दवा दुकानदार की दुकान व घर से भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब जब्त,1 हुआ गिरफ्तार
गिरिडीह:जिला उत्पाद विभाग और सरिया पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर गुरुवार को सरिया थाना क्षेत्र के कोयरीडीह में एक दवा दुकान और घर से भारी मात्रा में नकली शराब बरामदगी किया। साथ ही सन्नी कुमार नामक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई।सभी नकली शराब को उत्पाद कार्यालय ले आया गया।
बताया गया कि उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि सरिया के कोयरीडीह में रंजीत राम के दवा दुकान से भारी मात्रा में नकली शराब बेची जा रही है। सूचना मिलते ही उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम गठित की गई। टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक उपनिरीक्षक मनीष कुमार ने सरिया थाना प्रभारी संतोष कुमार मौर्य के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कर सबसे पहले दवा दुकान से भारी मात्रा में अवैध नकली शराब को जब्त की।
जिसके बाद उसके घर से भी 750 एमएल के मेकडोनाल्ड,आइबी,स्टर्लिंग बी 7 समेत कई प्रकार के नकली शराब को जब्त किया। इस क्रम में पुलिस के आने की सूचना मिलते ही मुख्य आरोपी रणजीत राम फरार हो गया। जबकि उसका बेटा सनी कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में सहायक उपनिरीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि भारी मात्रा में नकली शराब की बरामदगी हुई है। गुप्त सूचना के आधार पर वरीय अधिकारी के निर्देश पर यह छापेमारी की गई।
उन्होंने कहा कि अभियुक्त के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। टीम में हवलदार कृष्ण नंदन कुमार होमगार्ड नवल किशोर विश्वकर्मा रामदेव सिंह अनिल कुमार सिंह अनिल कुमार राय आदि जवान मौजूद थे।
Jun 23 2023, 20:10