शिमला नहीं बेंगलुरु में होगी विपक्षी दलों की बैठक, 13-14 जुलाई को लगेगा जमावड़ा, शरद पवार का ऐलान
#nextoppositionmeetinbengaluruonjuly1314sayssharad_pawar
केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों के महागठबंधन की कवायद जारी है। इसको लेकर 23 जून को पटना में पहली बैठक हो चुकी है। अब अगली बैठक 13 और 14 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली है। एनसीपी चीफ शरद पवार ने इसका ऐलान किया। इससे पहले कहा जा रहा था कि ये बैठक शिमला में होने वाली है।बताया जा रहा है कि बारिश और खराब मौसम की वजह से जगह बदली है।
एलायंस का नाम और कमेटी बनाए जाने पर विचार
पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान 23 जून की बैठक का जिक्र करते हुए पवार ने कहा कि पटना में जेडीयू की अगुआई में बैठक की गई थी जबकि बेंगलुरू में कांग्रेस की अगुआई में मीटिंग होगी। अगली मीटिंग में एलायंस का नाम और कमेटी बनाए जाने पर विचार हो सकता है। शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी के आरोपों पर भी पलटवार किया है। पवार ने कहा कि पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद पीएम मोदी बेचैन हो गए हैं। विपक्ष एक साथ आया इसलिए व्यक्तिगत तौर पर बीजेपी की तरफ से टिप्पणी की जा रही है। जहां पर बीजेपी की सरकार वहीं पर जातीय दंगे हो रहे हैं। महाराष्ट्र में जात धर्म के नाम पर दंगे हो रहे हैं।
सत्ताधारी पार्टी को पिछले चुनावों में सफलता नहीं मिली-पवार
शरद पवार ने कहा कि मौजूदा सत्ताधारी पार्टी को पिछले चुनावों में सफलता नहीं मिली है। केरल ,आंध्र, तमिलनाडु ,तेलंगाना, झारखंड, पश्चिम बंगाल में बीजेपी का राज नहीं है। राजस्थान, दिल्ली, पंजाब में भी बीजेपी का राज नहीं है। देश के ज्यादातर राज्यों में भाजपा सत्ता में नहीं हैं। कुछ राज्यों में हैं, उदाहरण के तौर पर गोवा में कांग्रेस ने बहुमत विधायकों को तोड़कर सत्ता हासिल की। गुजरात ,उत्तर प्रदेश ,असम और मणिपुर जहां बीजेपी का सीएम है, वहां 45 दिनों से आग लगी हुई है।
इससे पहले बिहार की राजधानी पटना में बीते 23 जून को हुई 15 विपक्षी दलों की बैठक हुई थी। इस बैठक में सभी पार्टियों के नेताओं ने एकजुटता दिखाई. इस दौरान 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हारने को लेकर प्लानिंग की गई। इस बैठक के बाद ये कहा गया था कि विपक्षी एकता की अगली बैठक अगले महीने यानी जुलाई को शिमला में होगी। मगर अब इसका ठिकाना बदल गया है। अब यह बैठक शिमला की जगह बेंगलुरु में होगी। बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि सभी नेताओं से अच्छी मुलाकात हुई। सभी विपक्षी दलों ने मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इस मीटिंग में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और एनसीपी प्रमुख शरद पवार सहित विपक्षी पार्टियों के कई नेता शामिल हुए थे।
Jun 29 2023, 19:48