/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png
धनबाद में दर्दनाक हादसा,टेलर का खलासी गंभीर रूप से घायल
धनबाद के झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग पर अहले सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. उड़ीसा से आ रही सरिया लदा टेलर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में खलासी घायल हो गया.
धनबाद: उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई नीलाम पत्र वादों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक,लक्ष्य के अनुरूप कार्यो में प्रगति लाने का निर्देश
धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में आज दिनांक 26 जून 2023 को समाहरणालय सभागार में नीलाम पत्र वादों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
बैठक में नीलाम से संबंधित विभागवार कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों से नीलाम वादों के लंबित पड़े मामलों की समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों में लक्ष्य के अनुरूप कार्यो में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में परिवहन विभाग, खनन विभाग, राजस्व विभाग,भूमि सुधार, विद्युत, सहकारिता, सहित अन्य विभागों के राजस्व वसूली की समीक्षा की गई। जिन विभागों के राजस्व वसूली से संबंधित रिपोर्ट में कमी पाई गई, उन विभागों के प्रधान को लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त द्वारा ऋण की राशि ना भुगतान करने वाले के विरुद्ध नोटिस वारंट निर्गत कर कार्रवाई को कहा गया। उन्होंने कहा कि एक्ट फॉरमेट के तहत नियमसंगत कार्रवाई करें, अगर जरूरत पड़े तो संपत्ति कुर्की भी अवश्य करें।
बैठक में अपर समाहर्ता श्री नंदकिशोर गुप्ता, डीसीएलआर श्री सतीश चंद्रा, डीआरडीए निदेशक श्री मुमताज अली अहमद, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुशांत मुखर्जी, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी श्री अंशु पांडेय, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री कुमार बंधु कच्छप समेत कई सर्टिफिकेट पदाधिकारी मौजूद रहें।
धनबाद: वेस्ट मोदीडीह में ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त कर तांबे का क्वायल ले भागे चोर
धनबाद : तेतुलमारी थाना क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह 4 नंबर बिजली घर में 25 जून की देर रात चोरों ने धावा बोलकर ट्रांसफॉर्मर को क्षतिग्रस्त कर दिया और तांबे का क़्वायल ले भागे.
इस घटना से कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ है. बीसीसीएल प्रबंधन ने समाचार लिखे जाने तक चोरी की शिकायत थाना में दर्ज नहीं कराई थी. ज्ञात हो कि इससे पहले भी बीसीसीएल की वेस्ट मोदीडीह कोलियरी में चोरी की घटना घट चुकी है.
इसके बावजूद प्रबंधन सचेत नहीं है और चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है.
बोकारो स्टील लिमिटेड के प्रबंधकीय विभाग के एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत , पुलिस छानबीन में जुटी
बोकारो : सेल के बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्यरत एक मैनेजर रैंक के अधिकारी नरलागिरि श्रीकांता का शव उनके घर पर मिला है. मौत के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है.पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गयी है.
घटना शुक्रवार शाम सेक्टर 4 एफ की है. यूपीएससी की तैयारी कर रहे श्रीकांता का रूम किताबों से भरा पड़ा था. मैनेजर आवास पहुंचे बोकारो ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने बताया कि घटना बहुत दुखद है.
धनबाद :भाजपा विधायक राज सिन्हा ने भूली सी ब्लॉक में चलाया जनसंपर्क अभियान
धनबाद : भाजपा के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत भूली मंडल भाजपा के कार्यकर्ताओं ने 25 जून रविवार को भूली सी ब्लॉक में घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया. मंडल अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाए गए जनसंपर्क अभियान में धनबाद के विधायक राज सिन्हा विशेष रूप से शामिल थे.
विधायक की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल में केंद्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी और हर घर में एक फॉर्म भी दिया. राज सिन्हा ने लोगों से फॉर्म में दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल करने की अपील की.
साथ ही उनकी समस्याओ को भी सुना और निदान का अश्वासन भी दिया. अभियान में मनोज मालाकार, रजनीश तिवारी, बबलू सिंह, अशोक यादव, महेश सिंह, लड्डू सिंह, पप्पू शर्मा, प्रयागराज रविदास, ओमप्रकाश झा, रंजीत कुमार, विष्णु सिंह आदि शामिल थे.
धनबाद-बोकारो के 192 बच्चों व शिक्षकों ने पेंटिंग परीक्षा में लिया भाग
धनबाद : सिंफर स्टॉफ क्लब व बंगीय संगीत परिषद कोलकाता से संबद्ध हॉबी क्लब की ओर से 25 जून को सिंफर सामुदायिक भवन में वार्षिक पेंटिंग परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा में धनबाद और बोकारो जिले के 192 विद्यार्थियों व शिक्षकों ने हिस्सा लिया.
परीक्षा में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को मार्केट, काइट फ्लाइंग, फेस्टिवल, फिशिंग, फ्रूट बास्केट समेत अन्य थीम पर पेंटिंग करने को दिया गया था. हॉबी सेंटर के डायरेक्टर और जाने-माने आर्टिस्ट शिवशंकर धर ने बताया कि विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों से कक्षा छह से 10वीं और उससे ऊपर के बच्चों के अलावे कई स्कूलों के शिक्षकों ने भी परीक्षा में भाग लिया.
उन्होंने बताया कि परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को मास्टर ट्रेनिंग दी जाएगी. परीक्ष की भूमिका कल्याण सेनगुप्ता ने निभाई. आयोजन को सफल बनाने में जोइता सोहनी धर, भविता चावड़ा, एकता राठौर, प्रीतेश राठौर बुद्धदेव, सिंफर स्टाफ क्लब के सांस्कृतिक सचिव शुभय कुमार प्रसाद और एसएन शर्मा का अहम योगदान रहा.
बीसीसीएल को करोड़ों का नुकसान लेकिन इसका जिम्मेदार कौन ? : ब्रजेंद्र
धनबाद : इंडियन नेशनल माईन वर्कर एसोसियेशन के वरीय उपाध्यक्ष तथा झारखंड इंटक के उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि पिछले कई महीनों से भारत कोकिंग कोल में कोयला लोडिंग में रैक में अंडर लोडिंग हो रही है इसमें कंपनी को करोड़ों का घाटा हो रही है बी सी सी एल के सी एम डी समीरन दत्ता को पदाधिकारियों पर जिम्मेवारी तय करनी चाहिए क्योंकि इसमें लगता है कि बहुत सारे पदाधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से कंपनी को करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ठेका देने के समय टर्म कंडीशन रहता है ऊ समें कमी पाने पर ठेकेदारों से जुर्माने की राशि वसूल करने की प्रावधान होती है लेकिन उनसे पैसा नहीं वसूला जाता है और ठेकेदारों के साथ बंदरबांट करना कंपनी को नुकसान पहुंचाने का सबसे बड़ा कारण है।
आए दिनों यह भी देखा जाता है कि साइडिंग में कोयला लोड करने के लिए कोयले का भाव होता है लेकिन बताया जाता है की कोयले की कोई कमी नहीं है इस पर भी संबंधित पदाधिकारियों परजिमेदारी तय कर कार्रवाई होनी चाहिए सीएमडी को वैसे पदाधिकारियों पर भी नजर रखनी चाहिए जो बरसों बरसों से एक ही पद पर काबिज है और एक तरह से कंपनी पर अपना आधिपत्य जमा लिया है।
धनबाद के बरवाअड्डा में हाथियों का झुंड ने स्कूल का बाउंड्री तोड़ा,एमडीएम का चावल खाया
धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के नया प्राथमिक विद्यालय धोवाटांड, बेहराडीह में बीती रात हाथियों के दल ने हमला कर एमडीएम का चावल खा गये.
शिक्षकों से मिली जानकारी के अनुसार हाथियों के दल स्कूल का बाउंड्री व दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर गये. फिर स्कूल में लगे आधा दर्जन खिडकी को तोड दिया. इसके बाद स्कूल में बर्तन, कुर्सी, टेबल को तोड़कर तहस, नहस कर दिया और स्कूल के जरुरी कागजात खा गये.
स्कूल बाउंड्री के अंदर लगे पेड, पौधे को भी खा गये. सूचना पर वन विभाग टीम पहुंची ओर शिक्षकों से जानकारी ली. घटना के कारण स्कूल में एमडीएम नहीं बना है.
धनबाद सिविल सर्जन द्वारा गठित जांच टीम पहुंची। साहोबहियार स्वास्थ्य केंद्र, प्रभारी व जिप सदस्य से की पूछताछ
धनबाद : धनबाद सिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा द्वारा गठित तीन डॉक्टरों की जांच टीम गुरुवार 22 जून को तोपचांची प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहोबहियार पहुंची.
जिप अध्यक्ष शारदा सिंह ने विगत दिनों तोपचांची प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्वेता गुंजन पर कुछ आरोप लगाए थे. उन आरोपों के परिप्रेक्ष्य में जांच टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया.
जांच टीम के सामने ग्रामीणों ने अव्यवस्था का आरोप लगाया. कहा कि अस्पताल में आज सिर्फ दिखावा के लिए व्यवस्था में बदलाव किया गया है. स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था पूरी तरह चौपट है.
टीम के आने की सूचना के बाद अस्पताल की व्यवस्था हर दिन की तुलना में बेहतर थी. कुछ ग्रामीण खुश थे तो कुछ नाराज भी. इलाज कराने आए एक ग्रामीण ने जांच टीम से पूछा कि "सर जिस प्रकार की व्यवस्था आज है, वह हमेशा रहेगा कि नहीं". टीम ने आश्वासन दिया कि व्यवस्था में सुधार होगा.
जांच टीम जब अस्पताल के लेबर रूम में पहुंची तो वहां एक गर्भवती महिला ठंड से कांप रही थी. जांच टीम ने जेएनएम को फटकार लगाते हुए कहा कि कंबल नहीं है क्या? इसके बाद महिला को कंबल दिया गया.
जांच टीम ने जब लेबर रूम की महिला सफाई कर्मी से गर्भवती महिलाओं से पैसा लिये जाने के मामले में पूछताछ की तो सफाई कर्मी गीता देवी ने स्वीकार किया कि पैसा लिया जाता है. टीम ने जीएनएम सोनामुनी को कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत दी.
जांच टीम ने बंद कमरे में विगत 16 जून की घटना के संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्वेता गुंजन, जीएनएम सोनामुनी अड्डी तथा स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ कीकिया. जिप सदस्य विकास कुमार महतो से भी टीम ने बंद कमरे में घंटों पूछताछ की.
टीम ने जिव अध्यक्ष से भी पूछताछ करने की बात कही. जांच टीम में शामिल चिकित्सकों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंपी जाएगी. टीम में जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार, बाघमारा चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार तथा डॉ मधु दास शामिल थे.
Jun 27 2023, 14:38