वैलरी की दुकान मयूर ज्वैलर्स के दुकानदार रितेश रस्तोगी को बेंचा जाना बताया गया । अभियुक्त की निशानदेही पर मवैया स्थित ज्वैलरी की दुकान से घटनाओं से संबंधित लूटी गयी चेन बरामद की गयी। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थानों से जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि अभियुक्त मनोज गुप्ता थाना आशियाना का मजारिया हिस्ट्रीशीटर है।

हत्या चोरी व लूट करने बाद अब करने लगे चेन स्नैचिंग

डीसीपी राहुल राज ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने के बाद पता चला कि पहले यह लोग हत्या, लूट, चोरी की घटना को अंजाम देते थे। जिसमें जेल भी चले गये थे। जेल में इन दोनों की आपस में मुलाकात हुई और जब जेल से छूटे तो इस बार इन्हें चेन स्नैचिंग करने को चुना। ये इतने शातिर किस्म के है कि वारदात करने के लिए अलग-अलग चोरी की बाइक का इस्तेमाल करते थे। पहले बाइक चोरी करते थे। फिर इन्हें जहां चेन व पर्स लूटने होती थी वहां पर पहले से बाइक खड़ी छोड़कर दूसरे बाइक से निकल जाते थे। हर घटना में अलग-अलग बाइक का इस्तेमाल करने से इनकी पहचान करने में दिक्कत आ रही थी। लेकिन जब सीसीटीवी की फुटेज से मिलान किया गया तो एक ही अपराधी बाइक और स्कूटी चलाते अलग-अलग चेन स्नैचिंग की घटना में दिखाई दिया। फिर पुलिस इसी के हिसाब से उनकी गिरफ्तार कर पायी।

*लखनऊ में बनेंगे एक फ्लाईओवर और चार आरओबी, आधे घंटे में तय होगी राजधानी से कानपुर की दूरी*


लखनऊ । केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी ने लखनऊ में इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर नए फ्लाइओवर के साथ बनी हरौनी क्रॉसिंग, कृष्णानगर केसरीखेड़ा क्रॉसिंग, दिलकुशा क्रॉसिंग और गोमतीनगर विस्तार स्थित भरवारा क्रॉसिंग में रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण की घोषणा की है।

फ्लाइओवर के निर्माण पर 112 करोड़ रुपये खर्च होंगे

इस घोषणा के तहत इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर फ्लाइओवर के निर्माण पर 112 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके निर्माण से क्षेत्र में जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। वहीं, 60.95 करोड़ से भरवारा रेलवे क्रॉसिंग, 74.49 करोड़ से केसरीखेड़ा कृष्णानगर रेलवे क्रासिंग, 40.81 करोड़ से बनी-हरौनी रेलवे क्रासिंग और दिलकुशा रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी का निर्माण किया जाएगा। भरवारा क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनने से गोमतीनगर विस्तार एवं नवविकसित अनुमानित छह लाख की आबादी का आवागमन सुगम होगा।

लखनऊ के रिंग रोड का शुभारंभ अक्तूबर से पहले किया जाएगा

गडकरी ने कहा कि लखनऊ के रिंग रोड का शुभारंभ अक्तूबर से पहले किया जाएगा। कानपुर से लखनऊ के बीच पांच हजार करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 65 किलोमीटर लंबे ग्रीनफील्ड हाईवे का 25 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। 2025 से पहले यह हाईवे बन जाएगा। उसके बाद लखनऊ से शुक्लागंज उन्नाव के बीच की दूरी आधा घंटे में तय होगी। इस ग्रीन फील्ड हाइवे के बनने से लखनऊ और कानपुर की खूबसूरती भी बढ़ जाएगी।

*विपक्षी गठबंधन की बैठक में भाग लेने बंगलुरु पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बोले, कनार्टक की धरती से नया इतिहास लिखेंगे*


लखनऊ । सपा प्रमुख अखिलेश यादव सहयोगी दलों और अपनी पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ विपक्षी गठबंधन की बैठक में भाग लेने सोमवार को बंगलुरु पहुंचे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की धरती से नया इतिहास लिखेंगे। राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल व जावेद अली खान, पूर्व मंत्री रामअचल राजभर, लालजी वर्मा व राजेंद्र चौधरी और अपना दल कमेरावादी की अध्य़क्ष कृष्णा पटेल भी इस विपक्षी मंथन में शामिल हैं।

समाजवादी इतिहास यहां से जुड़ा है, अब भविष्य भी जुडे़गा

अखिलेश ने ट्वीट करके कहा कि कर्नाटक आना हमेशा अच्छा लगता है, क्योंकि अपनी जिंदगी के कई अध्याय यहां पढ़े हैं। अब यहां से देश का एक और अध्याय लिखेंगे। समाजवादी इतिहास यहां से जुड़ा है, अब भविष्य भी जुडे़गा। सोमवार की शाम छह बजे बंगलुरु में विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक का एजेंडा साझा किया गया। इसमें समाजवादी नेताओं ने कहा कि उनका एक ही एजेंडा है कि यूपी में एनडीए को कैसे हराया जाए। उधर, रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी अपने और राजद नेता तेजस्वी यादव व अखिलेश यादव को मिले बैठक के कार्ड को साझा करते हुए कहा कि हम साथ-साथ हैं।

*लखनऊ : आपरेशन आल आउट में 4,324 वाहनों का किया चालान, 423 वाहन सीज*


लखनऊ । डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि पुलिस आयुक्त एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त, अपराध एवं मुख्यालय के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाये जाने के लिए दस जुलाई से चलाये जा रहे आॅपरेशन आल आउट के दृष्टिगत लखनऊ में कुल 517 स्थानों पर बैरियर लगाकर चेकिंग करते हुए कुल 25,185 वाहनों को चेक किया गया। जिसमें कुल 423 संदिग्ध वाहनों को सीज किया गया। इसके अतिरिक्त दोषपूर्ण नम्बर प्लेट पाये जाने पर कुल 4,324 वाहनों का चलान किया गया।

राजधानी के मध्य जोन में 123 स्थानों पर चेकिंग किये गये । इस दौरान 5808 वाहनों की चेकिंग की गई। जिसमें 1560 वाहनों का चालान और 60 वाहनों को सीज कर दिया गया। इसी प्रकार से पूर्वी जोन में 63 स्थानों पर चेकिंग किये गये। चेकिंग में 7444 वाहनों को चेक किया गया। 142 वाहन सीज किये गये। पश्चिमी जोन में 161 स्थानों पर वाहनों की चेकिंग की गई। पुलिस ने 4671 वाहनों को चेक किया। इस दौरान 1400 वाहनों का चालान और 92 वाहनों को सीज कर दिया गया। उत्तरी जोन में 110 स्थानों पर 4246 वाहनों को चेक किया गया। जिसमें से 1051वाहनों का चालान और 84 वाहन का बिना नंबर प्लेट के पाये जाने पर सीज कर दिया गया।

दक्षिणी जोन में कुल 60 स्थानों पर वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान 3016 वाहनों को चेक किया गया है। जिसमें से 313 वाहनों का चालान और 45 वाहन सीज किये गये। डीसीपी ने राजधानी वासियों से अपील की है कि बिना नंबर प्लेट के वाहन को न चलाए और दोषपूर्ण नंबर प्लेट का प्रयोग अपने वाहन पर कतई न करनें। अन्यथा पकड़े जाने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

*महंत नरेंद्र गिरि के गनर रहे अजय कुमार सिंह को आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई प्रारंभिक जांच में दोषी मिला, 18 साल की नौकरी में कर डाली करोड़


लखनऊ । अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि के गनर रहे अजय कुमार सिंह को आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई प्रारंभिक जांच में दोषी पाया गया है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन के इंस्पेक्टर की ओर से कर्नलगंज थाने में सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 2005 में उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त होने वाले अजय ने महज 18 साल की नौकरी में करोड़ों की कमाई कर डाली है।

महंत नरेंद्र गिरी की मौत के बाद लगे से आय से अधिक संपत्ति के आरोप

महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद अजय कुमार सिंह पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप लगे थे।अजय के मामले की शिकायत शासन तक पहुंची तो गृह विभाग की ओर से दिसंबर-2022 में जांच के आदेश दिए गए। भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुख्यालय की ओर से जनवरी 2023 में जांच इंस्पेक्टर ठाकुरदास को सौंपी गई। इंस्पेक्टर की जांच में आरोपी दीवान अजय प्रारंभिक रूप से दोषी पाया गया। इसके बाद 17 जुलाई 2023 को कर्नजगंज कोतवाली में इंस्पेक्टर ने एफआईआर दर्ज कराई। हालांकि इसकी विवेचना भ्रष्टाचार निवारण संगठन ही करेगा।

*डॉक्टरों और हास्पिटल कर्मचारियों को बताया आग से बचाव का तरीका, अग्निशमन यंत्रों को चलाने का दिया प्रशिक्षण*


लखनऊ । पुलिस महानिदेशक एवं अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा मुख्यालय लखनऊ के निर्देशानुसार के अनुपालन में मंगेश कुमार मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ के पर्वेक्षण में सरस्वती डेन्टल मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल तिवारी गंज अयोध्या रोड लखनऊ के डेन्टल डाक्टर,प्रशिक्षु डेन्टल डाक्टर्स एवं हास्पिटल्स के कर्मचारियों को आग से बचाव, आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्रों को चलाने का प्रशिक्षण शिवदरस प्रसाद अग्निशमन अधिकारी गोमती नगर द्वारा किया गया।

श्री प्रसाद द्वारा बताया गया कि कोई भी अग्नि दुर्घटना किसी भी क्षेत्र में तबाही ला सकती है उसे रोक या अग्नि आपदा जोखिम न्यूनीकरण करने के लिए हमें घटना को गंभीरता से लेना चाहिए। अग्नि दुर्घटना हो आपदा वे प्राकृतिक या मानव निर्मित या‌ लापरवाही के कारणों से उत्पन्न हो, जिससे मानव जीवन की हानि होती है, सम्पत्ति का विनाश होता है और पर्यावरण को क्षति पहुंची हो उसे रोकने के लिए निरन्तर योजना बना कर अग्निशमन तथा आपात सेवाओं और जनमानस से समन्वय स्थापित कर क्रियान्वित करने के उपायों को लागू करने लिए समुचित प्रबन्धन किया जाना आवश्यक है।

इसके लिए अग्नि आपदा जोखिम न्यूनीकरण करने के लिए सुरक्षित जीवन शैली विकसित करना अनिवार्य है अग्नि आपदा जोखिम न्यूनीकरण या आपदाओं को न्यूनतम करने के लिए लगातार जनता में जन-जागरूकता अभियान चलाकर किसी भी आपदा के जोख़िम को कम करना, उसके तीव्रता को रोकना एवं उसके परिणाम की गम्भीरता को कम करना होगा। कार्य क्षमता का विकास करना होगा और आवश्यक संशोधनों का बेहतरीन प्रबन्धन कर अग्नि आपदा या आपदा से निपटने की तैयारी पूर्ण कर लेना होगा तथा पूर्व से चेतावनी तंत्र को विकसित कर जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो पहले आम जनमानस जागरूक कर‌लेना आपदा से निपटने का बेहतरीन तरीका है। इसलिए भवनों में मौजूद अग्नि सुरक्षा के संसाधनों की पहचान और उपयोग का अभ्यास करते रहना है।

कृष्ण डिवाइन एकेडमी इण्टर कालेज ग्राम डीह सतरिख रोड चिनहट लखनऊ के छात्र -छात्राओं एवं अध्यापक -अध्यापिकाओं को भी आग से बचाव, आग न लगने की समुचित व्यवस्था करना और आग बुझाने एवं अग्निशमन उपकरणों को चलाने का प्रशिक्षण दिया गया।विद्युत शार्ट सर्किट से होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अलग-अलग तरह के बिजली के उपकरणों के लिए अलग-अलग रेटिंग के केबल्स का उपयोग करना ज़रूरी होता है और वाशिंग मशीन या रेफ्रीजिरेटर जैसे हैवी ड्यूटी वाले उपकरणों के लिए अलग से एक स्वतंत्र सर्विस से जोड़ना आवश्यक है ताकि केबल्स में ओवरलोडिंग न हो,ऐसा नहीं करने पर अग्नि दुर्घटना की प्रबल संभावना रहती है।इसें रोकने के लिए हमेशा इन्स्युलेटेड अर्थिंग के साथ, पर्याप्त और योग्य रेटिंग के केवल तीन पिन सांकेट्स का ही इस्तेमाल जरूर करें।

*विधायक दारा सिंह चौहान के इस्तीफे से खाली हुई घोसी विधानसभा सीट पर जल्द कराया जाएगा उप चुनाव*


लखनऊ । सपा के निवर्तमान विधायक दारा सिंह चौहान के इस्तीफे से खाली हुई मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर जल्द उप चुनाव कराया जाएगा। विधानसभा सचिवालय की ओर से मंगलवार को घोसी सीट रिक्त होने की भारत सूचना निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी।

दारा सिंह चौहान ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा। महाना ने इस्तीफा स्वीकार करते हुए विधानसभा सचिवालय को सीट रिक्त घोषित करने की कार्यवाही के निर्देश दिए। महाना ने बताया कि मंगलवार को सीट रिक्त घोषित कर निर्वाचन आयोग को इसकी सूचना भेजी जाएगी। उधर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी दफ्तर के अधिकारी ने बताया कि विधानसभा की ओर से घोसी सीट रिक्त होने की सूचना मिलने के बाद आयोग जल्द उपचुनाव कराने का कार्यक्रम जारी कर सकता है। आगामी दो महीने में चुनाव कराए जा सकते हैं। उधर, घोसी उप चुनाव में भाजपा दारा सिंह चौहान को ही प्रत्याशी बनाएगी।

*कार में छू गया रिक्शा तो चालक को खिड़की से लटकाकर दो किलोमीटर तक घसीटा*


लखनऊ। राजधानी के जानकीपुरम के भवानी बाजार से रविवार रात कार सवार ने युवक सत्तार को खिड़की पर लटकाया और दो किमी. दूर भिटौली क्रॉसिंग तक घसीटते हुए ले गए। किसी तरह युवक कूदा तो चेकिंग कर रहे दरोगा करन सिंह ने देख लिया। पीछा कर कार सवारों को कुछ दूरी पर दबोच लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। 

अतिरिक्त निरीक्षक शैलेंद्र सिंह के अनुसार, सेक्टर छह निवासी सत्तार की भवानी बाजार के पास नाई की दुकान है। उसका साथी डी-ब्लॉक निवासी हर्षित ई-रिक्शा चलाता है। दोनों काम खत्म कर करीब दस बजे घर जा रहे थे। इस दौरान ई-रिक्शा पीछे से आ रहे बृजेश व आकाश की कार में छू गया। दोनों पक्षों में बहस हुई तो दोनों ने कार का शीशा नीचे कर ई-रिक्शा पर पीछे बैठे सत्तार का हाथ पकड़ कर खींचा और दो किमी. तक घसीटते हुए भिटौली क्रॉसिंग तक ले गए। किसी तरह हाथ छुड़ाकर सत्तार कूदा। 

माजरा समझकर इस दौरान चेकिंग कर रहे दरोगा करन सिंह ने पीछा कर दोनों कार सवार को कुछ दूरी पर रुकवा लिया। अतिरिक्त निरीक्षक के मुताबिक, बृजेश लखनऊ विश्वविद्यालय में संविदा पद पर तैनात है। उसका साथी आकाश छठा मील स्थित प्राइवेट अस्पताल में नौकरी करता है। अतिरिक्त निरीक्षक के मुताबिक सत्तार की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेजा जा रहा है।

*विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपने के बाद विधायक दारा सिंह भाजपा में हुए शामिल*


लखनऊ । समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। प्रदेश मुख्यालय में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इसके पहले उन्होंने यूपी के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मिलकर उन्हें इस्तीफा सौंपा। इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी मौजूद थे। दारा सिंह चौहान मऊ की घोसी सीट से सपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे।

एक बार फिर दारा सिंह को बनाया जा सकता है मंत्री, चर्चा तेज

घोसी विधानसभा से सपा विधायक दारा सिंह ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उसी शाम को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद से सियासी गलियारे में चर्चा है कि योगी मंत्रिमंडल के विस्तार में दारा सिंह चौहान को एक बार फिर से मंत्री बनाया जाएगा। पहले कार्यकाल में भी दारा सिंह मंत्री रह चुके हैं। 2022 में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा देते हुए सपा ज्वॉइन की थी।नोनिया जाति से आने वाले दारा सिंह मऊ व आजमगढ़ में अपने समाज में खासा दखल रखते हैं और गृहमंत्री अमित शाह के करीबी हैं।