बरवाअड्डा के ऋषि नगर निवासी साॅफ्टवेयर इंजीनियर की 36 वर्षीया पत्नी की संदेहास्पद स्थिति में मौत
हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
धनबाद : बरवाअड्डा थाना अंतर्गत भेलाटांड़ क्षेत्र के ऋषि नगर में रहने वाले अभिषेक कुमार की 36 वर्षीय पत्नी मनिका अखौरी की शनिवार दोपहर अपने घर में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई।
अभिषेक पुणे की कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। लॉकडाउन के बाद से वह वर्क फ्रॉम होम (घर से काम कर रहे ) हैं। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि दोपहर से घर पर झगड़ा हो रहा था। इधर, मनिका के पति ने आशंका जताई है कि लूटपाट के लिए आए लुटेरों ने पत्नी की हत्या की दी।
अभिषेक ने बताया कि अपने पिता ब्रजेश कुमार के साथ ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए धनबाद गए थे। धनबाद से लौटते समय मनिका को फोन कर रहे थे कि धनबाद से कुछ मंगवाना है, पर पत्नी ने फोन नहीं उठाया पिता के साथ घर पहुंचे तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है और पत्नी बाथरूम में अचेत पड़ी है। मां मीना देवी ऊपर के कमरे में खाना बना रही थीं।
अभिषेक ने तुरंत मनिका को उठाया और इलाज के लिए असर्फी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अभिषेक पत्नी को लेकर एसएनएमएमसीएच पहुंचे। वहां भी डाक्टरों ने पत्नी को मृत बताया। अभिषेक ने आशंका जताई की अपराधी लूटपाट के इरादे से घर में आए होंगे। लूटपाट में पत्नी के गले से चेन और कान की बाली गायब मिले हैं। घर की बाउंड्री के बाहर झाड़ि़यों में व्यक्तियों के चलने के निशान हैं।
पड़ोसियों ने घर में हो-हल्ला की सुनी आवाज
पड़ोसियों ने बताया कि लगभग 12 बजे के आसपास घर में हो-हल्ला की आवाज आ रही थी बाद में जानकारी मिली की मनिका की मौत हो गई बरवाअड्डा पुलिस को इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस जांच के लिए उनके घर पहुंची।
पुलिस मनिका के पति अभिषेक को पूछताछ के लिए थाना ले आई है। बाथरूम से मृतक के खून का सैंपल लिया गया है । पुलिस ने बताया कि संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत हुई है। मामले की जांच हो रही है। हर बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है। रविवार को पोस्टमार्टम और मायके वालों के बयान के बाद ही मामला दर्ज हो पाएगा।
Jul 17 2023, 09:42