गिरिडीह: कम खाद्यान्न मिलने की शिकायत पर झामुमो नेताओं ने किया खाद्य गोदाम का निरीक्षण
गिरिडीह: जिला बीस सूत्री समिति के सदस्य कारी बरकत अली, झामुमो के डुमरी प्रखंड अध्यक्ष सह पोरैया मुखिया राजकुमार महतो और झामुमो नेता राजकुमार पाण्डेय ने बुधवार को राज्य खाद्य निगम के डुमरी स्थित गोदाम का निरीक्षण किया।
इस दौरान प्रभारी एजीएम द्वारा अपनी अनुपस्थिति में अपने रिश्तेदारों से एजीएम का काम करवाने का मामला सामने आया। बताया जाता है कि निरीक्षण करने पहुंचे लोगों को डुमरी प्रखंड के डीलरों से यह शिकायत मिल रही थी कि उन्हें गोदाम से कम अनाज मिल रहा है। आज वे इसी शिकायत की जांच करने गोदाम पहुंचे थे। निरीक्षण के क्रम में देखा गया कि प्रभारी एजीएम की अनुपस्थिति में एजीएम के दो रिश्तेदार अनाज को रिसीव और डोर स्टेप डिलीवरी के लिए उठाव करवा रहे हैं। इसके बाद प्रभारी एजीएम को फोन कर गोदाम बुलाया गया।
निरीक्षण करने पहुंचे लोगों ने जब इस संबंध में प्रभारी एजीएम से पूछा तो उनका कहना था कि अनाधिकृत रूप से किसी को नहीं बैठाते हैं। ट्रांसपोर्टर के कुछ लोग थे और कुछ डीलर लोग सर्पोटिंग में देख रहे थे कि मेरी अनुपस्थिति में अनाज सही जा रहा है कि नहीं। हम डुमरी में बीसीओ के पद पर पदस्थापित हैं। साथ ही डुमरी एमओ और एजीएम के हम प्रभार में हैं। काम की अधिकता है, समय कम मिलने के कारण हम हमेशा यहां नहीं बैठ पाते हैं। रिश्तेदारों को बैठाने की बात गलत है।
इधर गोदाम का निरीक्षण करने पहुंचे लोगों का कहना था कि डीलरों को बोरा को बाद कर अनाज देना है, परंतु इस गोदाम से डीलरों को बोरा सहित वजन कर अनाज दिया जाता है। जिससे डीलर कार्डधारियों को कम अनाज देते। इस संबंध में एजीएम ने पहले तो लोगों को बताया कि उन्हें बोरा सहित वजन कर अनाज मिलता है इसलिए डीलरों को भी इसी तरह अनाज दिया जाता है। परंतु बयान देने के समय बताया कि डीलरों को यहां से कम अनाज नहीं मिलता है। जो डीलर इसकी शिकायत करते हैं, उसे मेरे सामने लाया जाय।
इस संबंध में पूछे जाने पर जिला बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष कारी बरकत अली ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि एजीएम की अनुपस्थिति में उनके दो रिश्तेदार बोदाम में एजीएम का काम कर रहे थे। गोदाम से डीलरों को बोरा सहित वजन कर अनाज दिया जाता है। जिससे डीलर कार्डधारियों को कम अनाज देते हैं।
वहीं झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष राजकुमार महतो ने बताया कि गांवों में घूमने पर कार्डधारियों की शिकायत थी कि डीलर कम अनाज देते हैं। डीलरों से जब पूछा गया तो बताया कि उन्हे गोदाम से ही अनाज कम मिलता है।
Jun 29 2023, 13:10