आजमगढ़: धर्मांतरण के आरोप में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, निषाद पार्टी के जिलाउपाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय ने की शिकायत
आजमगढ़- पवई थाना क्षेत्र के ढाका नरवारी ग्राम सभा में प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। इसके बाद पवई थाना में निषाद पार्टी के जिलाउपाध्यक्ष की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पवई थाना के ढाका नरवारी गांव में विजय बहादुर बिंद के घर पर धर्मांतरण की पाठशाला चल रही थी। जहां पर एक कमरे में कुछ महिलाएं मिली। अंदर तंत्र मंत्र के सामान के साथ धार्मिक पुस्तक आदि सामान भी मिला। कमरे में प्रार्थना सभा के साथ-साथ तंत्र मंत्र का खेल चल रहा था। महिलाओं को झाड़-फूंक भी की जा रही थी। मौके पर एक महिला ने बताया कि उसे काफी दिनों से टी. बी. हुई थी, लेकिन ईसा मसीह की शरण में आने के बाद टी.बी. ठीक हो गई। वही एक महिला का कहना है मुझे पूरे शरीर में छाला हुआ था और ईसा मसीह की शरण में आने से छाला ठीक हो गया।
मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पवई थाने की पुलिस ने रविवार देर शाम 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में निषाद पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बृजेश पांडेय की तरफ से लिखित शिकायत पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधिनियम के तहत 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। वही भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि जिले में रविवार, मंगलवार और गुरुवार को प्रार्थना सभाओं पर आए दिन धर्मांतरण किया जाता है। इस पर जिला प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है। वही पवई थानाध्यक्ष रमेश कुमार का कहना है कि लिखित तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं।


























Jul 10 2023, 17:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
51.2k