/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz *गुरु पूर्णिमा पर हवन - पूजन कर गुरु का लिया आशीर्वाद* Azamgarh
*गुरु पूर्णिमा पर हवन - पूजन कर गुरु का लिया आशीर्वाद*


अनिल सिंह

लालगंज (आजमगढ़ ) ।गुरु पूणिमा को अवसर पर लालगंज नगर पंचायत के मोहल्ला रविदास नगर (चकिया भगवानपुर ) स्थित शिव गायत्री मां दुर्गा मंदिर परिसर मे हवन-यज्ञ , पूजन कर मनाया गया ।

गायत्री परिवार शान्ति कुन्ज हरिद्वार के तत्वावधान मे पूरे भारत वर्ष मे गायत्री शक्ति पीठ , प्रज्ञा पीठ , प्रज्ञा मण्डल पर जनपद के महिला मण्डल , युवा मण्डल गायत्री परिवार के कार्यकर्ता एकत्रित होकर गुरु पूर्णिमा के अवसर हवन , यज्ञ , पूजन के साथ दीक्षा संस्कार , पुन्शवन संस्कार , नामकरण संस्कार , विद्या आरम्भ संस्कार सहित अन्य सस्कार सम्पन्न हुआ

पूर्णाहुति मे गुरु दक्षिणा के रूप मे अपनी एक बुराई जैसे शराब , मांस गुटका , पान का सेवन न करने का संकल्प लेते है। इस अवसर पर राणा प्रताप , सुबास , जगत नरायन जायसवाल डब्बू , राम वृक्ष यादव पूर्व प्रधान , मीना राय , आशा , उषा, प्यारेलाल गुप्ता , चन्द्रमणी राय , विश्वनाथ , हिमाशु सिंह , इन्दु सिंह , माला गुप्ता , प्यारे सेठ , संजय जायसवाल , रामअचल चौहान , शिव प्रसाद , हरिश्चन्द , अमला सहित समस्त नगर वासी व ग्रामीण उपस्थित रहे ।

*आजमगढ़ : सड़क के किनारे विद्युत तार के सहारे लटक रहा पेड़ दे रहा हादसे को दावत*


सिध्देश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ ।फूलपुर तहसील के माहुल से फूलपुर को जाने वाले सड़क मार्ग पर झकहां गांव के पास समीप सड़क के किनारे बरसात के चलते काफी पेड़ झुक गया है। पेड़ के झुक जाने से पेड़ दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है।

सड़क किनारे पेड़ के झुके रहने से वाहनों के साथ राहगीरों को भी आने-जाने में काफी परेशानी होती है।

ग्रामीण प्रह्लाद ,सूर्य प्रकाश , प्रमोद यादव ,सूबेदार ,शंकर यादव ,सभाजीत ने बताया कि सड़क के किनारे झुका पेड़ बिजली के तार के सहारे टिका हुआ है । इसको नहीं हटाए जाने से यह कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकता है। खासकर रात के समय चार पहिया, दो पहिया वाहन और साइकिल चालकों के लिए यह खतरनाक साबित हो सकता है। लोगों ने बताया की रात के समय कई लोग इस पेड़ से टकराकर घायल हो चुके हैं। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए वन विभाग के अधिकारी से पेड़ को कटवाने की मांग की है।

*आलमपुर गांव पहुंची रेलवे इंटेलिजेंस की टीम ,आलमपुर में रास्ता की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रेलवे का रोका था काम*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । तहसील क्षेत्र के आलमपुर ग्रामीण रेल दोहरी करण  के दौरान गांव में जाने के लिए रास्ता  रेल के ठेकेदारों  द्वारा बंद किए जाने पर ग्रामीण अक्रोशित है। शनिवार को ग्रामीणों ने कार्य को रोकवा दिया था। काम के रोक जाने की सूचना रेल विभाग के इंटेलीजेंस विभाग को मिलने पर उनकी टीम रविवार को प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और उन्हें समझा बुझा कर रेल के नियम और कानून की जानकारी दी।

इस पर ग्रामीणों ने मार्ग के संदर्भ डीआरएम, डीएम को भेजे गए पत्र को दिखाया। ग्रामीणों ने बताया की इस मार्ग को चालू रखने के लिए भाजपा सांसद दिनेश यादव और लालगंज सांसद संगीता आजाद ने भी रेलवे बोर्ड को पत्र भेज कर दलित बस्ती में आवागमन के लिए मार्ग की सिफारिश की थी। लेकिन रेलवे अपना कार्य कर रही है लेकिन उसे मार्ग की कोई चिंता नहीं है।

हालाकि मऊ से आए इंटेलीजेंस विभाग के मनोज सिंह ने ग्रामीणों का पत्र ले लिया और कार्यवाही का आश्वासन भी दिया। रेल विभाग के मुताबिक रेल विभाग दोहरी करण का काम रेल की भूमि पर करवा रहा है। दूसरी लाइन बनाने के लिए रेलवे ने जमीन को समतल बनाया है जिस पर लोगो का आना जाना रहा अब उस भूमि पर गिट्टी डाल कर दूसरी पटरी बिछाया जाना है तो ग्रामीण एतराज कर रहे है।

ट्रैक के किनारे सड़क का मामला दीदारगंज 62सी क्रासिंग से 500 मीटर दूर का है। आलमपुर के ग्रामीणों ने बताया की दोहरीकरण के बाद आलमपुर दलित बस्ती में जाने का रास्ता पूरी ते से बंद हो जाएगा। यही एक मात्र रास्ता है । इस वजह से रेल विभाग को रास्ता के लिए सर्व प्रथम इसका उपाय करना चाहिए। जिससे ग्रामीणों को रास्ता की सुविधा मिल सके । इस मौके पर प्रधान ज्ञान सिंह यादव ,प्रेम चन्द , डाक्टर विनय कुमार , मुकेश ,किशोरी ,जयराम ,राम लखन आदि रहे ।

*आलमपुर गांव पहुंची रेलवे इंटेलिजेंस की टीम ,आलमपुर में रास्ता की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रेलवे का रोका था काम*


   
*सिद्धेश्वर पाण्डेय*

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । तहसील क्षेत्र के आलमपुर ग्रामीण रेल दोहरी करण  के दौरान गांव में जाने के लिए रास्ता  रेल के ठेकेदारों  द्वारा बंद किए जाने पर ग्रामीण अक्रोशित है। शनिवार को ग्रामीणों ने कार्य को रोकवा दिया था। काम के रोक जाने की सूचना रेल विभाग के इंटेलीजेंस विभाग को मिलने पर उनकी टीम रविवार को प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और उन्हें समझा बुझा कर रेल के नियम और कानून की जानकारी दी।

इस पर ग्रामीणों ने मार्ग के संदर्भ डीआरएम, डीएम को भेजे गए पत्र को दिखाया। ग्रामीणों ने बताया की इस मार्ग को चालू रखने के लिए भाजपा सांसद दिनेश यादव और लालगंज सांसद संगीता आजाद ने भी रेलवे बोर्ड को पत्र भेज कर दलित बस्ती में आवागमन के लिए मार्ग की सिफारिश की थी। लेकिन रेलवे अपना कार्य कर रही है लेकिन उसे मार्ग की कोई चिंता नहीं है।

हालाकि मऊ से आए इंटेलीजेंस विभाग के मनोज सिंह ने ग्रामीणों का पत्र ले लिया और कार्यवाही का आश्वासन भी दिया। रेल विभाग के मुताबिक रेल विभाग दोहरी करण का काम रेल की भूमि पर करवा रहा है। दूसरी लाइन बनाने के लिए रेलवे ने जमीन को समतल बनाया है जिस पर लोगो का आना जाना रहा अब उस भूमि पर गिट्टी डाल कर दूसरी पटरी बिछाया जाना है तो ग्रामीण एतराज कर रहे है।

  ट्रैक के किनारे सड़क का मामला दीदारगंज 62सी क्रासिंग से 500 मीटर दूर का है। आलमपुर के ग्रामीणों ने बताया की दोहरीकरण के बाद आलमपुर दलित बस्ती में जाने का रास्ता पूरी ते से बंद हो जाएगा। यही एक मात्र रास्ता है । इस वजह से रेल विभाग को रास्ता के लिए सर्व प्रथम इसका उपाय करना चाहिए। जिससे ग्रामीणों को रास्ता की सुविधा मिल सके । इस मौके पर प्रधान ज्ञान सिंह यादव ,प्रेम चन्द , डाक्टर विनय कुमार , मुकेश ,किशोरी ,जयराम ,राम लखन आदि रहे ।

*आजमगढ़: रास्ते की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रेलवे का काम रोका, कई महीने से उठ रही है हक के लिए आवाज*


आजमगढ़- फूलपुर तहसील के आलमपुर गांव के लोगों ने रास्ते की मांग को लेकर रेलवे के दोहरीकरण के काम को रोक दिया। ग्रामीणों का कहना है कि दीदारगंज स्थित 62 सी क्रासिंग से रास्ता आलमपुर दलित बस्ती के लिए आता है। जिसपर रेलवे का दोहरीकरण हो रहा है। ग्रामीणों ने रास्ता की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए रेलवे का गिट्टी नही गिरने। डीआरएम वाराणसी, डीएम, सांसद और विधायक को रास्ते के लिए मांग पत्र दे चुके हैं।

फूलपुर तहसील के आलमपुर के ग्रामीणों ने रास्ता की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन करते रेलवे के निर्माण कार्य रोक दिया। अम्बारी स्थित दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन 62 सी क्रासिंग से रास्ता आलमपुर दलित बस्ती के लिए जाता है। गांव के ग्रामीणों का कहना है कि जब से रेल लाइन के किनारे से सैकड़ो वर्षो से गांव वालों का आने जाने का रास्ता है। रेलवे दोहरीकरण होने के कारण ग्रामीणों का रास्ता बंद हो जाएगा।

इस सम्बंध में ग्रामीणों के द्वारा डीआरएम वाराणसी मण्डल, डीएम, एसडीएम, सांसद और विधायक को रास्ते के लिए मांग पत्र दे चुके हैं। रेलवे दोहरीकरण के लिए ट्रक में भरी गिट्टी को गिराने से रोक दिया। रेलवे कार्य को रोकते हुए ग्रामीणों ने जबदस्त विरोध प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों का कहना है कि जबतक आने जाने के लिए रास्ता नही मिल जाता ,तब तक निर्माण नही होने दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रेम चन्द,बिनय कुमार,मुकेश,किशोरी, जयराम, राम लखन, बिपत कलावती, धन सिरा, बसन्ता देबी, उर्मिला देबी, कुमारी देबी, सुमित्रा, मितईराम, शारदा प्रसाद आदि रहे ।

*आजमगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री स्व राम नरेश यादव की 95 वीं जयन्ती मनायी गयी, बाबू जी के अधूरे विकास के सपनो को साकार करने का लिया गया संकल्प*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- फूलपुर तहसील के जनता इंटर कालेज अम्बारी में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व रामनरेश यादव बाबू जी की 95 वीं जन्म जयन्ती समारोह धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में "आज के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय चरित्र एवं मूल्यो की राजनीति की प्रासंगिकता" विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। बाबू जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके व्यक्ति और कृतत्व पर लोगो ने चर्चा की गई। इस मौके पर यूपी बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और इनाम देकर सम्मानित किया गया।

कवि राम आधार व्याकुल और अयूब वफ़ा ने गीत के माध्यम से बाबू जी के चरित्र और व्यक्तित्व का जमकर बखान किया। इसके बाद "आज के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय चरित्र एवं मूल्यो की राजनीति की प्रासंगिकता" विषय पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन ने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय चरित्र एवं मूल्यों की राजनीति की प्रासंगिकता पर विचार करना जरूरी हो गया है। राष्ट्रीय चरित्र में भारत के हर नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि पहले अपने चरित्र को सुरक्षित रखे। तभी राष्ट्रीय चरित्र बरकरार रह सकता है। मूल्यों की राजनीति का मतलब यह नही है कि अर्थ की राजनीति। मूल्य का मतलब है अपने मूल की रक्षा करना। मध्यप्रदेश प्रदेश के राज्यपाल रहे बाबू जी रामनरेश यादव की राजनीति राष्ट्रीय चरित्र और मूल्यों की राजनीति के लिए अपना योगदान देते रहे, बाबू जी हमेशा गरीब और शोषित वर्ग के उत्थान के लिए लगे रहे। शिक्षा के विकास के लिए उनका बहुत बड़ा योगदान रहा। उनकी राजनीति हमेशा राष्ट्रीय चरित्र के निर्माण के लिए रहा। इसी लिए पूरा देश उन्हें याद करता है।

विधायक राम चन्दर यादव ने कहा कि बाबू जी राम नरेश यादव ईमानदारी के एक मिसाल थे। उन्होंने ने अपने ईमानदारी और नैतिक मूल्यों के बदौलत समाज को जगाने का काम किया। कार्यक्रम के संयोजक एवं जनता इंटर कालेज के प्रबन्धक अजय नरेश यादव ने कहा कि बाबू जी के सपनो को साकार करना यहाँ के हर नागरिक का नैतिक का कर्तव्य है। उनके सपनों को साकार करने के लिए जो होगा,हम सभी के सामने संकल्प लेते हैं कि सभी को साथ लेकर बाबूजी के सपनो को साकार करेंगे। यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अयोध्या से आये हनुमान गढ़ी के महंत कल्याण दास जी एवं संचालन दिनेश यादव एवं कवि श्रवण शुक्ला ने किया। इस अवसर पर कमलेश यादव, फूलपुर नगर अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल, डॉ सुरेश यादव, परशुराम यादव, डॉ सन्दीप यादव,प्रदीप यादव,सतीश यादव,बिरेन्द्र यादव,राजेश यादव, लल्ली यादव,नसीम अहमद, अनिल यादव आदि रहे।

*अम्बारी में पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव के जयंती समारोह में नेताओं का होगा जमावड़ा*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर (आजमगढ़) । प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश के राज्यपाल रहे बाबूजी रामनरेश यादव के जन्म जयंती समारोह कल शनिवार को मनायी जाएगी ।अवसर पर केंद्र एवं प्रदेश सरकार के कई मंत्री के साथ ही क्षेत्रीय लोग श्रद्धा सुमन अर्पित करने जनता इंटर कालेज अंबारी आ रहे हैं। जयंती समारोह की भव्य तैयारियां अंतिम दौर में पहुँच गयी हैं।

वारिश को देखते हुए वाटर प्रूफ टेंट लगाए जा रहे हैं । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे । बड़े दिग्गजों का जमावड़ा राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है ।

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूजी रामनरेश यादव के पुत्र एवं जनता इंटर कालेज अंबारी के प्रबंधक अजयनरेश यादव ने बताया कि कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रदेश सरकार में मंत्री एवं पूर्व अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह करेंगे।

मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री भारत सरकार फग्गन सिंह कुलस्ते होंगे। राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन, सांसद लक्ष्मी कांत बाजपेयी, मंत्री दयाशंकर सिंह, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, सांसद मनोज तिवारी, विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह, रामसूरत राजभर, परमबीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र सिंह, विधायक रामचन्द्र यादव सहित काफी संख्या में भाजपा नेता शामिल होंगे।

हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत कल्याण दास जी महाराज के अलावा पार्टी के संगठन से जुड़े लोगों के साथ ही बाबूजी के जानने मानने वाले सभी दलों के लोग शामिल होंगे । सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अलग मंच बनाया जा रहे हैं । नेताओं के जमावड़े को लेकर राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है ।

वैसे सूत्रों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव के पुत्र अजय नरेश यादव अब राजनीति की नई पाली शुरू करने के फिराक में है ,अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं किया है , लेकिन इतना तय है कि केंद्रीय मंत्री ,प्रदेश के मंत्री ,सांसदों ,विधायकों और बड़े नेताओं का जमावड़ा बाबू जी की जयंती समारोह के अवसर पर राजनीति की नई पट कथा लिखेगा ।

*खंड विकास अधिकारी ने नवनिर्मित पंचायत भवन का फीता काटकर किया लोकार्पण*


अनिल सिंह

लालगंज ( आजमगढ़ ) ।विकासखंड लालगंज के अगेहता ग्राम के नवनिर्मित पंचायत भवन का आज शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह द्वारा फीता काटकर लोकार्पण किया गया। पंचायत भवन लोकार्पण के उपरांत आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने कहा अगेहता के समस्त ग्रामीण जिन काम के लिए ब्लॉक तहसील या अन्य जगह चक्कर काटते फिरते थे तथा आर्थिक नुकसान उठाते थे, वह समस्त कार्य उनका अब इस पंचायत भवन से हो जाएगा।

रोजगार सेवक द्वारा पंचायत भवन में लगे कंप्यूटर से सभी कार्य संपादित होंगे। चाहे आय, निवास जाति प्रमाण पत्र हो, चाहे शौचालय के पात्र लोगों का ऑनलाइन आवेदन हो, कुटुंब रजिस्टर की नकल निकाली जानी हो, सभी कार्य यहां से अब हो सकेगा। ग्रामीणों को जिन सुविधाओं की आवश्यकता हो तथा वह पात्र हैं तो अपना नाम यहां दर्ज करा सकेंगे।

सचिव यादवेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को वह स्वयं कार्यालय में दिनभर उपस्थित रहेंगे। शेष दिन में 10 बजे से 2 बजे तक पंचायत मित्र, रोजगार सेवक संघ के लोग यहां उपस्थित रहेंगे। ग्रामीण अपनी समस्याओं को अवगत कराएंगे जो यहां से संभव होगा समाधान किया जाएगा। जो नहीं करने लायक होगा वह खंड विकास अधिकारी के संज्ञान में लाकर उसका समाधान कराया जाएगा। इस अवसर पर एडीओ पंचायत ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि प्रत्येक ग्राम सभा में पंचायत भवन बनने से ग्रामीणों को बार-बार तहसील विकासखंड मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा।

उनकी समस्त समस्याओं का समाधान ग्राम सचिवालय से ही हो सकेगा। लोकार्पण कार्यक्रम का संचालन गणतंत्र श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर होरी लाल यादव पूर्व प्रधान प्रधान, रविंद्र यादव, सोमनाथ यादव, मोहन, अरविंद दयाराम पाल धर्मराज छठू पाल किलो की शुक्ला बहादुर प्रजापति पंचायत सहायक खुशी जायसवाल रोजगार सेवक विनीत यादव आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनरमा देवी आदि लोग उपस्थित रहे।

*भारत मे सॉंख्यिकी के जनक प्रो. पीसी महालनोबिस के स्मृति में सांख्यिकी दिवस का आयोजन किया गया*


उपेंद्र कुमार पांडेय

आजमगढ़। कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा प्रो0 महालनोबिस के चित्र पर मार्ल्यापण कर उन्हे याद करते हुए उनके जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला गया l अर्थ एवं संख्याधिकारी डा0 नीरज श्रीवास्तव ने इस अवसर पर विचार प्रकट करते हुए अवगत कराया कि आकड़े योजनाओ के सफल क्रियान्यवंन एवम संपादन के लिए महत्वपूर्ण आधार है।

वर्तमान समय में जीवन के सभी कारको के बीच संतुलन बनाये रखने के लिए सतत विकास की आवश्यकता है इसके लिए उचित निर्णय लेने हेतु डेटा विश्लेषण की आवश्यकता होती है l अपर सांख्यिकीय अधिकारी श्री सूर्यभान यादव, श्री विजय कुमार गुप्ता द्वारा भी विचार व्यक्त किया गया l इस अवसर पर श्री राजेश सिंह,श्री प्रेमचंद आदि उपस्थित रहे ।

*इंदिरा गांधी प्राथमिक विद्यालय धनेज पांडे में हुआ योग शिविर*


उपेंद्र कुमार पांडेय

आजमगढ़; जिले के इंदिरा गांधी प्राथमिक विद्यालय धनेज दुबे बृहस्पतिवार सुबह योग शिविर आयोजन हुआ ।इसमें स्कूल के छात्र ,अभिभावक , शिक्षकगण और क्षेत्र के माननीय लोग योग शिविर किये। डॉ राम वृक्ष मौर्या के नेतृत्व योग शिविर का आयोजन किया गया था । डॉ राम वृक्ष ने बताया कि योग करने से शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक को मजबूत बनाता है।

योग व प्राणायाम को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करने व लोगों को योग करने के लिए प्रेरित करने का आह्वाहन किया। उन्होंने कहा कि योग एक जीवन जीने की पद्धति है, इससे मन को शांति मिलती है, शरीर स्फूर्तिवान होता है, ताकतवर होता है, नियमित योगाभ्यास से पचास प्रतिशत बीमारियां दूर होती हैं।इस अवसर पर श्री भगवान दुबे, रुद्र प्रताप दुबे, लाल बहादुर सिंह, शैलेन्द्र दुबे ,आलोक दुबे, रिंकू दुबे, तारकेश्वर दुबे ,शिव गोविंद दूबे ,शिवम दुबे और शिक्षक गण उपस्थित रहें।