/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz *बलरामपुर तिकोनिया पार्क डॉ भीमराव अम्बेडकर प्रेरणा स्थल के रूप में होगा विकसित* Balrampur
*बलरामपुर तिकोनिया पार्क डॉ भीमराव अम्बेडकर प्रेरणा स्थल के रूप में होगा विकसित*


बलरामपुर- पूर्व में आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर की बैठक में निर्णय लिया गया था कि तिकोना पार्क, बलरामपुर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रेरणा स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।साथ ही अंबेडकर तिराहे पर बने डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को और अधिक बड़ा बनाकर उसके सुंदरी करण के साथ ही नगर पालिका क्षेत्र में अन्यत्र कहीं समुचित और पर्याप्त स्थान पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रेरणा स्थल के रूप में विकसित कर इनकी एक और बड़ी प्रतिमा लगाने की योजना थी।

हालांकि अब निर्णय लिया गया है कि तिकोना पार्क को ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रेरणा स्थल के रूप में विकसित करते हुए यहीं पर इनकी और अधिक बड़ी प्रतिमा लगवाई जाएगी।शीघ्र ही नगर पालिका क्षेत्र बलरामपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवम डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रेरणा स्थल बनवाकर इसमें इन दोनों महापुरुषों की भव्य प्रतिमा नगर वासियों को प्रेरणा प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित की जाएगी।

*जिलाधिकारी ने किया गौ-आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण, गोवंश को हीट स्ट्रोक से बचाने के लिए समुचित व्यवस्था किए जाने का दिया निर्देश*


बलरामपुर- जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने तहसील सदर में ग्राम सिसई एवं रेवांरी में गौ आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने गौ आश्रय स्थल पर गोवंश को गुड एवं चना खिलाया एवं बीमार गाय के इलाज की जानकारी प्राप्त की एवं रजिस्टर देखा। पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि गाय काफी वृद्ध होने के कारण बीमार है, प्रतिदिन टेंपरेचर लेते हुए इलाज किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने भूसा भंडारण देखा और भंडारण को नमी एवं बारिश के दौरान भीगने से बचाने के लिए समुचित व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने गो आश्रय स्थल पर गोवंश को हीट स्ट्रोक से बचाने के लिए शेड में पंखे की व्यवस्था किए जाने, पेयजल की समुचित व्यवस्था सहित अन्य उपाय किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की गोवंश के लिए हरे चारे की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए इसके लिए गौआश्रय स्थल के समीप या चारागाह की जमीन पर हरा चारा लगाया जाए। सड़कों पर दिख रहे छुट्टा पशुओं को गौआश्रय स्थल पर रखे जाने का निर्देश। गौआश्रय स्थल के समीप मनरेगा से बड़ा तालाब बनवाए जाने का निर्देश दिया।

इसके बाद जिलाधिकारी ने पंचायत भवन रोवारी का निरीक्षण किया गया। उन्होंने पंचायत सहायक का कक्ष एवं जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने का रजिस्टर देखा। पंचायत भवन का उपयोग केवल शासकीय कार्यों के लिए किए जाने अन्य किसी कार्य के लिए ना किए जाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने हर घर जल मिशन के तहत ग्राम पेयजल परियोजना के लिए नवचिन्हित भूमि का निरीक्षण भी किया। करदाई संस्था एलएनटी द्वारा बताया गया कि सभी घरों में नल का कनेक्शन देने में करीब 2 करोड़ की लागत आ रही है। जिलाधिकारी ने एलएनटी को प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किए जाने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद्र पाठक, डीपीआरओ नीलेश प्रताप सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, डीसी मनरेगा व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

*विवेकानंद यूथ अवार्ड के लिए करें आवेदन*


बलरामपुर । जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि विवेकानंद यूथ अवार्ड के अंतर्गत वर्ष 2022-23 एवं वर्ष 2023-24 के लिए आवेदन किया जा सकता हैं। यह पुरस्कार युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में दिए जाएंगे।

पिछले 3 साल के कार्यों के आधार पर युवाओं का चयन किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए युवा कल्याण एवं प्रांतीय विभाग कार्यालय विकास भवन में संपर्क किया जा सकता है।

*शिविर में 18 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान*


बलरामपुर/ तुलसीपुर । पचपेड़वा, विश्व रक्तदान माह के मध्य में आज 18 जून रविवार को एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन श्री अग्रसेन सेवा समिति द्वारा स्थानीय श्री राम जानकी मंदिर परिसर नई बाजार पचपेड़वा में बलरामपुर स्थित सँयुक्त चिकित्सालय के ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ राम कृपाल शुक्ल (गुरु जी) ने किया।

शिविर के मुख्य संयोजक आशीष अग्रवाल ने बताया कि विगत कई वर्षों से लगातार समय समय पर उनके द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। आज के शिविर में इतनी भीषण गर्मी एवं विपरीत मौसम के बावजूद 18 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया जिनमें राम कपिल, धर्मांशु, प्रियांशु, इम्तियाज, शुभम, रमजान, शिवम सहित कु. सृष्टि शामिल रहे। सभी रक्तवीरों को नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष रवि वर्मा द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। शिविर के सफल आयोजन में ब्लड बैंक के काउंसलर हिमांशु तिवारी, डॉ सोनम तिवारी, सुधांशु, विकास एवं लालू के विशेष सहयोग रहा।

*बिजली सम्बन्धी समस्या के निस्तारण के लिए उपभोक्ता कन्ट्रोल के दूरभाष नम्बर पर करें कॉल :अधीक्षण अभियन्ता*








बलरामपुर । अधीक्षण अभियन्ता एस0 चैधरी ने शासन/कारपोरेशन की मंशानुरूप सम्मानित विद्युत उभोक्ताओं को सूचित करते हुये बताया कि विद्युत वितरण मण्डल, देवीपाटन के अन्तर्गत जनपद बलरामपुर तथा श्रावस्ती में कन्ट्रोल रूम की पूर्व से ही स्थापना है। जिसमें विद्युत व्यवधान से सम्बन्धित समस्त प्रकार की शिकायतों का निवारण किया जाता है। 




जनपद बलरामपुर के कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नं0- 05263-232042 पर तथा श्रावस्ती के मोबाइल नं0- 7380338988 पर विद्युत कटौती तथा अन्य विद्युत सम्बन्धी समस्या की शिकायत दर्ज करा सकते है। उपभोक्ता हित में तत्काल दर्ज की गयी शिकायतों का निवारण किया जायेगा। साथ ही उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0 के टोल फ्री नं0- 1912 पूर्व की भांति संचालित है। इसके अतिरिक्त जनपद के अन्तर्गत तैनात अधिशासी अभियन्ता/उपखण्ड अधिकारी/अवर अभियन्ता के मोबाइल नम्बर पर भी शिकायत दर्ज कर सकते है।

*आयुक्त और डीआईजी ने बलरामपुर सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का किया आकस्मिक निरीक्षण*


बलरामपुर- संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद के तीनों तहसीलों में संपन्न हुआ। तहसील बलरामपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आयुक्त देवीपाटन मण्डल, गोण्डा योगेश्वर राम मिश्रा एवं डीआईजी अमरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उपस्थित फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुये मामलों का पारदर्शिता पूर्वक जांच परक कर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। साथ कहा कि सम्बन्धित विभाग अपने-अपने विभाग के मामलों का गम्भीरतापूर्वक निस्तारण कराएं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

आयुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक मामले संपूर्ण समाधान दिवस में निपटाये जाएं इसका विशेष ध्यान दिया जाए। इस दौरान सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में विद्युत व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त होनी चाहिए तथा विद्युत कटौती रोकते हुए, अधिक से अधिक विद्युत सप्लाई ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में किया जाए। उन्होंने कहा कि इसकी निगरानी निरन्तर अधिशासी अभियन्ता विद्युत कराते रहेंगें। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस दौरान कुल 51 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुय जिसमें से मौके पर 03 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा मौके पर किया गया। उन्होंने शेष प्रार्थना पत्रों का संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थलीय सत्यापन करते हुए ससमय पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी अरविन्द सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस तुलसीपुर में फरियादियों की शिकायतें सुनी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण जांच कर निस्तारण करने का निर्देश दिया। संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुनते हुये जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर किसी भी प्रकार की शिकायत लम्बित न रहे, शासन एवं जनपद स्तर पर निरंतर इसकी निगरानी की जा रही है।

जिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि एक अभियान के तहत चकमार्गों को राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम के साथ चिहिन्त कर खाली कराने के पश्चात् मनरेगा से तत्काल मिट्टी पटाई का कार्य प्रारंभ कराएं जिससे एक तरफ मानव सृजन होकर रोजगार मिलें वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का आवागमन सुदृढ़ हो सके। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने उप निबन्धन अधिकारी को निर्देशित किया कि शादी का पंजीकरण प्रत्येक दशा में किया जाए।

संपूर्ण समाधान दिवस तुलसीपुर में कुल 76 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 7 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया, अन्य मामलों का स्थलीय सत्यापन कर निस्तारण किया जायेगा।

तहसील उतरौला में एसडीएम स्वप्निल यादव की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस 47 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 1 प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया।

*जीएसटी में पंजीयन एवं टीडीएस कटौती अनिवार्य*


बलरामपुर। सरकारी विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जी. एस. टी. के अन्तर्गत स्रोत पर कटौती संबधी जीएसटी में पंजीयन लेने हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मीटिंग एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के समस्त विभागाध्यक्ष सम्मिलित हुए, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त डी. डी. ओ. को पंजीयन प्राप्त करने हेतु तथा स्रोत पर कर की कटौती के लिए U.I.N. प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।

उपायुक्त राज्य कर ने जी एस टी कटौती को लेकर शंकाओं एवं समस्याओं का मौके पर समाधान किया, सहायक आयुक्त राज्य कर इस्तियाज सिद्धीकी ने उपस्थित आहरण वितरण अधिकारियों को जी एस. टी. पंजीयन के बारे में विस्तार से बताया तथा ढाई लाख रुपये से अधिक के भुगतान पर नियमानुसार टी. डी. एस. कटौती अनिवार्य है।

सहायक आयुक्त मो० दानिश ने बताया कि सरकारी विभाग, कार्यदायी संस्था उन्ही ढेकेदारों को कार्य दे, जिनके पास जी. एस. टी नम्बर एक्टिव हो, साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर भी हेने वाले कार्यों पर टी.डी.एस एवं जी. एस. टी. कटौती अनिवार्य है। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी, ए. आर. टी. ओ, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, अशोक श्रीवास्तव, सपना राज्य करअधिकारी, शुभम मनोरंजन कर निरीक्षक आदि उपस्थित रहें।

*बाइक यात्रा के माध्यम से भाजयुमो ने बजाया 2024 लोकसभा चुनाव का विगुल*

बलरामपुर । जहाँ अन्य पार्टियां इस गर्मी में ए सी का आनंद ले रही हैं वही भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीतियों से जनता तक पहुँचने का कार्य अभी से शुरू कर दिया है जैसा की भाजपा में जीत का पाँसा भाजयुमो के हाथ बताया जा रहा है। वही भाजयुमो ने इस तपती दुपहरी व चिलचिलाती धूप में बाइक यात्रा के माध्यम से जन जन से जुड़कर प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी के लिए जन समर्थन बटोरने में जुट गए हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं जिला प्रभारी भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमरेन्द्र शुक्ल ने बताया कि बाइक यात्रा बलरामपुर के सभी विधानसभा एवं संगठन के सभी मंडल से होते हुए प्रत्येक गाँव तक पहुँचने का काम करेगी। हम युवाओं ने ठाना है 2024 लोकसभा चुनाव में 80 की 80 सीटों पर कमल खिलाकर विकास के रथ को आगे बढ़ाने का काम करेंगें।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह जिला अध्यक्ष भाजयुमो संदीप कुमार वर्मा कार्यक्रम संयोजक सन्त मणि तिवारी महामंत्री अक्षय शुक्ला अजीत ओझा जयन्त सिंह यश तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

*कथा सुनकर भाव विभोर हो गए भक्त*

तुलसीपुर। श्रीमद् भागवत कथा में गरीबी से बेहाल सुदामा की पत्नी सुशीला ने सुदामा से कहा कि अपने मित्र कन्हैया के पास जाकर कुछ मदद मांग लो बहुत मिन्नतें करने पर सुदामा ने वहां जाने का निर्णय लिया मथुरा पहुंचने पर जब भगवान श्री कृष्ण को उनके आने की सूचना मिली तो भाव विभोर होकर दौड़ते हुए श्री कृष्ण ने सुदामा को गले लगा लिया और अपने आंसुओं से उनके चरण धुले सुदामा की पोटली में रखे चने दो मुट्ठी खाने पर उनकी पत्नी रुकमणी ने कहा सुदामा को आपने दो लोक तो दे दिया अब रुक जाइए ।

श्रीमद् भागवत कथा व्यास श्री दद्दन महाराज के मुख से सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए कथा के समापन में सुखदेव महाराज द्वारा राजा परीक्षित को मोछ के लिए दिए गए ज्ञान की कथा सुनाई इस अवसर पर आयोजक अनिल कुमार श्रीवास्तव मनोज कुमार श्रीवास्तव संजय कुमार श्रीवास्तव गौरव श्रीवास्तव सौरभ श्रीवास्तव हर्षित श्रीवास्तव विशाल विकास आदि ने भगवान की आरती कर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया ।

*गरीबों का दर्द सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समझा: पल्टूराम*


बलरामपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेवा,सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व राज्यमंत्री,सदर विधायक बलरामपुर पल्टूराम ने एक प्रेस वार्ता में मोदी सरकार के कार्यो व उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज कोई गरीब भूखा नहीं सो रहा है। उन्हें 5 लाख तक की मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, उन्हें घर दिया जा रहा है तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बलरामपुर सदर को 500 करोड़ रुपए से ज्यादा लागत की रिंग रोड की सौगात मिली जिसका निर्माण शीघ्र शुरू होगा और जनपदवासियों को जाम की समस्या से निजात मिलेगा । इसके साथ ही बेल्हा गौरा मार्ग का निर्माण कराया गया,फुलवरिया बाईपास पर आर ओ बी बनकर कर पूरा है । रेलवे लाइन पर पुल का निर्माण होते ही बाईपास शुरू हो जायेगा। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत तमाम सड़कें प्रस्तावित है जिनका निर्माण कार्य बजट मिलते ही शुरू होगा। रीबैम्प तकनीकी के तहत बाढ़ ग्रस्त इलाकों में नमी तकनीकी की सड़क बनाने का ट्रायल चल रहा है जिससे सड़कें बाढ़ आने के बाद क्षतिग्रस्त कम होगी।

मेडिकल कॉलेज का निर्माण 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है जिसे जल्द शुरू किया जायेगा। पालीटेक्निक कालेज घुघुरपुर और आई टी आई कालेज,जिगना,श्रीदत्तगंज में बनकर तैयार है जो बहुत जल्द शुरू होगा,बिजली व्यवस्था में सुधार और लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने हेतु 220 केवीए विद्युत उपकेंद्र घुघुरपुर बन कर तैयार हैं,पूरब टोला,गौरा चौराहा,जिगना विद्युत उपकेंद्र को शुरू किया जा चुका है,जुआथान,कोतवाली देहात,रामईडीह में विद्युत उपकेंद्र प्रस्तावित है। जर्जर व पुराने बिजली के तारों को केबिल से बदला जा रहा है।

पुराने ट्रांसफार्मर की जगह नये क्षमता वाले ट्रांसफार्मर को लगवाया जा रहा है। भाजपा द्वारा आयोजित किये जा रहे टिफिन बैठक पर विपक्ष के सवाल उठाने पर सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि विपक्षी पार्टियों में खलबली है मोदी सरकार के नेतृत्व में 80 करोड़ भारतवासियों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है और उन्हें सीधे सभी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। यही राशन पहले गोदामों से सपा के गुंडे उठा ले जाते थे,गरीबों का राशन सपा के गुंडे डकार जाते थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जितना कार्य किया गया वो अद्भुत और बेमिसाल है। प्रेस वार्ता में जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी,मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैंस,सह मीडिया प्रभारी भाजपा संदीप उपाध्याय व पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।