बिजली की समस्या को लेकर विभाग को दी चेतावनी,महाप्रबंधक के नाम सौंपा ज्ञापन,की तालाबंदी की घोषणा
गिरिडीह:भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा और नौशाद अहमद चांद के नेतृत्व में आज गिरिडीह के वार्ड 27 और 16 में उत्पन्न बिजली समस्या को लेकर वार्ड में बिजली विभाग के खिलाफ नारे बाजी की गई।
इन वार्डो में जनता परेशान है, लोड शेडिंग ज्यादा होने से बार बार बिजली कट जाती है।वहीं जीर्ण शीर्ण हो चुके विद्युत तार झूलते रहने के कारण एक दूसरे से रगड़ खाकर आग लग जाते हैं,जिससे लोग परेशान हैं।
मौके पर नौशाद अहमद चांद ने कहा कि बिजली विभाग की मनमानी चल रही है, सरकार की भी बात नही मान रही है,बिजली विभाग यदि जल्द सही नही किया गया तो माले बड़ा आंदोलन करेगा।
वहीं माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा और माले नेता नौशाद अहमद चांद ने कहा कि पूरे जिले में विभाग को जमकर काम करने की जरूरत है,36 वार्ड में खराब तार को बदलना होगा,ट्रांसफार्मर बदलना होगा, मुफस्सिल और पीरटांड़ क्षेत्र में भी बिजली की काफी दिक्कत है बिजली विभाग को तुरंत संज्ञान में लेने की जरूरत है अन्यथा भाकपा माले बिजली ऑफिस में ताला लगा देगा।
श्री सिन्हा ने कहा कि शहर और मुफस्सिल के लोग अपने अपने एरिया में एकत्रित होकर भाकपा माले के बैनर तले पानी और बिजली की समस्याओं को लेकर आंदोलन करें, भाकपा माले हमेशा आपके साथ में है बाकी जो वोट लेने वाले पार्टी है,चुनावी पार्टी है वह 5 साल के बाद आपसे मिलने आएगी, जबकि भाकपा माले आप से 365 दिन 24 घंटे आपके साथ खड़ी रहती हैं।
वार्ड में नारा लगाने के बाद सभी डांडेडीह बिजली विभाग पहुंचे। वहां पर बिजली विभाग के महाप्रबंधक प्रतोश कुमार के नाम से एक्सक्यूटिव इंजीनियर एरिया बोर्ड गिरिडीह प्रणव तिवारी को महाप्रबंधक के नाम से ज्ञापन दिया।उन्होंने तत्काल अपने अफसरों से बात कर तुरंत संज्ञान में लेने की बात कही।मौके पर सोनू, चांद,अभय तूरी,सोनू तुरी,कृष्णा तुरी,गज्जू, सरवर, टीपू,शेरू, नोसाद,गुफरान, फैज,मुस्तफा आदि मौजूद थे।
Jun 24 2023, 20:00