प्रेस क्लब डुमरी द्वारा संचालित श्रावणी मेला के अवसर पर नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर का उद्घाटन उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी ने किया
गिरिडीह:- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रेस क्लब डुमरी द्वारा प्रेस क्लब के प्रांगण में श्रावणी मेला के अवसर पर नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर की शुरूआत की गयी। जिसका उद्घाटन मंगलवार की रात्रि आषाढ पूर्णिमा पर सूबे की उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री सह दिवंगत शिक्षामंत्री की पत्नी बेबी देवी ने फीता काट कर किया।
इस दौरान एसडीपीओ मनोज कुमार ,डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार,20 सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो, भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल,अशोक ओझा , जीवाधन महतो, आजसू नेत्री यशोदा देवी, झामुमो नेता बरकत अली, राकेश महतो,कैलाश चौधरी, छक्कन महतो युवा कांग्रेस के गंगाधर महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि कांवरियों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है।
उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब डुमरी द्वारा जिस तरह से बीते कुछ वर्षों से कांवरियों की सेवा पूरी निष्ठा एवं लगन से करता रहा है वह प्रशंसनीय है। प्रेस क्लब में कांवरियों को भोजन एवं ठहरने की नि:शुल्क व उत्तम व्यवस्था उपलब्ध रहती है वह बेहद प्रशंसनीय है।
इस दौरान पत्रकार रमेश प्रभाकर,मनोज सिंह,बिरेन्द्र कुमार सिन्हा,आशीष जायसवाल उर्फ बिट्टू,शशि जायसवाल आदि मौजूद थे। इस अवसर पर झामुमो के कई कार्यकर्ता व दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के समर्थक भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
Jul 05 2023, 20:44