/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png StreetBuzz *साइबर ठगों ने ठग लिये 31 हजार, पुलिस ने मामला दर्ज करने से किया इनकार* dhanbad
*साइबर ठगों ने ठग लिये 31 हजार, पुलिस ने मामला दर्ज करने से किया इनकार*

धनबाद : भूली ए ब्लॉक निवासी सद्दाम हुसैन से साइबर ठगों ने कस्टमर केयर बनकर 31 हजार 600 रुपये की ठगी कर ली. सद्दाम के मुताबिक़ कुछ दिन पहले उसने "एयरटेल थैंक्स एप" से मोबाइल का रिचार्ज किया था.

रिचार्ज सक्सेसफुल नहीं हुआ, लेकिन उसका पैसा कट गया. वह दो तीन दिनों से लगातार कस्टमर केयर को फोन लगा रहा था और बात भी हुई थी. लेकिन शनिवार 1 जुलाई की सुबह उसके मोबाइल पर एक फोन आया और खुद को कस्टमर केयर बताते हुए उसकी शिकायत दूर करने के लिए निर्देश दिया.

 उसके बताये गए निर्देश को वह स्टेप टू स्टेप फॉलो करता रहा. कॉल काटते ही उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसे पढ़कर उसके होश उड़ गए.

उसके एकाउंट से 31 हजार 600 रुपये कट चुके थे. सद्दाम ने इस डर से उस कस्टमर केयर नंबर पर दोबारा फोन नहीं किया कि कहीं और पैसे न कट जाए. 

सद्दाम इस मामले की शिकायत लेकर भूली ओपी गया. बैंक में मामला साइबर का बताते हुए उसे साइबर थाना जाने के लिए बोला गया. साइबर थाने में जाने पर भी उसे निराशा ही हाथ लगी. उसे कहा गया कि दो लाख से अधिक ठगी होने पर ही यहां मामला दर्ज होगा. इसलिए वह स्थानीय थाने में ही मामला दर्ज कराये.

*जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक संपन्न, हर बिंदु का मिला सकारात्मक उत्तर : सांसद*

धनबाद : सांसद धनबाद सह अध्यक्ष, जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा), श्री पशुपतिनाथ सिंह की अध्यक्षता में दिशा की बैठक समाहरणालय के सभागार में आयोजित की गई।

इस अवसर पर माननीय सांसद ने कहा कि दिशा की बैठक सफल रही। उपायुक्त ने हर बिंदु पर सही दिशा में समस्या का सकारात्मक सोच के साथ समाधान करने का प्रयास किया। इसके अलावा तमाम पदाधिकारियों ने भी हर बिंदु पर सकारात्मक उत्तर दिए।

 सांसद ने कहा कि धनबाद में पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए वृहद रूप से कार्य करने की आवश्यकता है। बैठक का उद्देश्य जनता की हर बुनियादी मांग को पूरा कर उन्हें संतुष्ट करना है। यह बैठक उपयोगी रहे यह सब का प्रयास होना चाहिए। 

 सांसद ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य को समय पर पूर्ण करने, जनसंख्या के अनुरूप जलापूर्ति योजना तैयार करने, चिरकुंडा में पानी की टंकी बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने, जीतपुर में पुल तक एप्रोच रोड को मरम्मत कराने का आग्रह किया। साथ ही झरिया जलापूर्ति योजना के प्रगति का पूर्ण प्रतिवेदन जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने को कहा।

साथ ही कहा कि बीसीसीएल को कोयला खनन कर राज्य सरकार को जमीन जैसी थी वैसी हालत में लौटना चाहिए। परंतु बीसीसीएल खनन करके जमीन से निकाला गया ओवर बर्डन दूसरी जमीन पर रखकर उसे नुकसान पहुंचा रहा है।

बैठक में विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो ने ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की गंभीर समस्या का समाधान करने, तोपचांची में विवाह भवन बनाने, बनकर तैयार स्वास्थ्य भवन और हाई स्कूल को उपयोग में लाने, बरवाअड्डा टुंडी रोड में पुल तक अप्रोच रोड बनाने, खदानों में भारी मात्रा में स्टोर पानी को उपयोग में लाने का आग्रह किया।

 विधायक धनबाद श्री राज सिन्हा ने मनोरम नगर, विकासनगर, जगजीवन नगर इत्यादि क्षेत्रों में पेयजल समस्या का समाधान करने, तैयार सरकारी भवनों का उपयोग करने, 2014 में परसयिया में बने भवन की जर्जर स्थिति के लिए जवाबदेही तय करने का सुझाव दिया। साथ ही विभिन्न खराब सड़कों की शीघ्र मरम्मती कराने का अनुरोध किया।

 विधायक झरिया श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह ने झरिया बलियापुर सड़क की गुणवत्ता की जांच कराने का आग्रह किया। साथ ही कहा कि भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के भारी वाहनों के चलते सड़क खराब हो रही है। पुराना आरएसपी कॉलेज से कतरास मोड़ तक और राजापुर परियोजना के पास सड़क पर मिट्टी आ जाने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। सड़क की ऐसी ही दशा गौशाला मोड़ से सिंदरी थाना तक है। 

बैठक के दौरान धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर के फोरलेन सड़क पर अतिक्रमण एवं गंदगी, महुदा के पास फोरलेन सड़क की ओर जाने में सड़क की एलाइनमेंट पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि माननीय सांसद एवं माननीय विधायकों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त सभी सुझाव पर कारगर कदम उठाए जाएंगे। साथ ही कहा कि तैयार सरकारी भवन जिस पंचायत में होंगें उस पंचायत की देखरेख में उसे उपयोग में लाया जाएगा। इसके अलावा उपायुक्त ने जहां पेयजल का स्रोत है वहां पेयजल योजना को स्वीकृत करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया।

 महुदा के पास फोरलेन सड़क के जंक्शन को लेकर अगले सप्ताह के बुधवार को एनएच के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया।

बैठक में माननीय सांसद धनबाद श्री पशुपतिनाथ सिंह, माननीय सांसद गिरिडीह श्री चंद्रप्रकाश चौधरी, माननीय विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो, माननीय विधायक धनबाद श्री राज सिन्हा, माननीय विधायक झरिया श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह, जिला परिषद की माननीय अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह, उपायुक्त श्री संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री विकास पालीवाल, अपर समाहर्ता श्री नंदकिशोर गुप्ता, जिला योजना पदाधिकारी श्री महेश भगत, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, डीसीएलआर श्री सतीश चंद्रा, विधायक सिंदरी के प्रतिनिधि श्री कुमार महतो, माननीय सांसद धनबाद के प्रतिनिधि श्री नितिन भट्ट, माननीय विधायक बाघमारा के प्रतिनिधि श्री मनीष सिंह, ग्रामीण विकास विभाग के प्रतिनिधि, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री भूतनाथ रजवार, निदेशक एनईपी श्रीमती इंदू रानी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप, पीएचइडी टू के कार्यपालक अभियंता सहित सभी विभागों के पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड प्रमुख सहित अन्य लोग मौजूद थे।

धनबाद: कल हुए दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में अब तक 34 लोग गिरफ्तार,144 धारा लागू


धनबाद जिले के कतरास में शुक्रवार को टोटो की बैटरी का चार्जर चोरी होने के बाद छाताबाद केलूडीह खटाल में दो पक्षों के बीच हुए हिंसक झड़प के बाद शनिवार को घटनास्थल पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

 मुख्यालय से आयी फोर्स के साथ बाघमारा अनुमंडल पुलिस के जवान तैनात है. पुलिसिया की कार्रवाई से दोनों पक्षों के लोग सकते में है. शुक्रवार की देर शाम से लेकर देर रात तक दोनों पक्षो से 34 लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. 

प्रशासन अपने तरफ से कांड अंकित कर लिया है. धारा 144 लागू होने के बाद पूरे इलाके में लोग कम ही नजर आ रहे है.

दोनों पक्षों के लोग पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिये भागे-भागे फिर रहे है. दोनों पक्षो में तनाव कायम है. यही कारण है कि फोर्स के साथ अग्निशमन वाहन भी छाताबाद के पास लगी हुई है. बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू इलाके की हलचल पर पैनी नजर बनाये हुए है. इलाके के साथ पुलिस की कार्रवाई की पल-पल की जानकारी ले रही है. कतरास सर्किल इंस्पेक्टर पीके झा, कतरास थानेदार रणधीर सिंह कैम्प किये हुए हैं.

बता दें कि टोटो मालिक जनार्दन यादव का बैटरी का चार्जर चोरी होने के बाद दोनों पक्षों में जमकर हिंसक झड़प हो गयी थी. पुलिस के सामने ही बम, पत्थर चले. इससे एक दर्जन लोग घायल गये थे. पथरो की बरसात से मुख्य मार्ग पट गया था.

 इस क्रम में दोनों पक्ष से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये, जबकि कई पुलिस जवान व पदाधिकारियों को भी चोटें आयी हैं. इस पत्थरबाजी में कतरास पुलिस की गाड़ी सहित तीन टोटो, दो टेंपो, एक मालवाहक वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये. स्थिति नियंत्रण में करने के लिए कतरास-फुलारीटांड़ मार्ग के भटमुड़ना व छाताबाद पुल के पास पुलिस ने बेरियर लगा दी है, जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है.

फॉलोअप : पुटकी के जूता व्यवसायी संतोष शर्मा की हत्या का पुलिस ने किया कांड का उद्भेदन, आरोपी गिरफ्तार


धनबाद : पुटकी के जूता दुकानदार संतोष शर्मा के हत्यारे को पुलिस ने जेल भेज दिया है। हत्याकांड के 12 घंटो में ही पुटकी पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया।एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी से हुई पूछताछ में अबतक यही सामने आया हैं कि गुरुवार को संतोष और संजीत शराब के नशे में थे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और फिर संजीत ने चाकू निकालकर संतोष की हत्या कर दी.

कांड के अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को घटना के 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया.उन्होंने बताया हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून से सना कपड़ा भी बरामद कर लिया गया हैं.पुटकी पुलिस ने घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।जिसमें मृतक संतोष शर्मा गुरुवार की अहले सुबह करीब तीन बजे एक 22 वर्षीय युवक के साथ पुटकी कोलियरी गेट पर हाथ से हाथ पकड़ कर बात करते दिख रहा था.

फुटेज में संतोष के साथ बात कर रहे युवक के हाथ में एक नया चाकू था।जिसके पश्चात इंस्पेक्टर श्री लाल के नेतृत्व में थाना के राहुल कुमार, दिलीप कुमार रंजन, संतोष कुमार, बीएन सिंह ( चारों एसआइ ), विकास कुमार के सहयोग से कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए हत्यारोपी युवक को पुटकी श्रीनगर युवक के आवास से गिरफ्तार कर लिया.

युवक के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू को पीबी एरिया जीएम बंगला के पीछे झाड़ी से बरामद किया गया.

विजयवाड़ा मंडल में चल रहे विकास कार्यों के कारण आज व कल परिवर्तित मार्ग से चलेगी एलेप्पी एक्सप्रेस

  


धनबाद. दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में चल रहे विकास कार्यों के कारण ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण ट्रेन संख्या 13351 धनबाद- एलेप्पी एक्सप्रेस 30 जून और एक जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग निडदवोलु, एलूरु, विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुड़ीवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का ताडेपल्लीगुडेम व एलूरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा.

श्रमिक संघठन से बातचीत के बाद बी.सी.सी.एल. श्रमिकों के 13 दिनों का बकाया वेतन भुगतान पर बनी सहमति


धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ संबद्ध बी.एम.एस. द्वारा श्रमिक समस्याओं को लेकर आज 29 जुन गुरूवार बी.सी.सी.एल. के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक समीरण दत्ता से औपचारिक मुलाकात कर श्रमिकों के ज्वलंत समस्याओं सेे अवगत कराया गया तत्पश्चात मुरली कृष्ण रमैया निदेशक कार्मिक के साथ विधिवत बैठक की गई। 

संघ के महामंत्री सह कोल इण्डिया सुरक्षा बोर्ड सदस्य रामधारी ने बर्षो से लंबित समस्या जैसे बी.सी.सी.एल. के श्रमिकों का 13 दिनों का बकाया बेतन का भुगतान, जन्मतिथि सुधार, उम्र विवाद, नियोजन, पदोन्नती, क्लर्क की पदोननती एवं शेष बचे हुये कलर्क की परीक्षा सहित अन्य विषयो पर प्रबंधन को अवगत कराया जिस पर प्रबंधन की ओर से साकारात्मक पहल करते हुये यथाशीध्र समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।

बैठक में मुख्य रूप से निदेशक कार्मिक मुरली कृष्ण रमैया के अलावे, महाप्रबंधक कार्मिक एवं औद्योगिक संवंध विद्युत साहा, मुख्य कार्मिक प्रबंधक सरोज पान्डेय एवं संध की ओर से धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ(बी.एम.एस.सं) के महामंत्री सह कोल इंडिया सुरक्षा बोर्ड सदस्य रामधारी, अध्यक्ष सह बी.सी.सी.एल सुरक्षा बेार्ड सदस्य उमेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रामकृष्ण यादव, क्षेत्रीय सचिव गोविन्दपुर क्षेत्र मंतोस तिवारी, मुख्यालय शाखा सचिव राजलाल यादव एवं संतोष सिन्हॉ आदी उपस्थित हुये।

धनबाद: कुमारधुबी में देश का दूसरा अत्याधुनिक ई-पावर हाउस बनाएगा डीवीसी

धनबाद : डीवीसी धनबाद जिले के कुमारधुबी रेलवे स्टेशन के समीप मेढ़ा गांव में अत्याधुनिक ई-पावर हाउस बनाएगा. यह देश का दूसरा ई-पावर हाउस होगा, जो हाइटेक टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण व पूरी तरह ऑटोमेटिक होगा.

यहां से 33 केवी और 11 केवी बिजली रेलवे व अन्य कॉमिशियल संस्थानों को आपूर्ति की जाएगी. देश का पहला अत्याधुनिक ई-पावर हाउस मुंबई में है.

डीवीसी मैथन के सीनियर डीविजनल मैनेजर पार्थसारथी दास ने बताया कि कुमारधुबी के समीप मेढ़ा में बनने वाले ई-पावर हाउस का सर्वर रांची में होगा. इस पावर हाउस से रेलवे के अलावा वैसे कॉमिशियल उपभोक्ताओं को भी बिजली दी जाएगी, जो डीवीसी की शर्तों को पूरा करते हैं. पावर हाउस से रेलवे को अपने इक्विपमेंट की सुरक्षा में काफी मदद मिलेगी.

पार्थसारथी दास ने ने बताया कि मेढ़ा में ई-पावर हाउस का निर्माण नवंबर तक शुरू कर दिया जाएगा. इसकी सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं. चिह्नित जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है, जिसे हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

धनबाद में इको फ्रेंडली जूट ज्वेलरी बेच आत्मनिर्भर बन रहीं महिलाएं, बंगाल में भी है डिमांड

धनबाद : यह बात हम सभी जानते हैं कि संतुलित पर्यावरण हमारे और हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए कितना आवश्यक है. लेकिन, आज हम अपने आस पास इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री में ऐसे तत्वों का इस्तेमाल करते हैं जो पर्यावरण प्रदूषण के कारक हैं.

इसी के प्रति जागरूक करने के लिए सिल्वर स्वयं सहायता समूह व भारत भक्ति स्वयं सहायता समूह द्वारा जूट से कई उत्पाद तैयार किये जा रहे हैं. 

जूट के फैशनेबल बैग, लिफाफा, डॉल, मूर्ति, चप्पल, फाइल के साथ स्टोरेज बैग बनाये जा रहे हैं. इसे काफी सराहा जा रहा है और डिमांड में भी है. जूट से लेटेस्ट फैशनेबल ज्वेलरी भी तैयार की जा रही है. यह ज्वेलरी छात्राओं के साथ ही दुल्हन व महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है. इसकी कीमत भी आम लोगों के अनुकूल है. सिल्वर स्वयं सहायता समूह की सचिव प्रीति सुमन बताती हैं कि समूह से 20 सदस्य जुड़ी हैं. 10 से 20 रुपये मार्जिन पर ज्वेलरी व जूट के अन्य उत्पाद तैयार किया जा रहा है.

नावाडीह में है वर्कशॉप

प्रीति बताती हैं कि नावाडीह में उनलोगों का वर्कशॉप है. जूट की ज्वेलरी पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. बैग की भी डिमांड है. 10 रुपये प्रति बैग की मार्जिन होती है. समूह की सदस्य सुबह 10 से संध्या पांच बजे तक वर्कशॉप में मॉल तैयार करती है. जूट का कपड़ा, हैंडल, चेन लॉक, जिपर, डिजानयर कपड़े आदि कच्चा माल ऑनलाइन मंगाते हैं.

ऑनलाइन उपलब्ध है ज्वेलरी

जूट से बनी ज्वेलरी धनबाद के साथ बंगाल में भी डिमांड में है. भारत भक्ति समूह की अध्यक्ष छाया कुमारी बताती हैं कि जूट की ज्वेलरी की डिमांड सबसे ज्यादा बंगाल में है. जूट की इयर रिंग की कीमत 50 रुपये, नेकलेस 120 से 150 रुपये में पूरा सेट, बैंगल 80 रुपया है. ये देखने में सुंदर लगने के साथ ही इको फ्रेंडली भी हैं. इसे जूट से इसे तैयार किया जाता है. इस पर हर्बल रंग चढ़ाये जाते हैं. हर तरह के डिजायन पर ज्वेलरी तैयार की जा रही है. 

पर्यावरण फ्रेंडली होते हैं जूट

प्रीति सुमन ने बताया कि पॉलिथीन का विरोध जरूरी था. ऐसे में विकल्प की जरूरत थी, जो हमारे लिए सहजता से उपलब्ध हो. हमने जूट के उत्पाद पर फोकस किया. जूट के कपड़े की खासियत यह है कि अगर कहीं से फट जाये या सिलाई उधड़ जाये तो फिर से रिपेयर किया जा सकता है, रद्दी हो जाने पर मिट्टी में आसानी से मिल जाती है. जूट से बने उत्पाद देखने में आकर्षक लगते हैं. जूट के बैग आकर्षक होने के साथ ही पर्यावरण के लिए सुरक्षित होते हैं.

धनबाद: बॉम्बे स्वीट्स के खोवा और गया सिंह लिट्टी दुकान के घी की होगी जांच

धनबाद : सरायढेला स्थित बॉम्बे स्वीट्स और कोर्ट मोड़ स्थित गया सिंह लिट्टी दुकान में बुधवार फूड सेफ्टी एक्ट के तहत स्वास्थ्य विभाग ने दबिश दी। 

दोनों प्रतिष्ठानों में विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया और फूड सैंपल जब्त किए।

बॉम्बे स्वीट्स से खोवा और गया सिंह लिट्टी दुकान से घी का सैंपल जब्त किया गया है। 

सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा के निर्देश पर हुए इस औचक निरीक्षण में फूड सेफ्टी ऑफिसर श्वेता लकड़ा और सहायक संजूत सहाय शामिल थे।

अधिकारियों के अनुसार टीम सबसे पहले बॉम्बे स्वीट्स पहुंची। वहां से खोवा का सैंपल जब्त किया। इसके बाद वापसी में टीम कोर्ट मोड़ में गया सिंह लिट्टी दुकान पहुंची और यहां से घी का सैंपल जब्त किया। सैंपल की जांच रांची स्थिति लेबोरेटरी में कराई जाएगी। 

अधिकारियों के अनुसार जांच के दौरान सैंपल में गड़बड़ी मिली तो संबंधित प्रतिष्ठान के खिलाफ फूड सेफ्टी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। सिविल सर्जन ने कहा है कि मिलावटी और गड़बड़ खाद्य पदार्थ बेचने वाले लोग सावधान हो जाएं। फूड सेफ्टी एक्ट के तहत विभाग अब लगातार कार्रवाई करेगा।

आज धनबाद में जन्म व मृत्यु निबंधन पर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का किया गया आयोजन

धनबाद . उपायुक्त सह रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) संदीप सिंह ने धनबाद जिला में जन्म एवं मृत्यु का शत-प्रतिशत निबंधन कराने, जनता को जागरूक करने एवं जन्म - मृत्यु प्रमाण-पत्र की महत्ता की जानकारी प्रदान कराने के लिए जन्म - मृत्यु के निबंधन के लिए व्यापक विशेष जन जागरूक अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

 

बुधवार को समाहरणालय के सभागार में अपराह्न चार बजे से विशेष प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन होगा. इसके बाद एक जुलाई से 12 जुलाई के बीच प्रखंड मुख्यालय स्तर पर व नगर निकाय स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा.