एनसीपी में पक रही फिर कोई खिचड़ी? 24 घंटे के अंदर दूसरी बार विधायकों संग शरद पवार से मिलने पहुंचे अजित
#ajit_reached_to_meet_sharad_pawar_with_mlas
महाराष्ट्र में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है।एनसीपी में दो फाड़ होने के बाद र्टी में कुछ खिचड़ी पकती हुई दिख रही है।राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार और उनके गुट के विधायक सोमवार को लगातार दूसरे दिन शरद पवार से मिलने वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे।अजित पवार और शरद पवार की बगावत के बाद यह तीसरी मुलाक़ात है।वहीं, अजित पवार 24 घंटे के अंदर दूसरी बार शरद पवार से मिलने वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे हैं।
इससे पहले रविवार को अजित पवार सहित बाकी के मंत्री और विधायक शरद पवार से मिलने वाय बी सेंटर पहुंचे थे। इस मुलाकात के बाद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि अजित पवार, सुनील तटकरे और मैंने वाईबी चव्हाण सेंटर में शरद पवार से मुलाकात की। हमने उनसे फिर से एनसीपी को एकजुट रखने का अनुरोध किया और उन्होंने हमारी बात सुनी लेकिन इस पर कुछ नहीं कहा।
महाराष्ट्र में शिवसेना के बाद एनसीपी में भी फूट पड़ चुकी है। अजित पवार ने शरद पवार से अलग होकर बीजेपी से हाथ मिला लिया है। इन सबके बावजूद अजित पवार, अपनी चाची प्रतिभा पवार (शरद पवार की पत्नी) के हाथ की सर्जरी के बाद उनसे मिलने के लिए सिल्वर ओक गए थे। अजित पवार ने इस मुलाकात के बाद कहा था कि राजनीति अलग है और परिवार अलग है। इसके बाद वाईबी चव्हाण सेंटर में रविवार को अजित पवार और उनके मंत्रियों ने शरद पवार से मुलाकात की थी। उन्होंने शरद पवार से माफ़ी भी मांगी थी। उन्होंने शरद पवार से समर्थन और आशीर्वाद भी मांगा था। हालांकि, शरद पवार ने अजित पवार और उनके मंत्रियों को कोई जवाब नहीं दिया था। यह मुलाकात तक़रीबन एक घंटे तक चली थी। अब अगले ही दिन यानी सोमवार को एकबार फिर अजित पवार अपने विधायकों संग शरद पवार से मिलने के लिए पहुंचे हैं।
बता दें कि 2 जुलाई को महाराष्ट्र की राजनीति में अचानक नया मोड़ आया था। अजित के नेतृत्व में एनसीपी के दिग्गज नेताओं ने पार्टी से बगावत कर दी थी और एनडीए में शामिल हो गए थे। अजित समेत 9 विधायक सरकार में शामिल हो गए थे। अजित डिप्टी सीएम बने थे।
Jul 17 2023, 16:42