/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz पति ने कर दिया सोई हुई अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या, घटना खुखरा थाना क्षेत्र के गम्हरा गांव की है Giridih
पति ने कर दिया सोई हुई अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या, घटना खुखरा थाना क्षेत्र के गम्हरा गांव की है

गिरिडीह:जिले में पीर टांड़ प्रखण्ड अंतर्गत खुखरा थाना क्षेत्र के गम्हरा में पति ने अपनी पत्नी की धारदार टांगी से निर्मम हत्या कर दिया। 

 

खुखरा थाना क्षेत्र के गम्हरा में पति के द्वारा अपने ही पत्नी की धारदार टांगी से निर्मम हत्या कर दिया गया . घटना बीते रविवार देर रात की बताई जा रही है

लेकिन घटना की जानकारी पुलिस को सोमवार की देर रात को मिली।जिसके बाद मंगलवार की तड़के सुबह सूचना के आधार पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

 खुखरा पुलिस एवं हरलाडीह ओपी संयुक्त रुप से अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया। वही आरोपी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

मिली जानकारी अनुसार मृतका मुलिया देवी आरोपी अर्जुन महतो की दूसरी पत्नी बताई जा रही है। जबकि उसकी पहली पत्नी की मौत पहले ही हो गई थी।जिसके बाद दूसरी शादी आरोपी ने मृतका मुलिया देवी से किया था। खुखरा थाना पुलिस की माने तो सोमवार की देर रात भी आरोपी शराब पीकर घर लौटा, इस दौरान दोनो के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुई। पति को चिल्लाते देख कर मृतका सोने के लिए चली गई।बताते हैं कि रात करीब 12 बजे आरोपी अर्जुन महतो ने सोई हुई पत्नी मुलिया देवी पर टांगी से वार कर उसकी हत्या दी ।

झाड़ियों में फेंका मिला नवजात शिशु,चिकित्सकों ने मातृ-शिशु स्वास्थ्य केन्द्र भेजा

गिरिडीह:जिले में डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत करीहारी गांव के समीप जमुनिया नदी के किनारे झाड़ियों में फेंका हुआ नवजात शिशु पाया गया।शिशु की हालत नाजुक बताई जा रही है।डुमरी रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद पुलिस की देखरेख में शिशु को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह के चैताडीह स्थित मातृ-शिशु स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया।

बताया जाता है कि करीहारी निवासी देवचंद महतो की पत्नी यशोदा देवी जमुनिया नदी कपड़ा धोने गयी थी।इसी दौरान उसने झाड़ियों में बच्चे के रोने की आवाज सूनी।आवाज सून कर जब वह वहां पहुंची तो देखा कि वहां एक नवजात बच्चा पड़ा हुआ है।तत्काल वह बच्चे को उठाकर गोद में लिए डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंची।शिशु की हालत ठीक नहीं देखकर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी राजेश महतो और अन्य स्वास्थ्य कर्मी उसके इलाज में जुट गये।इलाज के बाद जब शिशु की हालत में कुछ सुधार हुआ तो इसके बाद उसे चैताडीह मातृ-शिशु स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया।

इस दौरान डुमरी थाना के एएसआई रामजी राय एवं सीडब्ल्यूसी बगोदर के बिपिन कुमार नवजात शिशु के साथ गये।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि नवजात प्रीमैच्योर है।जब उसे अस्पताल लाया गया था तब उसकी हालत ठीक नहीं थी।शिशु पाये जाने के सूचना मिलते ही कई लोग अस्पताल आकर बच्चे को गोद लेने की इच्छा जाहिर की।

गिरिडीह में उफनती उसरी नदी की तेज बहाव में तीन युवक बह गए,एक ने तैर कर बचाई जान


गिरिडीह:गिरिडीह में लगातार हो रही बारिश के बाद पानी के तेज बहाव में तीन युवक के बह जाने का मामला सामने आया है. घटना गिरिडीह के बरगंडा उसरी पुल पर बनाए गए नया पुल के समीप की है. बीती रात हजारीबाग के तीन युवक शंकर, मनीष और आनंद बेंगाबाद से हजारीबाग के जाने के क्रम में नया पुल के समीप पहुंच गए. इस दौरान जब तीनों को आगे जाने के लिए कोई रास्ता नहीं मिला और नया पुल बनते देख सबसे पहले शंकर ने बाइक से उतर कर नदी में पानी की गहराई और धारा नापने लगा। इसी दौरान शंकर पानी के तेज बहाव में बह गया। 

शंकर को पानी के तेज बहाव में बहते देख उसके दो अन्य साथी मनीष और आनंद भी पानी में उतर गए और शंकर की खोजबीन करने लगे। इसके बाद मनीष और आनंद भी पानी के तेज बहाव में बह गए।किसी तरह शंकर ने तैरकर अपनी जान बचाई। लेकिन मनीष और आनंद पानी के तेज बहाव में बह गए।इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी और नगर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। 

फिलहाल लापता दोनों युवक मनीष और आनंद की खोजबीन के लिए खंडोली से गोताखोर की टीम को बुलाया गया है जो लगातार दोनों युवकों की तलाश कर रहे हैं।वही घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ पड़ी है।

कुंती देवी हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

गिरिडीह:जिले में बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गत 27 अप्रैल को जरमुन्ने के चर्चित कुंती देवी हत्याकांड के मामले में बगोदर पुलिस ने इसके मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर आज गिरिडीह जेल भेज दिया। 

गिरफ्तार आरोपी का नाम संजीत कुमार उर्फ कल्लू है। जो कि बगोदर थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है। कांड के इस मुख्य आरोपी को बगोदर पुलिस ने धनबाद के जोडापोखर के पास से गिरफ्तार किया। जिसे रविवार को बगोदर पुलिस ने गिरिडीह जेल भेज दिया।

 

बताया जाता है कि बगोदर थाना क्षेत्र के अटका के बुढाचाच जंगल से एक महिला का शव उसी के साडी से ही एक पेड़ से बंधा हुआ बगोदर पुलिस ने बरामद किया था।जाँच पड़ताल के दौरान महिला की पहचान जरमुन्ने निवासी कुंती देवी पत्नी राजेंद्र साव के रूप में हुई थी।वहीं इस हत्याकांड को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया था।

झामुमो विधायक द्वारा मातृत्व सदर अस्पताल से पल्स पोलियों अभियान की हुई शुरूआत

गिरिडीह:- आज दिनांक 2 जुलाई 2023 को सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू द्वारा चैताडीह मातृत्व हॉस्पिटल से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई। साथ ही हॉस्पिटल का निरीक्षण भी किया गया। 

जिनमे बच्चा वार्ड ,प्रसूति वार्ड, किचन आदि का मुआयना किया और साफ सफाई एवं सुविधाओं से विधायक बहुत खुश हुए ।

साथ ही हॉस्पिटल में अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए विधायक ने हमेशा खड़े रहने का वादा किया ।

मुख्य सड़क पर हॉस्पिटल गेट तक लिंक रोड को चौड़ीकरण करने एवं रोड का सुदृढ़ीकरण करने के लिए अभियंताओं से बात की। हॉस्पिटल के अंदर विशेष वार्ड को छोड़कर बाकी वार्ड के गलियारे को फ्लोरिंग करने के लिए हर संभव मदद करने का घोषणा की। 

 इसके अलावा पत्रकारों से बात करते हुए हॉस्पिटल के कुछ कर्मचारियों और आसपास के कुछ वैध अवैध हॉस्पिटलों के बीच के कॉकस को उजागर किया। वहीं सिविल सर्जन से उसके ऊपर कार्रवाई करने को कहा गया।

बिरसा नगर में झूलते विद्युत तार को लेकर लोगो के बुलावे पर माले नेताओ ने लिया जायजा

गिरिडीह:भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा के नेतृत्व में नेताओं ने आज बिरसा चौक के बगल बिरसा नगर में भ्रमण किया। साथ में माले नेता उज्जवल साव और माले नेता संजय यादव भी मौजूद थे।

जिसके बाद माले की टीम ने कहा कि शिकायत जायज है, लगभग चालीस घर बने हैं बिरसा नगर में,किंतु एक भी बिजली का पोल नही है,चालीस घर अपने घर से मजबूरी में तार डायरेक्ट मेन लाईन में जोड़े हुए हैं,कई तार केवल चार फिट तो कोई तीन फीट पर झूलता हुआ है,रात दिन चालीस घरों के लोग परेशान हैं,लगभग दस आवेदन दिया गया है।

उन्होंने कहा, किंतु आज पांच साल में एक भी काम नही हुआ है,जबकि बिजली बिल सब कोई देते है। माले नेता ने कहा कि जरूरत पड़ी तो बिजली कार्यालय मे अपनी जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा,छोटे छोटे कार्यों में भी यदि जनता को इतना परेशान किया जाता है तो प्रदर्शन ही एक उपाय है।

 

श्री सिन्हा और उज्ज्वल साव ने आगे कहा कि अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता आदि भी यदि यदि जमीन पर रह कर जनता का काम शुरू कर दे तो जनता की मूलभूत सुविधाओ में सुधार हो जायेगा,किंतु सभी पार्टी सिर्फ चुनाव में जनता के पास जाते हैं,इसी को बदलने के लिए माले हरेक क्षेत्र में भ्रमण कर रहा है।

 

मौके पर जय नारायण मंडल,तालेश्वर,अशोक चौधरी,राजेश प्रजापति,सुरेंद्र यादव,कामदेव वर्मा, विजय यादव,ओमप्रकाश,

ऋषिकांत गुप्ता,विनोद पंडित,पप्पू दास,अजय कुमार गुप्ता उपस्थित थे।

महिलाओ ने हाथों में झाड़ू,डंडा,लाठी लेकरनौकरी के लिए एनएच 19 पर कुलगो टोल प्लाजा में किया विरोध प्रदर्शन


 

गिरिडीह:जिले में डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 19 पर अवस्थित कुलगो टोल प्लाजा में विस्थापितों को नौकरी देने की मांग को लेकर शनिवार को कुलगो उत्तरी पंचायत के बरवाटांड के दर्जनों महिला पुरुषों ने टोल कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया।

प्रत्येक घर से एक व्यक्ति को नौकरी की मांग को लेकर महिलाओ ने अपने हाथों में झाड़ू,लाठी एवं डंडा लेकर कार्यालय के मुख्य गेट पर विरोध प्रदर्शन किया।

महिलाओं का कहना था कि फुट ओवरब्रिज के नहीं रहने से उनलोगों को जानवर चराने व खेती करने जाने में रोड पार करना पड़ता है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।मुखिया प्रतिनिधि जयकांत महतो ने कहा कि टोल प्लाजा के प्रबंधक प्रताप यादव नियमों का उल्लंघन करते हुए मनमानी कर रहे हैं।जिसकी जमीन टोल प्लाजा में गई है, उसे नौकरी ना देकर आए दिन दूसरे लोगों को नौकरी दे रहे है।जबकि एनएच 19 के नियम अनुसार 95 लोगों का अवार्ड बना है जिसकी जमीनें गई है,इन लोगो को लगभग 40 करोड़ रुपए बाकी है, जो अभी तक नहीं दिया गया है।

कहा,टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर की दूरी तक के टोल टैक्स माफ़ होनी चाहिए जो अभी तक नहीं हुई है।बबिता देवी,रेशमी देवी सहित दर्जनों उपस्थित महिलाओं ने कहा है कि टोल प्लाजा के कारण हमारी जमीनें गई,दुकानें टुट गई,हम लोग बेरोजगार हो गए।खेती करने के लिए रोड क्रॉस करने में आए दिन परेशानी होती रहती है। हमलोग हर-दिन मुसीबतों का सामना करते हैं और नौकरी स्थानीय को ना देकर बाहरी को मनमानी तरीके से दे रही है।हमलोगों की मांग है कि हमारी जमीन का पैसा,हमारे बच्चों को नौकरी दे, नहीं तो हमलोग रोड पर बैठकर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

इस संबंध में टोल प्रबंधक मेजर वरगीज ने कहा कि ग्रामीणों को फुट ओवरब्रिज की मांग हमसे नहीं एनएचएआई से करना चाहिए, जबकि अभी तक 23 विस्थापितों को नौकरी दिये हैं, जो स्थानीय ही हैं।

महिलाओं ने हाथों में झाड़ू,डंडा,लाठी लेकरनौकरी के लिए एनएच 19 पर कुलगो टोल प्लाजा में किया विरोध प्रदर्शन


 

गिरिडीह:जिले में डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 19 पर अवस्थित कुलगो टोल प्लाजा में विस्थापितों को नौकरी देने की मांग को लेकर शनिवार को कुलगो उत्तरी पंचायत के बरवाटांड के दर्जनों महिला पुरुषों ने टोल कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया।

प्रत्येक घर से एक व्यक्ति को नौकरी की मांग को लेकर महिलाओ ने अपने हाथों में झाड़ू,लाठी एवं डंडा लेकर कार्यालय के मुख्य गेट पर विरोध प्रदर्शन किया।

महिलाओं का कहना था कि फुट ओवरब्रिज के नहीं रहने से उनलोगों को जानवर चराने व खेती करने जाने में रोड पार करना पड़ता है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।मुखिया प्रतिनिधि जयकांत महतो ने कहा कि टोल प्लाजा के प्रबंधक प्रताप यादव नियमों का उल्लंघन करते हुए मनमानी कर रहे हैं।जिसकी जमीन टोल प्लाजा में गई है, उसे नौकरी ना देकर आए दिन दूसरे लोगों को नौकरी दे रहे है।जबकि एनएच 19 के नियम अनुसार 95 लोगों का अवार्ड बना है जिसकी जमीनें गई है,इन लोगो को लगभग 40 करोड़ रुपए बाकी है, जो अभी तक नहीं दिया गया है।

कहा,टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर की दूरी तक के टोल टैक्स माफ़ होनी चाहिए जो अभी तक नहीं हुई है।बबिता देवी,रेशमी देवी सहित दर्जनों उपस्थित महिलाओं ने कहा है कि टोल प्लाजा के कारण हमारी जमीनें गई,दुकानें टुट गई,हम लोग बेरोजगार हो गए।खेती करने के लिए रोड क्रॉस करने में आए दिन परेशानी होती रहती है। हमलोग हर-दिन मुसीबतों का सामना करते हैं और नौकरी स्थानीय को ना देकर बाहरी को मनमानी तरीके से दे रही है।हमलोगों की मांग है कि हमारी जमीन का पैसा,हमारे बच्चों को नौकरी दे, नहीं तो हमलोग रोड पर बैठकर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

इस संबंध में टोल प्रबंधक मेजर वरगीज ने कहा कि ग्रामीणों को फुट ओवरब्रिज की मांग हमसे नहीं एनएचएआई से करना चाहिए, जबकि अभी तक 23 विस्थापितों को नौकरी दिये हैं, जो स्थानीय ही हैं।

लोग धीरे धीरे अपने पूर्खो की बात भूलते जा रहे हैं:जयराम महतो


_हूल क्रान्ति दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन_ 

गिरिडीह। हूल क्रान्ति दिवस पर आज शुक्रवार को गिरिडीह में बगोदर प्रखण्ड के अडवारा पंचायत के बेलगांय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।  

शहीद सिदो कान्हो की तश्वीर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टाइगर जयराम महतो ने पुष्पांजलि अर्पित कर इसकी शुरुआत की। 

वहीं इस मौके पर कई समाजसेवी सहित कार्यक्रम में आयें अतिथियाँ ने पुष्प अर्पित किया। पूजा महतो ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय इतिहास में स्वाधीनता संग्राम की पहली लड़ाई वैसे तो सन 1857 में मानी जाती है। किंतु इसके पहले ही वर्तमान झारखंड राज्य के संथाल परगना में ‘संथाल हूल’ और ‘संथाल विद्रोह’ के द्वारा अंग्रेजों को भारी क्षति उठानी पड़ी थी। सिदो तथा कान्हो दो भाइयों के नेतृत्व में 30 जून वर्ष 1855 को वर्तमान साहेबगंज जिले के भगनाडीह गांव से प्रारंभ हुई। 

इस विद्रोह के मौके पर सिदो ने घोषणा की थी कि करो या मरो, अंग्रेजों हमारी माटी छोड़ो। आज ऐसे शहीदों के पद चिह्नों पर चलने की जरूरत है। वहीं लोगों को संबोधित करते हुए कहा,किसी भी आन्दोलन मे महिलाओ की भूमिका अहम होती है । इस लिए महिलाओं को जगने की जरूरत है तभी हम लोगों का आन्दोलन और धारदार बनेगा, और अपने हक अधिकार के लिए हमें आगे आना होगा । 

मोतीलाल महतो ने कहा कि आज विद्रोह करने का समय है, क्योकि 23 वर्षो मे हमलोगों का अधिकार नही मिला, इसलिए अन्दोलन करना चाहिए । झारखण्ड में चार सर्वे किया गया है । हमलोगों की यही मांग है कि सरकार झाखण्डियों को परिभाषित करे।1932 का खतियान झारखण्डियो को घोरना है, जैसे किसान घोरना घोर कर अपना फसल बचाते है। उन्होने कहा कि सी और डी ग्रुप में 95% झारखण्डियों के लिए आरक्षण हो । बेटा हो या बेटी सभी को समान शिक्षा का अधिकार दिजीए । लोगों को बदलाव करने की जरूरत है, खाली पाव चलिए लेकिन अपने बच्चो को जरूर पढाईए। एक एक वोट की कीमत समझनी चाहिए। चुप रहने का वक्त नही है दोस्तों, आन्दोलन करने की जरूरत है।

 मुख्य अतिथि झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिति के नेता जयराम महतो ने कहा कि हाल के दिनो मे लगभग 3600 से अधिक शिक्षकों की बहाली हुई उसमें बाहरियों की अधिक बहाली हुई इसी का आन्दोलन है। सबसे दुर्भाग्य की बात है कि झारखण्ड प्रदेश में बगोदर व विष्णुगढ क्षेत्र के लिए सबसे अधिक प्रवासी मजदुर इस क्षेत्र से आते है। उन्होने झारखण्ड की संस्कृति पर चर्चा करते हुए कहा कि लोग धीरे धीरे अपने पूर्खो की बात को भूलते जा रहे है। अंग्रेज के शासन को मानता है लेकिन झारखण्ड मे 1932 नही चलेगा। आज के झारखण्ड के नव निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका है । पिछले डेढ साल से अन्दोलन चल रहा है। हमलोग ने मुखिया बनने का भी सपना नही देखे थे । लेकिन सरकार ने मुझे नेता बनने के लिए मौका दिया । आपने हमे बुलाया है, आपके मर्जी से आयें तो जायेगें अपनी मर्जी से।भूखे शोषित लोग अगर झुमरा पहाड पर चले जाते हैं तो इसका दोष सरकार की होगी।बताया जाता है कि इनका इशारा नक्सलवाद की ओर था।

मौके पर अडवारा मुखिया संगीता कुमारी डेगलाल महतो, धानेश्वर मरांडी लखेन्द्र सिंह कुंजलाल साव बहादुर हेम्ब्रम प्रकाश टुडु, सोहनलाल महतो छोटन प्रसाद छात्र श्यामदेव मरांडी, प्रकाश महतो मनोज महतो, भुनेश्वर महतो लखन महतो, संजय महतो दिनेश साहू सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

गिरिडीह शहर स्थित घर से नकली गुटखा के कारखाना का उद्भेदन,कारोबारी गिरफ्तार


गिरिडीह: दो थानों की पुलिस ने गुरुवार की देर शाम शहर के मोहलीचुंआ में छापेमारी कर नकली गुटखा बनाने वाले आरोपी को धर दबोचा है। 

यह कारवाई नगर थाना प्रभारी राम नारायण चाौधरी और मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। गिरफ्तार आरोपी सुरेश साहु मोहलीचुंवा स्थित अपने घर पर ही बहार कंपनी का नकली गुटखा और तुलशी बनाता था। करीब पांच लाख के स्टॉक के साथ आरोपी सुरेश साहु के घर से मशीन भी जब्त किया गया। जिससे वह नकली गुटखाा तैयार करता था। जब्त स्टॉक की कीमत करीब डेढ़ करोड़ के करीब आंकी गई है। जबकि जब्त मशीन भी करीब दो क्विंटल का है। 

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सुरेश साहु पिछले कई महीनों से अपने घर पर ही मशीन लगाकर नकली बहार गुटखा और जर्दा तुलशी बनाकर आपूर्ति किया करता था। इसी बीच नगर थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली तो पुलिस ने आरोपी सुरेश साहु के घर छापेमारी किया और घर पर छापेमारी के क्रम में मशीन के साथ नकली बहार गुटखा का स्टॉक जब्त हुआ। छापामारी की कार्रवाई करीब दो घंटे तक लगातार चली। पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई थी कि आरोपी सुरेश साहु अपने घर पर नकली गुटखा बनाकर कहां-कहां आपूर्ति किया करता था।