रामगढ़: चेंबर ऑफ कॉमर्स के 30 वीं वार्षिक आमसभा की तैयारी पूरी
रामगढ़:- अंबा प्रसाद मुख्य अतिथि, किशोर मंत्री फेडरेशन अध्यक्ष एवं रमेश कुमार अजमेरिया प्लांट हेड जिंदल प्लांट होंगे अति विशिष्ट अतिथि।
चेंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने बताया कि चेंबर की 30 वी वार्षिक आमसभा की तैयारी पूरी हो चुकी है सभी सदस्यों को एवं व्यापारियों को चेंबर के दोनों सत्र व्यवसायिक व उद्घाटन सत्र की विस्तृत जानकारी प्रेषित की जा चुकी है।
व्यवसाय सत्र 2021-23 के अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी द्वारा अपने कार्यकाल के जानकारी सदन को दी जाएगी एवं ऑटिड रिपोर्ट को कराया जाएगा साथ ही संविधान के आए संशोधनों पर चर्चा होगी उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि अंबा प्रसाद विधायक बड़कागांव एवं अति विशिष्ट अतिथि के रुप में किशोर मंत्री अध्यक्ष फेडरेशन एवं रमेश कुमार अजमेरिया प्लांट हेड जिंदल पावर प्लांट पतरातू होंगे उद्घाटन सत्र में चेंबर द्वारा विधायक एवं अति विशिष्ट अतिथियों के समक्ष व्यापारियों की समस्याओं के विषय में ज्ञापन दिया जाएगा और विशेषकर भुरकुंडा पतरातू क्षेत्र के व्यापारियों की समस्याओं को उनके समक्ष रखते हुए जो समाधान का प्रयास किया जाएगा चेंबर अध्यक्ष ने यह भी बताया कि उद्घाटन सत्र में चेंबर के सभी पूर्व अध्यक्षों को प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया जाएगा।
इस अवसर पर चेंबर के उपाध्यक्ष मनजीत साहनी मानद सचिव मनोज चतुर्वेदी मानु कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी पूर्व अध्यक्ष आनंद अग्रवाल सदस्य गोपाल साहू उपस्थित थे।
Jun 24 2023, 21:14