झाड़ियों में फेंका मिला नवजात शिशु,चिकित्सकों ने मातृ-शिशु स्वास्थ्य केन्द्र भेजा
गिरिडीह:जिले में डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत करीहारी गांव के समीप जमुनिया नदी के किनारे झाड़ियों में फेंका हुआ नवजात शिशु पाया गया।शिशु की हालत नाजुक बताई जा रही है।डुमरी रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद पुलिस की देखरेख में शिशु को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह के चैताडीह स्थित मातृ-शिशु स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया।
बताया जाता है कि करीहारी निवासी देवचंद महतो की पत्नी यशोदा देवी जमुनिया नदी कपड़ा धोने गयी थी।इसी दौरान उसने झाड़ियों में बच्चे के रोने की आवाज सूनी।आवाज सून कर जब वह वहां पहुंची तो देखा कि वहां एक नवजात बच्चा पड़ा हुआ है।तत्काल वह बच्चे को उठाकर गोद में लिए डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंची।शिशु की हालत ठीक नहीं देखकर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी राजेश महतो और अन्य स्वास्थ्य कर्मी उसके इलाज में जुट गये।इलाज के बाद जब शिशु की हालत में कुछ सुधार हुआ तो इसके बाद उसे चैताडीह मातृ-शिशु स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया।
इस दौरान डुमरी थाना के एएसआई रामजी राय एवं सीडब्ल्यूसी बगोदर के बिपिन कुमार नवजात शिशु के साथ गये।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि नवजात प्रीमैच्योर है।जब उसे अस्पताल लाया गया था तब उसकी हालत ठीक नहीं थी।शिशु पाये जाने के सूचना मिलते ही कई लोग अस्पताल आकर बच्चे को गोद लेने की इच्छा जाहिर की।
Jul 04 2023, 13:59