विपक्षी एका की बैठक में शामिल होने पटना पहुंचे राहुल गांधी, खड्गे और शरद पवार, सीएम नीतीश कुमार ने खुद एयरपोर्ट पर किया रिसीव
डेस्क : केन्द्र की बीजेपी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी-जान से जुटे है। इसके लिए वे पूरे देश के विपक्षी पार्टी को एक करने की मुहिम चला रहे है। इसे लेकर आज 23 जून को राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है।
सालों बाद आज देश की 16 बड़ी पार्टियों के नेता बिहार की राजधानी पटना पहुंचेंगे। जिसमें कुल छह मुख्यमंत्री सहित आधा दर्जन पूर्व मुख्यमंत्री मौजूद होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर हो रही यह बैठक इस मायने में महत्वपूर्ण है कांग्रेस , वामदलों और राष्ट्रवादी कांग्रेस समेत अधिकांश क्षेत्रीय दलों के शीर्ष नेता वैचारिक मतभेद भुलाकर एक बार फिर एक मंच पर जुटेंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित देश के तमाम विपक्षी दल के नेता इस बैठक में मौजूद रहेंगे।
22 जून को चार राज्यों के मुख्यमंत्री पटना पहुंचे थे. आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी भी पटना पहुंचे हैं। इसके अलावे वरिष्ठ नेता व एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार भी पटना पहुंचे हैं। पटना एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह 10 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे। खड़गे और राहुल गांधी विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचे। जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं ने उनका स्वागत किया। पटना एयरपोर्ट से राहुल गांधी सीधे सदाकत आश्रम के लिए निकल गए।
बताते चले कि बीते गुरुवार को ही चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के पटना पहुंच गए थे। सबसे पहले पीडीपी नेता व जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती पटना पहुंची। वहीं उनके बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पटना पहुंची। ममता बनर्जी के पटना पहुंचने पर सीएम नीतीश ने उऩसे मुलाकात की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करने खुद सर्किट हाऊस पहुंच गए। नीतीश कुमार ने ममता बनर्जी से मुलाकात की। दोनों नेताओं में करीब पंद्रह मिनट बातचीत हुई फिर नीतीश कुमार वापस लौट गए।
इसके बाद सीएम नीतीश चाणक्या होटल जाकर केजरीवाल और पंजाब सीएम मान से मुलाकात की। फिर स्टालिन से भी मिले।
Jun 23 2023, 16:04