महिलाओं ने हाथों में झाड़ू,डंडा,लाठी लेकरनौकरी के लिए एनएच 19 पर कुलगो टोल प्लाजा में किया विरोध प्रदर्शन
गिरिडीह:जिले में डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 19 पर अवस्थित कुलगो टोल प्लाजा में विस्थापितों को नौकरी देने की मांग को लेकर शनिवार को कुलगो उत्तरी पंचायत के बरवाटांड के दर्जनों महिला पुरुषों ने टोल कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया।
प्रत्येक घर से एक व्यक्ति को नौकरी की मांग को लेकर महिलाओ ने अपने हाथों में झाड़ू,लाठी एवं डंडा लेकर कार्यालय के मुख्य गेट पर विरोध प्रदर्शन किया।
महिलाओं का कहना था कि फुट ओवरब्रिज के नहीं रहने से उनलोगों को जानवर चराने व खेती करने जाने में रोड पार करना पड़ता है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।मुखिया प्रतिनिधि जयकांत महतो ने कहा कि टोल प्लाजा के प्रबंधक प्रताप यादव नियमों का उल्लंघन करते हुए मनमानी कर रहे हैं।जिसकी जमीन टोल प्लाजा में गई है, उसे नौकरी ना देकर आए दिन दूसरे लोगों को नौकरी दे रहे है।जबकि एनएच 19 के नियम अनुसार 95 लोगों का अवार्ड बना है जिसकी जमीनें गई है,इन लोगो को लगभग 40 करोड़ रुपए बाकी है, जो अभी तक नहीं दिया गया है।
कहा,टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर की दूरी तक के टोल टैक्स माफ़ होनी चाहिए जो अभी तक नहीं हुई है।बबिता देवी,रेशमी देवी सहित दर्जनों उपस्थित महिलाओं ने कहा है कि टोल प्लाजा के कारण हमारी जमीनें गई,दुकानें टुट गई,हम लोग बेरोजगार हो गए।खेती करने के लिए रोड क्रॉस करने में आए दिन परेशानी होती रहती है। हमलोग हर-दिन मुसीबतों का सामना करते हैं और नौकरी स्थानीय को ना देकर बाहरी को मनमानी तरीके से दे रही है।हमलोगों की मांग है कि हमारी जमीन का पैसा,हमारे बच्चों को नौकरी दे, नहीं तो हमलोग रोड पर बैठकर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।
इस संबंध में टोल प्रबंधक मेजर वरगीज ने कहा कि ग्रामीणों को फुट ओवरब्रिज की मांग हमसे नहीं एनएचएआई से करना चाहिए, जबकि अभी तक 23 विस्थापितों को नौकरी दिये हैं, जो स्थानीय ही हैं।
Jul 01 2023, 18:51