बिरसा नगर में झूलते विद्युत तार को लेकर लोगो के बुलावे पर माले नेताओ ने लिया जायजा
गिरिडीह:भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा के नेतृत्व में नेताओं ने आज बिरसा चौक के बगल बिरसा नगर में भ्रमण किया। साथ में माले नेता उज्जवल साव और माले नेता संजय यादव भी मौजूद थे।
जिसके बाद माले की टीम ने कहा कि शिकायत जायज है, लगभग चालीस घर बने हैं बिरसा नगर में,किंतु एक भी बिजली का पोल नही है,चालीस घर अपने घर से मजबूरी में तार डायरेक्ट मेन लाईन में जोड़े हुए हैं,कई तार केवल चार फिट तो कोई तीन फीट पर झूलता हुआ है,रात दिन चालीस घरों के लोग परेशान हैं,लगभग दस आवेदन दिया गया है।
उन्होंने कहा, किंतु आज पांच साल में एक भी काम नही हुआ है,जबकि बिजली बिल सब कोई देते है। माले नेता ने कहा कि जरूरत पड़ी तो बिजली कार्यालय मे अपनी जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा,छोटे छोटे कार्यों में भी यदि जनता को इतना परेशान किया जाता है तो प्रदर्शन ही एक उपाय है।
श्री सिन्हा और उज्ज्वल साव ने आगे कहा कि अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता आदि भी यदि यदि जमीन पर रह कर जनता का काम शुरू कर दे तो जनता की मूलभूत सुविधाओ में सुधार हो जायेगा,किंतु सभी पार्टी सिर्फ चुनाव में जनता के पास जाते हैं,इसी को बदलने के लिए माले हरेक क्षेत्र में भ्रमण कर रहा है।
मौके पर जय नारायण मंडल,तालेश्वर,अशोक चौधरी,राजेश प्रजापति,सुरेंद्र यादव,कामदेव वर्मा, विजय यादव,ओमप्रकाश,
ऋषिकांत गुप्ता,विनोद पंडित,पप्पू दास,अजय कुमार गुप्ता उपस्थित थे।
Jul 02 2023, 18:01