मंत्री रत्नेश सदा द्वारा हम पार्टी को बाप-बेटा की पाटी के ब्यान पर हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने किया पलटवार, कहां- अगर हम पार्टी बाप-बेटा की पार्
गया। बिहार सरकार के अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सदा के द्वारा हम पार्टी बाप-बेटा की पाटी के ब्यान पर हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ई. नंदलाल मांझी ने पलटवार करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है। राष्ट्रीय प्रवक्ता ई. नंदलाल मांझी ने कहा कि अगर हम पार्टी बाप-बेटा की पार्टी है तो राजद क्या है?.. इसके जंगलराज के युवराज का पैर छूने के लिए मंत्री रत्नेश सदा विधानसभा में पैर छूने के लिए व्याकुल रहे. सांच को आंच क्या?..
इतना नेवस लगातार मंत्र 13 से अधिक मुख्यमंत्री के साथ जीतन राम मांझी ने कार्य किया है. स्वयं मुख्यमंत्री का पद संभाला चुके है. अभी तक बेदाग छवि रही है। संतोष मांझी भी बेदाग छवि के हैं और मुसहर भूमिया समुदाय के रहने वाले लोग हैं और हम लोग गरीब जरूर हैं लेकिन बेईमानी और नमक हरामी हमारे खून में नहीं है. आज पूर्व मंत्री संतोष मांझी का कार्यकाल का जांच हो रहा है तो कल रत्नेश सदा के कार्यकाल की जांच होगी, इस में दिक्कत क्या है।
गणेश परिक्रमा और अपने राजनीतिक आका को खुश करने के चक्कर में मंत्री समाज के सबसे सम्मानित नेता को गाली देने का काम कर रहे हैं। गरीब समाज समझ रहा है। समय आने पर इसका भी जवाब दिया जाएगा। इनका विभाग तो सभल नहीं रहा है जो रिव्यू, फाइंड और इंस्ट्रक्शन का मतलब नहीं समझ पाते वैसे लोग नीतीश कुमार के मंत्री बने हुए हैं।
नीतीश कुमार को मंत्री के रूप में राजनीति बंधुआ मजदूर के रूप में रत्नेश सदा मिले हैं। सबसे पहले अपने विभाग को संभाले। जहां इंटर में गरीब बच्चों का नामांकन नही हो रहा है। उनको लड़ने का इतना ही शौक है तो चुनाव के मैदान में आके फारिया ले। मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता शंकर मांझी, प्रदेश सचिव अनिल यादव, युवा प्रदेश सचिव आयुष कुमार आदि मौजूद रहे।
Jul 09 2023, 14:40