विपक्ष की कल होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए नेताओं का पटना पहुंचने का सिलसिला जारी, महबूबा के बाद अब ममता बनर्जी पहुंची पटना
डेस्क : केन्द्र की बीजेपी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी-जान से जुटे है। इसके लिए वे पूरे देश के विपक्षी पार्टी को एक करने की मुहिम चला रहे है। इसे लेकर 23 जून को राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में शामिल होने के लिए विपक्ष के नेताओं का राजधानी पटना पहुंचने का सिलसिला शुरु हो चुका है।
कल 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए आज सबसे पहले पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती पटना पहुंची। उनके बाद अब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कोलकाता से पटना पहुंच गई हैं। पटना एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के साथ मंत्री संजय कुमार झा, लेसी सिंह, प्रो चंद्रशेखर प्रसाद पहुंचे। पटना एयरपोर्ट से ममता सीधे तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पांच देशरत्न मार्ग पहुंचेंगी, जहां लालू-राबड़ी और तेजस्वी से उनकी मुलाकात होगी
बता दें इससे पहले जम्मू-कश्मीर की राजनीति में सक्रिय महबूबा इस बैठक में शामिल होने के लिए आज गुरुवार को पटना आने वाली पहली नेता हैं। महबूबा सुबह 10.30 के बाद पटना एयरपोर्ट पहुंची और यहां से कड़ी सुरक्षा में अतिथि गृह के लिए रवाना हो गई।
महबूबा मुफ्ती का जम्मू कश्मीर की राजनीति में अहम योगदान रहा है। वह मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं। अब लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पटना में हो रही बैठक में अहम रणनीति बनाने के लिए महबूबा ने नीतीश कुमार की पहल का समर्थन किया है।
Jun 22 2023, 18:01