11000 वोल्ट के विद्युत तार टूट कर गिरने से एक ग्रामीण की हुई मौके पर मौत
गिरिडीह:जिले में डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जीतकुंडी पंचायत के पिपराडीह गांव में गुरूवार की सुबह हाईटेंशन विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि अहले सुबह ग्राम निवासी बाबूलाल हांसदा का पुत्र सुखू हांसदा (40 वर्ष) बाहर शौच के लिए जा रहा था कि 11 हजार वोल्ट का झूला हुआ हाईटेंशन तार अचानक उनके सिर पर गिर जाने से वह डोभानुमा एक तालाब में जा गिरा। जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई।
वहीं घटना की खबर सुन कर झामुमो नेता नन्दलाल शर्मा,मथुरा सोरेन,अनील रजक,इतवारी हेंब्रम घटना स्थल पर पहुंच विद्युत विभाग को फोन कर बिजली कटवाया व शव को तालाब से निकाल कर बाहर किया।इधर घटना के बाद मृतक के परिवार के लोग दहाड़ मार कर रोने लगे। जबकि मृतक की पत्नी नुनिया हेब्रम पुत्र पतिराम हांसदा,एतवारी हांसदा पुत्री सुनीता हांसदा,हिरामुनी हांसदा का रो रो कर बुरा हाल है।
जनप्रतिनिधियों का कहना था कि झुके हुए तार को ठीक करने का आग्रह विभाग को एक पखवाड़ा पहले ही किया गया था। लेकिन उसे ठीक नहीं किया गया।झामुमो नेता नन्दलाल शर्मा ने शोक व्यक्त करते हुए मुआवजा का मांग विभाग से की है।
Jul 07 2023, 15:34